NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
आख़िर क्यों विरोध हो रहा है सेरोगेसी बिल का?
इस कानून के तहत विवाहित भारतीय जोड़ों के लिए सिर्फ 'नैतिक परोपकारी सेरोगेसी' की अनुमति होगी। इसका मतलब यह कि सेरोगेट मदर के मेडिकल खर्च और इंश्योरेंस कवर के अलावा यह बिना किसी खर्च के, बिना पैसे या फीस के होना चाहिए।
सोनिया यादव
23 Nov 2019
surrogacy bill
Image courtesy:The Print

संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में 19 नवंबर को राज्यसभा के पटल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सेरोगेसी (रेगुलेशन) बिल 2019 पेश किया। यह बिल लोकसभा से पहले ही मानसून सत्र में पास हो चुका है। लेकिन राज्यसभा में बिल पेश होते ही इसका विरोध शुरू हो गया। खुद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के सांसद सुरेश प्रभू इसकी मुख़ालफ़त में खड़े हो गए। हालांकि हंगामे के बाद बिल को 23 सदस्यों की सेलेक्ट कमिटी को भेज दिया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बिल में ऐसा क्या है जिसका विरोध हो रहा है।

क्या है सेरोगेसी रेगुलेशन बिल-2019?

इस बिल को समझने से पहले सेरोगेसी को समझना जरूरी है। सेरोगेसी को किराये की कोख भी कहा जाता है। इसका सीधा मतलब है कि कोई भी दंपति जो किन्हीं वजहों से बच्चा पैदा करने में असमर्थ है तो वह किसी और की कोख को किराये पर लेकर संतान का सुख पा सकता है। ऐसे में जो औरत अपनी कोख में दूसरों का बच्चा पालती, वो सेरोगेट मदर कहलाती है और वही इस बच्चे को जनती है।

सेरोगेसी की कहानी बहुत पहले से चली आ रही है। लेकिन इस पर पहली बार विवाद तब हुआ जब साल 2008 में सुप्रीम कोर्ट के पास बेबी मांजी यामादा वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया का केस सामने आया। इस केस ने पूरे देश में सेरोगेसी पर एक नई बहस छेड़ दी। जिसके बाद 2009 में लॉ कमीशन ऑफ इंडिया सामने आया और कमर्शियल सेरोगेसी को बंद करने की सलाह दी।

बेबी मांजी यामादा वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया का केस के बारे में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में वकील चरनजीत कौर ने न्यूज़क्लिक को बताया, 'इस केस में जापान से आए एक दंपति ने भारत में सेरोगेसी के तहत बच्चा पैदा करने के लिए एक भारतीय महिला की कोख किराये पर ली। लेकिन बच्चे के जन्म लेने से पहले ही दोनों जापानी दंपति में मतभेद हो गया। जिसके बाद बच्चे का पिता इकुफुमी यामादा बच्चे को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन उस समय कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। जापान के कानून में भी इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं था। इस तरह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला गया और आखिर में कोर्ट ने बच्चे को दादी के साथ जापान जाने की मंजूरी दे दी।

lok-sabha-passes-surrogacy-bill.jpg

चरनजीत कौर आगे कहती हैं कि इस पूरे मामले ने लॉ कमीशन ऑफ इंडिया का ध्यान सेरोगेसी की ओर खींचा। कई रिपोर्ट्स आईं और कई बदलाव भी हुए सरोगेसी से जुड़े कानून में। फिर ये बात सामने आई कि भारत में कॉमर्शियल सेरोगेसीे का बाज़ार धड़ल्ले से चल रहा है। भारत में सस्ती कोख मिलने के कारण विदेशी लोगों की यह पहली पसंद बन गया है और गरीब औरतें को इसके जरिये पैसे मिलने लगे हैं। हालांकि इसका सेरोगेट मदर के स्वास्थ्य पर भी नाकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। जिसके बाद 2015 में सरकार ने विदेशियों की सेरोगेसी पर रोक लगा दी और 2016 में सेरोगेसी बिल लाया गया। लेकिन कई खामियों के चलते ये सफल नहीं हुआ। अब इसमें कुछ संशोधनों के बाद सरकार इसे फिर लेकर आई है।

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से ऐसे आरोप सामने आ रहे थे कि लोग पैसे के दम पर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की कोख का दुरुपयोग कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर ये पैसा कमाने का जरिया बन गया है। राज्यसभा में बिल पेश करते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हाल के अध्ययन में यह बात सामने आई है कि देशभर में 3000 अवैध क्लीनिक हैं और हर साल 2000 से ज्यादा विदेशी बच्चे पैदा हो रहे हैं। कॉमर्शियल सेरोगेसी पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से इस बिल में सेरोगेसी को लेकर नए नियम-कानून बनाए गए हैं। इन नियमों को लेकर ही विवाद पैदा हो गया है। हालांकि विरोध करने वालों का कहना है कि कॉमर्शियल सेरोगेसी रोकना अलग बात है लेकिन उसके चक्कर में कई ऐसी परेशानियां खड़ी हो रही हैं जिनकी वजह से आम दंपतियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बिल के नियम और विरोध

इस बिल के मुताबिक अब सिर्फ मदद करने के लिए ही सेरोगेसी का तरीका अपनाया जा सकता है। यानी अब केवल वही दंपति सेरोगेट मदर की सहायता ले सकते हैं जिनको शादी के बंधन में बंधे कम से कम पांच साल हो चुके हों और उनके पास इस बात का सुबूत हो कि वो मेडिकली बच्चा पैदा करने यानी बच्चा कंसीव करने में अक्षम हैं। इसका विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि उन जोड़ों का क्या होगा जो बच्चा कंसीव कर तो सकते हैं लेकिन बच्चे को कोख में पाल नहीं सकते। अगर किसी औरत का किसी मेडिकल कंडीशन के कारण बार-बार मिसकैरेज हो जाता है या मेडिकली उसका शरीर कमजोर है तो वह इस नए कानून के बाद सेरोगेसी का सहारा नहीं ले सकती। शादीशुदा होने की शर्त को लेकर इसे संस्कारी बिल भी कहा जा रहा है।

इस बिल में सेरोगेसी की सहायता लेने वाले दंपति की उम्र भी निर्धारित की गई है। इसके मुताबिक बच्चा पैदा करने की कोशिश कर रहे जोड़े की उम्र 23 से 50 साल (स्त्री) और 26 से 55 साल (पुरुष) होनी चाहिए। साथ ही जोड़े का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। इसका विरोध करते हुए राज्यसभा में सांसद सुरेश प्रभु ने कहा कि भारतीय नागरिकता न होने के कारण लोगों को सेरोगेसी का फायदा उठाने से रोकना सही नहीं है क्योंकि ऐसे मामले भी हो सकते हैं जिनमें एक भारतीय महिला या पुरुष किसी विदेशी व्यक्ति से शादी कर विदेश में रह रहे हों। ऐसे में उनके साथ अन्याय होगा।

बिल के मुताबिक सेरोगेट मां, बच्चा चाहने वाले दंपति की नजदीकी रिश्तेदार ही होनी चाहिए। साथ ही उसकी उम्र 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए और उसका पहले से कम से कम अपना एक बच्चा हो। हालांकि कानून में इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है कि नजदीकी रिश्तेदारों में कौन-कौन शामिल होंगे। ऐसे में इस बिल के विपक्ष में बोलने वालों का कहना है कि अगर डोनर का पति से खून का रिश्ता है तो उसके एग का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं होगा। ऐसे में बच्चे के जेनेटिक डिफेक्ट के साथ पैदा होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे हालात में अगर पत्नी की कोई नजदीकी रिश्तेदार एग डोनेट करने के काबिल नहीं हुई तो दंपति बच्चे पैदा नहीं कर पाएगा।

ls-passes-surrogacy-bill-2019-08-05.jpg

इस कानून के तहत विवाहित भारतीय जोड़ों के लिए सिर्फ 'नैतिक परोपकारी सेरोगेसी' की अनुमति होगी। इसका मतलब यह कि सेरोगेट मदर के मेडिकल खर्च और इंश्योरेंस कवर के अलावा यह बिना किसी खर्च के, बिना पैसे या फीस के होना चाहिए।

इस प्रेग्नेंसी से जो बच्चा होगा, कानूनन उसके माता-पिता वो दंपति होंगे जिन्होंने सेरोगेसी कराई है। लेकिन अगर एबॉर्शन कराना हो, तो उसके लिए सिर्फ सेरोगेट मां की रजामंदी काफी है। ये बात ध्यान में रखने लायक है कि एबॉर्शन कानून के हिसाब से तय समय सीमा में (प्रेग्नेंसी के 20वें हफ्ते तक) सुरक्षित रूप से ही करवाया जाना चाहिए। सेरोगेट बनने के लिए सेरोगेट मां के पार्टनर की सहमति ज़रूरी नहीं है। जबकि ग्रीस, रशिया और साउथ अफ्रीका में ये ज़रूरी है।

इस मामले में गाइनेकोलॉजिस्ट प्रीति कुकरेती ने न्यूज़क्लिक से कहा, 'कई बार शादी के तुरंत बाद ही दंपति को पता लग जाता है कि वो कंसीव नहीं कर सकते। ऐसे में अब जोड़े को पांच साल का इंतजार करना पड़ेगा। इस बिल में एक समस्या ये भी है कि ये अंडाणु और स्पर्म को स्टोर करने पर भी रोक लगा रहा है। जबकि इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के निर्देशानुसार अभी तक पांच साल तक एग्स और स्पर्म्स को स्टोर करने की इजाज़त थी। इस प्रोसेस में सेरोगेट मां के यूट्रस में मां बनने की कोशिश कर रही महिला के अंडाणु डाले जाते हैं। कई बार इसमें एक बार में ही सफलता नहीं मिलती इसलिए कुछ और कोशिशें भी की जाती है। अब अगर एग्स और स्पर्म स्टोर करने की इजाज़त हटा ली जाती है, तो एग्स देने वाली महिला के लिए बहुत मुश्किल होगा बार-बार अपने एग्स देना। साथ ही इसमें उसकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है।'

इस कानून के मुताबिक लिव इन में रहने वाले जोड़े, सिंगल लोग या समलैंगिक रिश्ते में रह रहे लोग सेरोगेसी का सहारा नहीं ले सकते। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता गीता आजाद कहती हैं कि लोकसभा में ये बिल काफी हड़बड़ी में पास हुआ है। इसकी कमियां काफी परेशान करने वाली हैं, जैसे ये उन लोगों के साथ गलत होगा जो अकेले हैं, होमोसेक्सुअल पुरुष हैं, लिव-इन में रह रहे हैं, किन्हीं वजहों से शादी नहीं कर सकते या अगर उनका तलाक हो जाता है। विधवा है या फिर वो समलैंगिक हैं और शादी के मानकों को पूरा नहीं करते।

गौरतलब है कि नए नियम का उल्लंघन करने पर कम से कम 10 साल जेल की सजा और 10 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। अगर कोई कॉमर्शियल सेरोगेसी में लिप्त पाया जाता है तो सजा उस जोड़े को होगी जो सेरोगेट को पैसे देगा। इस बिल में केन्द्रीय स्तर पर नेशनल सेरोगेसी बोर्ड बनाया जाएगा। केंद्र सरकार नोटिफिकेशन भेजेगी, और उसके तीन महीने के भीतर सभी राज्यों में भी सेरोगेसी बोर्ड बनाए जाएंगे। जो सेरोगेसी के लिए अस्पतालों के पंजीकरण और दंपति की योग्यता पर मोहर लागाएंगे।

Surrogacy Bill 2019
Rajya Sabha
Dr. Harshvardhan
suresh prabhu
BJP
Commercial Surrogacy
health sector in India
Central Government
lok sabha
Parliament
winter season

Related Stories

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

कोरोना महामारी अनुभव: प्राइवेट अस्पताल की मुनाफ़ाखोरी पर अंकुश कब?

यूपी: बीएचयू अस्पताल में फिर महंगा हुआ इलाज, स्वास्थ्य सुविधाओं से और दूर हुए ग्रामीण मरीज़

उत्तराखंड चुनाव 2022 : बदहाल अस्पताल, इलाज के लिए भटकते मरीज़!

यूपीः एनिमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, बाल मृत्यु दर चिंताजनक

EXCLUSIVE: सोनभद्र के सिंदूर मकरा में क़हर ढा रहा बुखार, मलेरिया से अब तक 40 आदिवासियों की मौत

डेंगू, बारिश से हुई मौतों से बेहाल यूपी, सरकार पर तंज कसने तक सीमित विपक्ष?

EXCLUSIVE :  यूपी में जानलेवा बुखार का वैरिएंट ही नहीं समझ पा रहे डॉक्टर, तीन दिन में हो रहे मल्टी आर्गन फेल्योर!

ग्राउंड रिपोर्टः  यूपी में सवा सौ से ज्यादा बच्चों की मौत, अभी और कितनी जान लेगा 'मिस्ट्री फीवर'!

पहाड़ों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी, कैसे तीसरी लहर का मुकाबला करेगा उत्तराखंड?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License