दिल्ली के नरेला के पास बसे बख्तावरपुर गाँव के निवासी शहर के बसने की क़ीमत चुका रहे है. उनका आरोप है कि दिल्ली सरकार ने उनको उनके हाल पर छोड़ दिया है. वे बरसों से अपने इलाक़े के लिए एक अदद नाले की माँग कर रहे है. इसके अभाव में इलाक़े का हानिकारक पानी उनकी फ़सलें तबाह कर रहा है.