तीन नए कृषि क़ानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में आज के भारत बंद का देश भर में व्यापक असर देखने को मिला। दुकानें बंद हैं, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। किसान और उनके समर्थन में विभिन्न संगठन सड़कों पर हैं। जगह-जगह धरना, प्रदर्शन चल रहा है। न्यूज़चक्र के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा आज के भारत बंद पर चर्चा कर रहे हैं।