आएगा तो मोदी का लाउड्स्पीकर पर गान करने वाले अनुपम खेर अब कह रहे हैं कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान जो भी दुर्गति हुई उसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना ज़रूरी है।
दर-दर भटकते मरीज़ों, ऑक्सीजेन की कमी से तड़प-तड़प कर मरते लोग, उनके परिजन की चीख-पुकार और व्यथा पर कुछ दिन पहले अभिनेता अनुपम खेर ने चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा था, "आएगा तो मोदी ही"। वही अनुपम खेर अब भक्तमंडली छोड़ कर 'देशद्रोहियों' के खेमे में आ खड़े हैं। बुधवार को उन्होनें एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान जो भी दुर्गति हुई उसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना जरूरी है और कहा कि उसकी सार्वजनिक आलोचना कई मामलों में जायज है।
उन्होंने आगे कहा, "सरकार के लिए यह समझना जरूरी है कि फिलहाल छवि बनाने से ज्यादा जरूरी जीवन बचाना है।"