NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
मज़दूर-किसान
महिलाएं
भारत
ग्राउंड रिपोर्ट: जल के अभाव में खुद प्यासे दिखे- ‘आदर्श तालाब’
मनरेगा में बनाये गए तलाबों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जब हम लखनऊ से सटे कुछ गाँवों में पहुँचे तो ‘आदर्श’ के नाम पर तालाबों की स्थिति कुछ और ही बयाँ कर रही थी।
सरोजिनी बिष्ट
27 Apr 2022
Mgnrega
पानी के अभाव में दम तोड़ता एक ‘आदर्श तालाब’

जल संचयन के उद्देश्य से आदर्श जलाशय योजना के तहत मनरेगा में बनाये गए तलाबों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जब यह रिपोर्टर लखनऊ से सटे कुछ गाँवों में पहुंची तो ‘आदर्श’ के नाम पर तालाबों की स्थिति कुछ और ही बयाँ कर रही थी। इस प्रचंड गर्मी में कहीं जलाशय खुद प्यासे दिखे तो कहीं काई और गंदगी का अंबार नजर आया, जिसका पानी इंसान तो क्या पशुओं के भी  इस्तेमाल के लायक नहीं बचा था। ज़ाहिर सी बात है बारिश के अलावा तालाब खुद से तो भरेंगे नहीं, उन्हें भरवाना पड़ेगा लेकिन इस ओर अभी तक कोई कारगर प्रयास होता नहीं दिख रहा। अगर इन तालाबों में पानी रहे तो ये तालाब न केवल ग्रामीणों बल्कि पशु, पक्षियों के लिए भी बेहद उपयोगी होंगे और इस भीषण गर्मी में आवारा जानवरों की भी प्यास बुझा सकेंगे।

घटते भूजल स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू जल संरक्षित करने और लोगों तक गुणवत्तापरक पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करीब चार साल पहले प्रदेश में आदर्श तालाब योजना की शुरुआत की थी और अधिकारियों को इस योजना के तहत मनरेगा के अन्तर्गत हर गाँव में नये तालाब खुदवाने और पुराने तालाबों का जीर्णोद्दार करने का आदेश दिया था। इन तालाबों का एक मकसद वर्षा जल संचयन भी था। इस योजना के अन्तर्गत आदर्श तालाब के इर्द गिर्द पेड़ लगाना, आस पास के क्षेत्र का सौंदर्यकरण करना, बैंच लगाना आदि शामिल है, लेकिन विभिन्न गाँव जाकर जितने भी तालाब हमने देखे वहाँ ऐसा कुछ नजर नहीं आया और जहाँ नजर आया वहाँ के हालात रख रखाव के अभाव में दयनीय नजर आये। कहीं तालाबों में पानी ही नहीं था तो कोई तालाब काई से पटा पड़ा था तो कहीं जल कुंभी उग आई थीं। 

तो आदर्श तालाबों की स्थिति का हाल जानने के लिए सबसे पहले हम पहुँचे लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र, बक्शी का तालाब (बीकेटी) स्थित इन्दौराबाग तहसील के अन्तर्गत आने वाले सोनवा गाँव। इस गाँव में जाने का एक खास मकसद यह भी था कि आदर्श तालाब का निरीक्षण करने पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय से उच्च अधिकारियों का एक दल सोनवा पहुँचा था। आदर्श तालाबों की तारीफ करते हुए अधिकारियों ने मनरेगा के तहत और तालाब खुदवाने की बात कही। 

सोनवा जाने के क्रम में गाँव के बाहर हमें डेहुवा और इमलिहा तालाब दिखे जो आदर्श तालाब योजना के खुदवाये गए थे। शीलापटों पर मोटे मोटे अक्षरों से तालाब के विषय में लिखी गई बाते तो अभी भी अपनी चमक लिए हुई है लेकिन आदर्श तालाबों की रौनक बेदम हो चली है। तालाब जलविहीन हैं तो, तालाबों के अगल बगल की जगहों पर गंदगी साँस ले रही थी, झाड़ियाँ उग आई हैं, तालाब तक जाने वाली सीढ़ियाँ भी दम तोड़ने लगी हैं उनमें घास उग आई है। इमलिहा तालाब तो खर पतवार (जल कुंभी) से पटा पड़ा था। गाँव के भीतर जाने पर हमारी मुलाक़ात मनरेगा मजदूर सुनीता देवी से हुई। आदर्श तालाब योजना के तहत उन्होंने भी काम किया था।

Mgnrega
तालाब की खुदाई करने वाली मनरेगा मजदूर सोनवा गाँव की सुनीता देवी

वह कहती हैं- अगर तालाबों में पानी देखना हो तो बरसात के समय आइए बाकी समय आपको इन तालाबों में एक बूंद पानी नहीं मिलेगा। 

"लेकिन इस प्रचंड गर्मी में जब मनुष्य से लेकर मवेशियों को प्रचुर मात्रा में पानी की जरूरत है और तब ही जल के ये स्रोत खाली हैं तो ऐसे में इन तालाबों के क्या मायने" इस पर सुनीता कहती हैं- वही तो प्रशासन से हमारा भी सवाल है, इस गर्मी में सब बेहाल हैं, इंसान, पशु, पक्षी, सब को प्रचुर मात्रा में पानी चाहिए लेकिन यहाँ तो तालाब सूखे पड़े हैं जबकि उन्हें भरवा देना चाहिए।

उन्होंने आगे बताया कि जब भी गाँव में मनरेगा योजना आती है वह उसमें ज़रुर काम करती हैं हालांकि पैसा कभी समय से नहीं मिलता,  जब उनके गाँव में उच्च अधिकारियों की टीम आई तो उन्होंने ग्रामीणों के पक्ष में बहुत सी बाते कहीं जिसमें मनरेगा मजदूरों को समय से उचित भुगतान करने की भी बात कही गई।

सुनीता कहती हैं- यह बात तो हर अधिकारी कहता है लेकिन अमल कभी नहीं होता। सोनवा गाँव के बाद हम मिश्रीपुर गाँव पहुँचे। वहाँ भी आदर्श तालाब का हाल बेहाल था। तालाब में नाममात्र का पानी था, जो काई और गंदगी के कारण बेहद गंदा हो चला था। वह पानी किसी भी लिहाज से मवेशियों तक के पीने के लायक नहीं बचा था। तालाब के इर्द गिर्द कूड़े का अंबार था। तभी हमारी नजर उन दो बच्चों पर पड़ी जो तालाब किनारे मिट्टी की खुदाई कर तसले में भरकर ले जा रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि इस मिट्टी का इस्तेमाल वह घरेलू काम के लिए करेंगे। मिश्रीपुर के बाद बारी थी अस्ती गाँव की ओर जाने की, तो हम निकल पड़े अस्ती जाने के लिए। 

Pond

अस्ती गाँव की सावित्री अपने घर के एक कमरे में बैठी पुआल की छटाई बिनाई के काम में व्यस्त थीं। अत्यंत गरीब परिवार की सावित्री का नौ लोगों का परिवार है जिसमें चार बेटे, दो बेटियाँ, एक बहू, सावित्री और उनके पति शामिल हैं। वह कहती हैं गरीबी के कारण बच्चों को ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं पाये अभी सब बेटे जीवन यापन के लिए मजदूरी करते हैं। सावित्री के पति भी श्रमिक हैं और स्वयं सावित्री भी मनरेगा और खेत मजदूर हैं। वह कहती हैं- खुद की खेती न होने के चलते वह दूसरों के खेतों में मजदूरी का काम करती हैं और जब कभी गाँव में मनरेगा योजना आती है तो उसमें भी काम कर लेती हैं। उदास स्वर में वह कहती हैं मनरेगा योजनाओं में भी तो अब ज्यादा काम काज बचा नहीं तो रोजगार कहाँ से मिले।

Savitri
अस्ती गाँव की मनरेगा मजदूर सावित्री देवी सूखे पड़े तालाब को दिखाती हुईं

सावित्री बताती हैं- करीब दो साल पहले जब उनके गाँव के बाहर आदर्श तालाब योजना के तहत मनरेगा में तालाब बनाने का काम शुरु हुआ था तो उसमें उसने भी काम किया था। अब उस तालाब की स्थिति क्या है, पानी उसमें कब कब रहता है, गाँव वालों के लिए वह तालाब कितना फायदेमंद रहा, इन तमाम सवालों के जवाब में वह कहती हैं- चलिए आपको वह तालाब दिखा देती हूँ आप खुद उसकी स्थिति देखकर समझ जाएंगी। हालांकि सावित्री के जवाब ने हमें तालाब की वास्तविक हालात बता दी थी फिर भी हम जिस काम के लिए आये थे वो तो करना ही था यानी "आदर्श तालाब" को देखना। तो हम निकल पड़े सावित्री के साथ तालाब का जायजा लेने।

‌तालाब में रत्तीभर पानी नहीं था। सावित्री कहती हैं मशीन और मनरेगा मजदूरों की मेहनत से जलाशय तो बन गया लेकिन सिर्फ नामभर का। वह बताती हैं- जब से यह जलाशय बना है तब से केवल मिट्टी का एक बड़ा सा गड्डा ही बनकर रह गया इसको कभी तालाब की शक्ल दी ही नहीं गई। सावित्री के मताबिक बरसात के समय थोड़ा बहुत पानी तो भरता है लेकिन मिट्टी भर जाने के कारण पानी जानवरों तक के पीने लायक नहीं रहता।

अभी सावित्री से हमारी बातचीत चल ही रही थी कि गाँव की एक महिला खोदे गए तालाब से टोकरी भर मिट्टी ले जाती नजर आईं, पूछने पर उस महिला ने बताया कि यहाँ से मिट्टी वह घर और चूल्हा लीपने के लिए ले जा रही हैं। सावित्री कहती हैं, सच कहें तो इस तालाब का यही इस्तेमाल भर रह गया है बस। वह हमें एक अन्य तालाब दिखाने की भी बात कहती हैं। सावित्री बताती हैं उसके गाँव में एक तालाब और है जो पानी से तो लाबालब भरा है लेकिन फिर भी न ग्रामीणों के लिए और न उनके पशुओं या आवारा जानवरों के लिए उसका कोई उपयोग है, क्योंकि उस तालाब को मछली पालन के लिए ठेके पर दे दिया गया, जबकि तालाब का निर्माण पहले ग्रामीणों और पशुओं के उपयोग के उद्देश्य से हुआ था।

अब अस्ति गाँव से निकल कर अब हम पहुँचे बराखेमपुर गाँव। इस गाँव के रहने वाले मनरेगा मजदूर जुगराज बताते हैं कि सालों पहले जो तालाब खोदे गए थे उन्हीं को दोबारा मनरेगा के तहत खोदे गए हैं। वे कहते हैं कुछ में पानी रहता है कुछ सूखे ही रहते हैं। जुगराज कहते हैं- आदर्श तालाब योजना एक अच्छी योजना तो है लेकिन जब तालाबों में पानी ही नहीं रहेगा तो तालाब होने का क्या लाभ। बराखेमपुर के बाद हम बगल के गाँव शिवपुरी की ओर रवाना हो गए। बराखेमपुर से निकल कर कुछ ही दूरी जाने पर हमको एक तालाब नजर आया जो काफी बड़ा था और पानी से लबालब था लेकिन यहाँ भी तालाब का वही हाल था, पानी तो था लेकिन एक दम हरा क्योंकि पानी पर पूरी काई जमी हुई थी जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि लंबे समय से तालाब को साफ नहीं किया गया है।

वहाँ से गुजर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यह तालाब इसी तरह काई से भरा रहता है जिस कारण इसके पानी का कोई उपयोग नहीं होता अलबत्ता गंदे पानी के कीड़े, मच्छर ज़रुर पनप रहे हैं जो बिमारी का कारण बन रहे हैं। जब हम अंतिम गाँव शिवपुरी पहुँचे तो वहाँ ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव तक तो आदर्श तालाब योजना पहुंची ही नहीं है जिनका उन्हें भी इंतज़ार है और इंतज़ार का एक खास कारण यह था कि तालाब योजना आने पर काम से कम मनरेगा में उन्हें काम तो मिल जायेगा। 

इस गाँव के रहने वाले इन्दर कहते हैं- आदर्श तालाबों की हालत किसी भी लिहाज से कहीं आदर्श नजर नहीं आ रहीl तालाब सूखे पड़े हैं उनमें पानी नहीं भरा जा रहा इस गर्मी में खासकर आवारा मवेशी पानी की किल्लत के मारे परेशान हैं बावजूद इसके, उनके गाँव को योजना का इंतज़ार है क्योंकि योजना आने से उन्हें रोजगार तो मिलेगा।

बहरहाल जो आदर्श तालाबों की पूरी सच्चाई निकल कर सामने आई वह यही थी कि तालाब खुदवा तो दिये गए, कहीं कहीं तालाबों के इर्द गिर्द पेड़ लगाने से लेकर बैंच बैठाने और तालाब परिसर तक जाने के लिए मुख्य गेट लगाने और सीढ़ियाँ बनाने तक का काम हुआ है लेकिन रख रखाव के अभाव में सब नष्ट हो रहा है। इस भीषण गर्मी में भी तालाब सूखे हैं उनमें पानी नहीं भरा जा रहा।

मवेशी तालाब तक जाते हैं लेकिन उन्हें प्यासा ही लौटना पड़ जाता है। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जल के अभाव में जलाशय खुद प्यासे ही रह जा रहे हैं।

(लेखिका स्वतन्त्र पत्रकार हैं)

ये भी पढ़ें: बनारस में गंगा के बीचो-बीच अप्रैल में ही दिखने लगा रेत का टीला, सरकार बेख़बर

MGNREGA
UP MGNREGA
Aadarsh Talab
water crises
Water problem

Related Stories

प्रदूषित नदियां: 'प्रदूषण मुक्त जल मौलिक अधिकार, राज्य इसे सुनिश्चित करने के लिये बाध्य हैं'


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License