यूपी में कल रविवार को तीसरे चरण का मतदान है. वहां भाजपा ने अचानक 'आतंकवाद' का शिगूफा छोड़ा है. जनता के सारे मुद्दों को 'आतंक' से दबाने की जोरदार कोशिश हो रही है. इसी तरह पंजाब में कल राज्य की सभी 117 सीटों के लिए मतदान है. वहां भी दो दिनों से 'आतंक' पर सियासी खेल हो रहा है. अचानक दोनों राज्यों में कहां से और क्यों टपका है 'आतंक' का मुद्दा? #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विचारोत्तेजक विश्लेषण: