NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
भारत
राजनीति
2021-22 में आर्थिक बहाली सुस्त रही, आने वाले केंद्रीय बजट से क्या उम्मीदें रखें?
आइए एक नज़र डालते हैं कि आर्थिक बहाली के उपाय कहां तक सफल हुए हैं? क्या वे अर्थव्यवस्था को उच्च विकास पथ पर या कम से कम कोविड पूर्व स्तरों तक लाने के लिए पर्याप्त रहे?
बी सिवरामन
27 Jan 2022
economy

2020, जो महामारी का वर्ष था, वो काफी असाधारण समय था। इसके तत्काल बाद आने वाला केंद्रीय बजट 2021-22 राहत और रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करते हुए तत्काल संकट प्रबंधन बजट ही हो सकता था। वित्त मंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था की रिकवरी के उद्देश्य से बड़े सुधार उपायों की घोषणा की थी। इनमें शामिल थे– बड़े पैमाने पर कर छूट और एमएसएमईज़ को ऋण विस्तार के अलावा किसानों को आय सहायता और साथ ही समग्र मांग को प्रोत्साहित करने के लिए आत्मनिर्भर भारत के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज योजना। ऐसे रिकवरी के उपाय कहां तक सफल हुए हैं? क्या वे अर्थव्यवस्था को उच्च विकास पथ पर या कम से कम कोविड पूर्व स्तरों तक लाने के लिए पर्याप्त थे?

8% से अधिक के उच्च विकास पथ को तो भूल ही जाइए; पुनरुद्धार अर्थव्यवस्था को विकास के पूर्व-कोविड स्तर पर तक भी वापस नहीं ला पाया। पहली तीन तिमाहियों के जीडीपी आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। बजट से एक दिन पहले पेश किए जाने वाले आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 में चौथी तिमाही समेत पूरे साल के आंकड़े उपलब्ध होंगे। यह सर्वेक्षण इस बात की पुष्टि करने को बाध्य है कि रिकवरी धीमी रही है।

आइए संक्षेप में विवरण देखें:

राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2020-21 में 7.3% घट गया। आईएमएफ ने 2021-22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 9.5% बने रहने का अनुमान लगाया। यदि आप पिछले वर्ष की नकारात्मक वृद्धि को समायोजित करते हैं, तो 2021-22 में वास्तविक वृद्धि केवल 2.3% थी। इसे 'बेसलाइन इफेक्ट' कहा जाता है, यानी पिछले वर्ष में नकारात्मक वृद्धि के कारण 9.5% का उच्च आंकड़ा भ्रामक है। 2019-20 में विकास दर 4% थी। भले ही भारत आईएमएफ प्रोजेक्शन को हासिल कर लेता है, जो कि संदेहास्पद है, भारतीय अर्थव्यवस्था 2019-20 के विकास के स्तर तक नहीं पहुंच पाएगी। दूसरे शब्दों में, महामारी पूर्व स्तर को पार करने के लिए रिकवरी पर्याप्त जीवंत नहीं रही है, 8-9% की वास्तविक उच्च विकास दर तक पहुंचने की बात तो फिर हम छोड़ ही दें।

भारी प्रोत्साहन पैकेजों के बावजूद सुस्त रिकवरी

यह स्थिति मोदी सरकार द्वारा मौजूदा कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट आय के 30% से 22% और नई कंपनियों के लिए 25% से 15% तक भारी कॉर्पोरेट कर कटौती की पेशकश के बावजूद थी। यह उन्होंने ट्रम्प और अमेरिकी निवेशकों को खुश करने के लिए 20 सितंबर 2019 को, मोदी के ‘हाउडी मोदी मैडिसन मोमेंट’ से कुछ दिन पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ किया था। इससे कॉरपोरेट टैक्स चुकाने वाले बड़े कॉरपोरेट्स को 1.45 लाख करोड़ का फायदा हुआ। इतनी ही सरकार को राजस्व हानि थी। 

सितंबर 2019 के इस विशाल बोनान्ज़ा से पहले, मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कॉरपोरेट्स का 4.3 लाख करोड़ का कर माफ कर दिया था। विकास प्रोत्साहन के नाम पर इस कुल 5.75 लाख करोड़ के उपहार के बावजूद, कॉरपोरेट्स निवेश करने को तैयार नहीं थे, क्योंकि विकास में गिरावट आ रही थी और कुल मांग नहीं बढ़ रही थी। स्वाभाविक रूप से, वर्ष 2019 केवल 4% की वृद्धि के साथ समाप्त हुआ, जो 'हिंदू विकास दर' से कुछ ही ऊपर था।

दूसरा, 2021-22 में सुस्त वृद्धि सुश्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2020 में एमएसएमईज़ पर फोकस करने के बावजूद थी तथा बड़े कॉरपोरेट घरानों द्वारा ‘लेट डाउन’ के बाद व मई 2020 में 4.5 लाख करोड़ रुपये की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) की घोषणा के बावजूद थी। इसके तहत सरकार बीमार एमएसएमईज़ को पुनर्जीवित करने के लिए बैंकों को अतिरिक्त ऋण देने की गारंटी प्रदान करती, जो पहले से ही उधार ले चुके थे और बीमार पड़ने के कारण चुकाने में असमर्थ थे। लेकिन इस योजना की शुरुआत के साथ फिर लॉकडाउन हुआ और एमएसएमईज़ को और बीमार कर दिया तो उनके ऋण बैंकों के एनपीए (गैर-निष्पादित संपत्ति) में जुड़ गए। वैसे भी, 20 जनवरी 2022 तक, इस योजना के तहत बीमार एमएसएमईज़ के लिए बैंकों द्वारा 2.9 लाख करोड़ रुपये के नए ऋण स्वीकृत किए गए थे। इस योजना ने 13.5 लाख एमएसएमईज़ और उनमें 1.5 करोड़ नौकरियों को बचाया। लेकिन आधे से ज्यादा एमएसएमईज़ अभी भी बीमार ही हैं।

इसलिए, इससे प्रत्याशित विकास प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि लाभार्थी ज्यादातर मध्यम उद्योग थे न कि सूक्ष्म (micro) उद्योग जो लगभग 95% एमएसएमईज़ का निर्माण करते हैं। कोयंबटूर में कंप्रेसर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एम. रवींद्रन ने न्यूज़क्लिक को बताया, " अन्य मामलों में भी एमएसएमईज़ के खिलाफ लगातार पूर्वाग्रह बना हुआ है। जबकि बड़े कॉरपोरेट्स पर कर को घटाकर 25% कर दिया गया था, MSMEs बिना किसी तरजीही कमी के 25% कर का भुगतान करना जारी रखे हैं, जबकि साझेदारी फर्मों पर 30% कर लगाया जाता है। नई MSME इकाइयों को 17% का भुगतान करना होता है जबकि नए कॉर्पोरेट्स को केवल 15% का भुगतान करना है। एमएसएमई संघ अपने उत्पादों के लिए समान कर कटौती और जीएसटी में कमी की मांग कर रहे हैं। विशेष रूप से यह कि सूक्ष्म इकाइयों द्वारा सभी खरीद/बिक्री पर 5% जीएसटी का एक फ्लैट रेट होना चाहिए। हम सुश्री निर्मला के 2022-23 के केंद्रीय बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।“

निम्न विकास दर बेरोज़गारी के संकट को बढ़ाता है

उच्च वृद्धि केवल प्रभावशाली संख्या की बात नहीं है। बेरोजगारी के विशाल बैकलॉग को साफ करने की तत्काल आवश्यकता है। रोजगार की तलाश में हर साल दस लाख नए युवा श्रम बल में शामिल होते हैं। इस प्रकार विकास और रोजगार का आपस में गहरा संबंध है। इसलिए, बेरोजगारी संकट से निपटना बजट के समक्ष केंद्रीय नीतिगत चुनौती बन गया है।

बेरोजगारी महामारी का मुख्य सामाजिक-राजनीतिक परिणाम है। यह पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में केंद्रीय चुनावी मुद्दे के रूप में भी उभर रहा है, जैसा कि लगभग सभी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों द्वारा पुष्टि की गई है। मोदी के नेतृत्व में (जो जल्द ही मार्च में अपने कार्यकाल के आठ साल पूरे कर लेंगे) बेरोजगारी हमेशा से एक चिरस्थायी मुद्दा रहा है। लेकिन कोविड-पूर्व आर्थिक मंदी और कोविड-19 महामारी दोनों के कारण, वर्तमान समय में इसने  भयावह आकार ग्रहण हासिल कर लिया है। नीचे संक्षेप में दिए गए  आंकड़ों पर विचार करें, जो हैरत में डाल देंगे।

गंभीर बेरोज़गारी के परिदृश्य पर डेटा का सारांश

भारत में रोजगार के आंकड़े मुख्य रूप से 2 स्रोतों से उपलब्ध हैं। एक है रोजगार और बेरोजगारी पर सर्वेक्षण का पंचवर्षीय एनएसएसओ राउन्ड। दूसरा महत्वपूर्ण स्रोत है सेंटर फॉर मॉनिटरिंग द इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा आयोजित बेरोजगारी पर मासिक सर्वेक्षण। हालांकि CMIE एक निजी फर्म है, यह एक विश्वसनीय एजेंसी है और इसके सर्वेक्षण और डेटा अच्छी गुणवत्ता के माने जाते हैं।

आइए देखें कि इन स्रोतों के डेटा कैसे अलार्म की घंटी बजा रहे हैं।

• 18 जनवरी 2022 को जारी सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 तक, भारत में 53 मिलियन लोग बेरोजगार थे। इनमें 17 मिलियन महिलाएं हैं।

• देश में दो संकट वर्षों में कुल नियोजित जनसंख्या 2019–20 में 408.9 मिलियन से घटकर 2021–22 में 406 मिलियन हो गई। यह स्थिति मुद्रा योजना के तहत बैंकों से 15 लाख करोड़ रुपये का ऋण आवंटित कर 28 करोड़ लोगों के लिए स्वरोजगार के सृजन के बावजूद है। और यह 2021-22 में मनरेगा के तहत 11.19 करोड़ व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 52 दिनों का काम पैदा करने के बावजूद बेरोजगारी का स्तर है, जिसमें कुल आवंटन 2019-20 में 7.86 करोड़ कार्य दिवस के लिए 61,084 करोड़ रु के मुकाबले 1,11, 171 करोड़ रु था। 

• महामारी के कारण रोजगार में भारी कमी एक वैश्विक प्रवृत्ति है। 18 जनवरी 2022 को जारी ILO की वर्ल्ड इकोनॉमिक एंड सोशल आउटलुक-ट्रेंड्स 2022 रिपोर्ट के अनुसार, इस साल वैश्विक स्तर पर कार्य किए गए कुल घंटे महामारी पूर्व स्तर से लगभग 2 प्रतिशत नीचे रहेंगे। यह 52 मिलियन पूर्णकालिक नौकरियों के नुकसान के बराबर है। ILO की रिपोर्ट का अनुमान है कि वैश्विक बेरोजगारी 2022 में 207 मिलियन तक पहुंच जाएगी, जबकि महामारी से पहले 2019 में यह 188 मिलियन थी। अगर हम भारत के लिए सीएमआईई डेटा के साथ इस आईएलओ डेटा की तुलना करते हैं, तो इन 207 मिलियन में से 53 मिलियन भारत में होंगे, जब देश 2022 में प्रवेश करेगा, और आईएलओ का अनुमान है कि 2022 में बहुत अधिक रिकवरी नहीं होगी। इसका मतलब है कि लगभग एक-चौथाई वैश्विक बेरोजगार भारत में होंगे। ।

बेरोजगारी पूंजीवाद का एक सतत उपोत्पाद है। कार्ल मार्क्स के विश्लेषण में, बेरोजगारी के माध्यम से पूंजीवाद श्रम बाजार में श्रम की एक आरक्षित सेना बनाए रखता है ताकि सस्ते श्रम की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। लेकिन भारत में इस गंभीर स्थिति में बेरोजगारी कोई आम बात नहीं है। यह कुछ असाधारण है क्योंकि इसमें कुछ चिंताजनक रुझान भी शामिल हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।

वर्किंग इंडिया नॉन वर्किंग इंडिया से छोटा है

महामारी से पहले 2019 में वैश्विक कार्य भागीदारी दर 58% थी। महामारी के आने के बाद, 2020 में यह घटकर 55% रह गया। इसकी तुलना में, 2019 में भारत की कार्यबल भागीदारी दर 43% थी और सीएमआईई ने इसे महामारी वर्ष 2020 के लिए 38% रखा। मार्च 2021 में यह बढ़कर 48.31 फीसदी हो गया, लेकिन नवंबर 2021 में फिर से गिरकर 40.15% हो गया। रोजगार की वैश्विक दर तक पहुंचने के लिए भारत को अपने मौजूदा रोजगार स्तर, 406 मिलियन में 187.5 मिलियन लोगों को जोड़ना होगा। क्या मोदी इस चुनौती को स्वीकार कर पाएंगे?

यूथ जॉबलॉस दिमाग चकरा देने वाला है

जनवरी 2019 और जुलाई 2021 के बीच बेरोजगारी के सीएमआईई के आंकड़ों  को आधार बनाकर सेंटर फॉर इकोनॉमिक डेटा एंड एनालिसिस (CEDA) ने दिखाया कि 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में 15-19 वर्ष के युवाओं को रोजगार 42.4 प्रतिशत कम मिला। इसका मतलब है कि महामारी ने देश के 40% से अधिक युवाओं की नौकरी छीन ली। रिकवरी पूरी नहीं हुई है और कई तो अभी भी बिना नौकरी के हैं।

2019 की एनएसएसओ के रोजगार और बेरोजगारी रिपोर्ट से पता चला कि भारत में बेरोजगारी दर 45 वर्षों में सबसे अधिक थी। यह दर्शाता है कि 20 से 24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं में बेरोजगारी 34% थी और शहरी युवाओं में यह 37.5% (अधिक) थी। मोदी ने चुपके से उस रिपोर्ट के प्रकाशन पर रोक लगा दी, लेकिन सच्चाई छिपाने से नहीं छिपती । सीएमआईई ने जल्द ही इस आंकड़े की पुष्टि करते हुए दिखाया कि भारत में 20-29 वर्ष आयु वर्ग के युवा बेरोजगार 2017 में 17.8 मिलियन की तुलना में अब 30.8 मिलियन थे।

मोदी सरकार उन श्रमिकों के लिए एक विश्वसनीय नौकरी हानि मुआवजा योजना लाने में बुरी तरह विफल रही, जिन्होंने नौकरी खो दी थी और उन बेरोजगार युवाओं के लिए एक सार्थक बेरोजगारी भत्ता भी देने में असक्षम रही, जिनके पास पहले से ही नौकरी नहीं थी। क्या सुश्री निर्मला का नया बजट विशिष्ट लक्षित नीतियों के साथ इस युवा रोजगार संकट को संबोधित करेगा?

संकट रोज़गार (distress employment) के लिए कृषि में शरण 

महामारी के कारण शहरी और ग्रामीण बेरोजगारी परिदृश्यों के बीच एक विचित्र बेमेल था। जबकि मुख्य रूप से शहरी विनिर्माण क्षेत्र (manufacturing sector) ने 2019-20 और दिसंबर 2021 के बीच 9.8 मिलियन नौकरियों को खो दिया, इसके विपरीत, कृषि 'श्रमिकों' (यानी, किसान और दिहाड़ी मजदूर दोनों) की संख्या में 7.4 मिलियन की वृद्धि हुई है। इस विरोधाभास की व्याख्या करना कठिन नहीं है। 2020 में करोड़ों प्रवासी कामगारों ने जीवित रहने के लिए अपने पैतृक गांवों की ओर प्रस्थान किया। ये सभी लॉकडाउन खत्म होने के बाद दिसंबर 2021 तक वापस नहीं आए। कम से कम 75 लाख अपनी आजीविका के लिए कृषि कार्य का सहारा लेकर गांवों में रह गए।

यह पहले से गंभीर कृषि संकट को और बढ़ाएगा। एक ही प्रकार के उपलब्ध कार्य करने वाले अधिक श्रमिकों का अर्थ होगा कम मजदूरी और प्रति व्यक्ति काम के दिनों की कम संख्या यानि कम आय और फिर कृषि कार्य भी एक अच्छी आय का माध्यम नहीं है।

नाबार्ड ने 2016-17 में एक अखिल भारतीय ग्रामीण वित्तीय समावेश सर्वेक्षण (All India Rural Financial Inclusion Survey) किया। एक सरकारी संस्थान द्वारा सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले थे- खेती से एक खेतिहर परिवार की औसत आय केवल 3140 रुपये प्रति माह या 37,680 रुपये प्रति वर्ष थी। खेती से इस अल्प आय के बावजूद, वे केवल इसलिए जीवित रहने में सक्षम थे क्योंकि वे इसके अलावा मजदूरी का भी सहारा लेते रहे थे। औसत खेती करने वाले परिवार की प्रति माह मजदूरी से आय 3025 रुपये या 36,200 रुपये प्रति वर्ष थी। यानी किसानों की लगभग आधी आय मजदूरी से आय है, जिसका अर्थ है कि आधे से अधिक भारतीय किसान गरीब किसान हैं। इससे पहले, ग्रामीण क्षेत्रों से टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु उद्योग (consumer durables industry) के उत्पादों की मांग शहरी क्षेत्रों की मांग से अधिक थी। यदि ग्रामीण आय प्रभावित होती है, तो यह स्वाभाविक रूप से औद्योगिक विकास को भी मंद कर देगा।

महामारी के बाद का भारत मुख्य रूप से एक अनौपचारिक भारत है

नवंबर 2021 में, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रिसर्च विंग की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि गैर-कृषि अर्थव्यवस्था में अनौपचारिक क्षेत्र की हिस्सेदारी 2011 में 54% से घटकर 2019-2020 में 12-15% हो गई। महामारी के बाद की वास्तविकताओं से इसकी पुष्टि नहीं होती है। वेतनभोगी लोगों का प्रतिशत 2019-2020 में 21.2 प्रतिशत से गिरकर 2021 में 19 प्रतिशत हो गया है, जिसका अर्थ है कि 9.5 मिलियन लोग वेतनभोगी स्थिति छोड़ कर बेरोजगार या अनौपचारिक क्षेत्र का हिस्सा बन गए हैं। लेकिन कुल आंकड़ों पर लौटें तो अनौपचारिक क्षेत्र अपने आप में इतना सिकुड़ गया है कि- इसी अवधि में नियोजित आबादी 408.9 मिलियन लोगों से घटकर 406 मिलियन हो गई है, जबकि एक समय में लगभग 10 मिलियन युवा भारतीय हर साल रोज़गार बाजार में नए-नए प्रवेश कर रहे थे। 

अधिक अनौपचारिक नौकरियों का मतलब है, नौकरियों की गुणवत्ता, यानी उत्पादकता और आय भी दांव पर लगते हैं। श्रम ब्यूरो के अनुसार भारत में औपचारिक क्षेत्र के एक कर्मचारी का औसत वेतन 367 रुपये प्रति माह था। पर अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों का औसत वेतन 300 रुपये से बहुत कम है, जैसा कि श्रम मंत्रालय के ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत 8 करोड़ अनौपचारिक श्रमिकों में से 92% के उल्लिखित आय स्तरों से देखा जा सकता है। न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने में मोदी सरकार की नीतिगत निष्क्रियता के कारण महामारी के बाद का भारत एक गरीब भारत है।

नरेंद्र मोदी की अब तक की सबसे बड़ी विफलता अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर रही है। उनकी सरकार अब तक 2020 और 2021 की महामारी और लॉकडाउन के नाम पर कम विकास और उच्च बेरोजगारी को उचित ठहरा सकती थी, लेकिन 2022 में वही पुराना बहाना नहीं दोहरा सकती। सुश्री निर्मला को रोजगार बढ़ाने के लिए विशिष्ट नीतिगत उपायों की बात करनी चाहिए। इनमें सम्मिलित हैं:

1) मनरेगा का शहरी क्षेत्रों में भी विस्तार;

2) अधिक कर्मचारियों को काम पर रखने के लिए कॉरपोरेट्स को कर रियायत की पेशकश;

3) वस्त्र जैसे रोजगार प्रधान उद्योगों को प्रोत्साहन;

4) नए एमएसएमई उधारकर्ताओं के साथ-साथ 2 और वर्षों के लिए इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) जारी रखने के साथ-साथ सभी ऋण आवेदनों को मंजूरी देने के लिए बैंकों को एक निर्देश सहित ऋण का व्यापक विस्तार।

5) महिलाओं के लिए मुद्रा योजना का दूसरा संस्करण और शिक्षित लड़कियों को काम पर जाने या सुरक्षित रूप से पढ़ाई के लिए मुफ्त स्कूटी।

भारत में मेहनतकश लोगों को निर्मला सीतारमन के तीसरे बजट से इन सभी उपायों का बेसब्री से इंतजार है। देखना होगा कि क्या विपक्ष इन मांगों को पूरा करवाए बिना सरकार को बजट पास करने देगा।

indian economy
union budget
GDP
unemployment

Related Stories

क्या भारत महामारी के बाद के रोज़गार संकट का सामना कर रहा है?

कोरोना के बाद से पर्यटन क्षेत्र में 2.15 करोड़ लोगों को रोज़गार का नुकसान हुआ : सरकार

कोविड, एमएसएमई क्षेत्र और केंद्रीय बजट 2022-23

महामारी से नहीं ली सीख, दावों के विपरीत स्वास्थ्य बजट में कटौती नज़र आ रही है

महामारी से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच 2022-23 का बजट फीका और दिशाहीन

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण तनाव और कोविड संकट में सरकार से छूटा मौका, कमज़ोर रही मनरेगा की प्रतिक्रिया

रोजगार, स्वास्थ्य, जीवन स्तर, राष्ट्रीय आय और आर्थिक विकास का सह-संबंध

मोदी जी, शहरों में नौकरियों का क्या?

मध्य प्रदेश: महामारी से श्रमिक नौकरी और मज़दूरी के नुकसान से गंभीर संकट में

शिवदासपुर का दर्दः कोरोना में कौन सुनेगा सेक्स वर्कर्स की कहानी, कौन पूछेगा क्या तुम्हे भी भूख लगती है!


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License