न्यूज़क्लिक के प्रमुख संपादक प्रबीर पुरकायस्थ बता रहे हैं कि कैसे प्रधानमंत्री द्वारा 5 अप्रैल को 9 बजे घरों की बत्तियाँ बंद करने के आह्वान के दौरान पॉवर इंजिनियरों की व्यापक तैयारियों ने यह पक्का किया कि ग्रिड बर्बाद न होI प्रबीर ने यह सवाल भी उठाया कि इस मुश्किल वक़्त में उन पर यह अतिरिक्त भार डालने की क्या ज़रूरत थीI वे इस वायरस के देश में बढ़ते केसों की भी चर्चा कर रहे हैंI