'धरती तुम्हारी, धरती हमारी' अमेरिकी गायक वुडी गुथरी (1912-67) द्वारा 1940 में लिखे गए 'दिस लैंड ईज योर लैंड' से प्रेरित हिंदी गीत है। फादर स्टैन स्वामी, छायकार दानिश सिद्दीकी, इतिहासकार हरी वासुदेवन और उन हज़ारों आम भारतीयों की याद में जिनकी मौत कोविड की वजह से हुई लेकिन भारत के शासक टस से मस नहीं हुए, इसके अलावा विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता ज़ाहिर करने वाले इस गीत को गाया है दीपक कैस्टेलिनो ने। इसके निर्माता परंजॉय गुहा ठाकुरता हैं। हम जिस दौर में जी रहे हैं, उसे इस म्यूजिक वीडियो के जरिए बयां किया गया है।