NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
उत्पीड़न
भारत
राजनीति
बदायूं मामला: "हाथरस मॉडल" का योगी सरकार ने किया दुहराव, दुष्कर्म को हादसा बताने की कोशिश!
परिजनों के मुताबिक महिला की लाश करीब 18 घंटे घर में पड़ी रही और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि आरोपियों के ही सुर में सुर मिलाती रही और घटना को हादसा बताते हुए पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश में जुटी रही।
सोनिया यादव
07 Jan 2021
बदायूं मामला
Image courtesy: Twitter

बीते साल उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले ने लोगों को अंदर तक झकझोंर दिया था। अब महज़ कुछ महीने बाद ही बदायूं से दरिंदगी की हदें पार करने वाली खबर सामने आई है। यहां भी पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है, सामूहिक दुष्कर्म को हादसा बताने की कोशिशें की जा रही है, पीड़ित को प्रताड़ित करने जैसी बातें सामने आ रही हैं।

गुरुवार, 7 जनवरी को राष्‍ट्रीय महिला आयोग की सदस्‍य चंद्रमुखी देवी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। साथ ही एसएसपी के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शे न जाने की बात कही।

विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार

इस बर्बर वारदात को लेकर विपक्षी दलों ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर खस्ता कानून व्यवस्था को लेकर घेरने की कोशिश है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की नीयत में खोट बता दिया। तो वहीं बसपा ने गैंगरेप के दोषियों को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, “हाथरस में सरकारी अमले ने शुरुआत में फरियादी की नहीं सुनी थी, सरकार ने अफसरों को बचाया और पीड़ितों की आवाज को दबाया। बदायूं में भी थानेदार ने फरियादी की नहीं सुनी। घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया। महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार की नीयत में ही खोट है।”

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर इस घटना पर चिंता जताई और दोषियों को सजा देने की मांग की।

उन्होंने कहा,“उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो, बीएसपी की यह मांग।”

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए कहा कि बदायूं में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हैवानियत और दरिंदगी का जो वीभत्स रूप पोस्टमार्टम में सामने आया है वो दिल दहलाने वाला है। उन्होंने आगे कहा भाजपा सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे और मृका व उसके परिवार को पूर्ण न्याय मिले। भाजपा सरकार का कुशासन अपराधियों की ढाल न बने।

प्रदेश में महिला सुरक्षा का बुरा हाल

गौरतलब है कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता बताने वाली बीजेपी की योगी सरकार में आधी आबादी के खिलाफ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों एक के बाद एक बलात्कार और हत्या की घटनाओं ने रामराज पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी की बीते इस साल आई सालाना रिपोर्ट कहती है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। देश में महिलाओं के ख़िलाफ़ 2018में कु 378,277 मामले हुए और अकेले यूपी में 59,445 मामले दर्ज किए गए। यानी देश के कुल महिलाओं के साथ किए गए अपराध का लगभग 15.8%।

इसके अलावा प्रदेश में कुल रेप के 4,322 केस हुए। यानी हर दिन 11 से 1 रेप केस दर्ज हुए। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये उन अपराधों पर तैयार की गई रिपोर्ट है जो थानों में दर्ज होते हैं। इन रिपोर्ट से कई ऐसे केस रह जाते हैं जिनकी थाने में कभी शिकायत ही दर्ज नहीं हो सकी। एनसीआरबी देश के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

सत्ता पक्ष के नेता खुलेआम आरोपियों का मनोबल बढ़ाते हैं!

‘लॉ एंड ऑर्डर बेहतर स्थिति में है और आगे भी बेहतर स्थिति में रहेगा' कहने वाले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन तमाम घटनाओं के चलते कानून व्यवस्था के नाम पर नाकामी का आरोप झेल रहे हैं।

जानकारों के अनुसार प्रदेश में पुलिस प्रशासन का खौफ़ नहीं है। अपराधी लॉ एंड ऑर्डर की खुले-आम धज्जियां उड़ा रहे हैं और सरकार इसे बाहरी साजिश के नाम पर लीपा-पोती करने में लगी है। आए दिन सामने आ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही तो वहीं दबंगों में क़ानून का भय न के बराबर है। कई मामलों में तो सत्ता पक्ष के नेता खुलेआम आरोपियों के पक्ष में खड़े दिखाई देते हैं, जिससे उनका मनोबल और बढ़ता है। ऐसे में यह कहना बड़ा मुश्किल है कि अपराधियों में क़ानून का भय है।

बदायूं के इस मामले की तुलना सोशल मीडिया पर 2012 में हुए निर्भया कांड से भी की जा रही है। तो वहीं राज्य में एक के बाद महिलाओं के साथ हो रही ऐसी घटनाएं सिस्टम पर कई सवाल तो खड़े कर ही रही है, साथ ही योगी सरकार के ‘बेहतर लॉ एंड ऑर्डर’ की धज्जियां भी उड़ा रही हैं।

हालांकि इस मामले में यूपी पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है लेकिन ‘सदैव तत्पर’ रहने वाली यूपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी मुख्य आरोपी मंदिर का पुजारी बाहर है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बदायूं जिले के उघैती थानाक्षेत्र की है। यहां रविवार, 3 जनवरी की शाम एक 50 साल की महिला, जो आंगनबाड़ी सहायिका थीं, मंदिर में पूजा करने गई थीं, लेकिन काफ़ी देर होने के बावजूद घर वापस नहीं आईं, तो घर के लोग परेशान हो गए।

महिला के बेटे ने मीडिया को बताया, “मेरी मां 3 जनवरी की शाम को मंदिर में पूजा करने गई थीं। काफी देर बाद मंदिर के महंत अपने साथियों के साथ एक गाड़ी में आए। उन्होंने हमें आवाज़ लगाई और कहा कि मेरी मां कुएं में गिर गई थीं। उनकी मौत हो चुकी थी। महंत मेरी मां का शरीर दरवाज़े पर रखकर भाग गया। मेरी मां का शरीर खून से लथपथ था।”

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड जैसी चीज डालने की पुष्टि हुई है। महिला के शरीर पर चोट के गंभीर निशान भी मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पसली, पैर और फेफड़े भी क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह का कहना है कि महिला की मौत सदमे और अत्यधिक रक्तस्रव की वजह से हुई है।

पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

बताया जा रहा है कि दो दिन तक आरोपी गांव में ही मौजूद थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना भी ठीक नहीं समझा। सवाल उठने के बाद तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण फरार है। लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है।

पीड़िता के बेटे ने ये भी आरोप लगाया कि जब परिवार पुलिस में मंदिर के महंत के खिलाफ शिकायत करने गया तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। महिला के परिजनों का आरोप है कि पुलिस पहले तो उन्हें टरकाती रही, और कुएं में गिरने को ही मौत की वजह बताती रही। दो दिन तक शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया। जब यह मामला मीडिया में उछला, तब कहीं जाकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उसके बाद 5 जनवरी को पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें बलात्कार और शरीर पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई।

पुलिस का क्या कहना है?

बहरहाल बदायूं गैंगरेप-हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी पर 50 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है उसकी तलाश में 4 टीमों को तैनात किया गया है। डीएम की कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जाएगा। वहीं मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।

बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा ने मीडिया को बताया, “हमें इस घटना की जानकारी 5 जनवरी को मिली। पीड़िता के परिजनों ने तीन लोगों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है। तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (डी) और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम में बलात्कार और चोट की पुष्टि हुई है। फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने बदायूं गैगरेप केस सामने आने के बाद तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा आयोग के एक सदस्‍य के बदायूं जाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आयोग इस मामले में कार्रवाई ठीक से हुई है या नहीं इस पर नज़र रखेगा।

Badayun
U.P Budaun case
rape case
CRIMES IN UP
Hathras
women safety
UP police
Budaun police

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

चंदौली पहुंचे अखिलेश, बोले- निशा यादव का क़त्ल करने वाले ख़ाकी वालों पर कब चलेगा बुलडोज़र?

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप

प्रयागराज में फिर एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, दो साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारा

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

उत्तर प्रदेश: योगी के "रामराज्य" में पुलिस पर थाने में दलित औरतों और बच्चियों को निर्वस्त्र कर पीटेने का आरोप

बिहार: 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या, फिर उठे ‘सुशासन’ पर सवाल


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License