बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है… न्यूज़क्लिक के इस ख़ास कार्यक्रम 'सारे सुख़न हमारे' में इस बार हम कविताओं के ज़रिये बुलडोज़र की राजनीति, उसके मंसूबे को ही उजागर कर रहे हैं।