NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अरब की रंग बदलती रेत पर बाइडेन का जादुई असर
इस बात को लेकर उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका की मध्य पूर्व नीतियों में होने वाले सबसे नाटकीय और प्रतीकात्मक बदलाव सऊदी अरब को लेकर होगा, इन बदलावों में सऊदी को हथियारों की बिक्री में कटौती शामिल हो सकती है।
एम. के. भद्रकुमार
28 Nov 2020
रिश्तों को फिर से क़ायम करने पर चर्चा करने को लेकर सऊदी अरब के किंग सलमान (बायें) ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोआन (आर) को 20 नवंबर, 2020 को बुलाया।
रिश्तों को फिर से क़ायम करने पर चर्चा करने को लेकर सऊदी अरब के किंग सलमान (बायें) ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोआन (आर) को 20 नवंबर, 2020 को बुलाया।

किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद द्वारा रियाद में आयोजित 2020 के G-20 शिखर सम्मेलन से दूर इज़रायल के प्रधानमंत्री,बेंजामिन नेतन्याहू और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस,मोहम्मद बिन सलमान (आमतौर पर एमबीएस के तौर पर लोकप्रिय) के बीच लाल सागर तट पर स्थित मेगा-शहर,नियोम में 22 नवंबर को हुई विवादास्पद बैठक ने दुनिया भर का ध्यान खींचा।

सामान्य परिस्थितियों में मीडिया लाइमलाइट के लिहाज़ से यह किसी शाहज़ादे के लिए बहुत अहम तो नहीं है। लेकिन,इस बात पर यक़ीन कर पाना मुश्किल है कि एमबीएस ने दिलेरी से काम लिया। किंग सलमान और एमबीएस,दोनों के लिए और ख़ासकर एमबीएस के लिए तो G-20 और भी अहम इसलिए था, क्योंकि उनके ख़ुद की रहनुमाई के तहत इस घटनाक्रम के ज़रिये सऊदी अरब को एक युवा, जीवंत समाज के तौर पर दुनिया के सामने रखने की संभावना है।

हालांकि, किंग सलमान ने तुर्की के राष्ट्रपति,रेसेप एर्दोगन को G-20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर फ़ोन किया,जो कि नेओम की बैठक से भी ज़्यादा ग़ैर-मामूली इशारा था। ग़ौरतलब है कि दोनों देशों के बीच परेशान चल रहे रिश्तों का 2018 में इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में पत्रकार,जमाल ख़शोगी की निर्मम हत्या और इसके लिए एर्दोगन का एमबीएस पर लगाये गये आरोप से गहरा रिश्ता है।

असल में बीस सऊदी अधिकारियों की ग़ैर-मौजूदगी में यह मुकदमा 25 नवंबर को इस्तांबुल में फिर से शुरू होना था। संयुक्त राष्ट्र के विशेष रिपोर्टर,अग्नेस कॉलमार्ड का निष्कर्ष तो यही था कि ख़शोगी "सोच-विचारकर की गयी एक पूर्व नियोजित हत्या के शिकार हुए थे",जिसके लिए सऊदी स्टेट ज़िम्मेदार था। "

इस बात की तो कत्तई संभावना नहीं है कि सऊदी के किसी भी संदिग्ध को न्याय का सामना करने के लिए तुर्की प्रत्यर्पित किया जा सकेगा; और सऊदी अरब ने इसे लेकर पहले ही पिछले साल गुप्त रूप से अपने यहां दिखावे वाले मुकदमे चलाये थे और उम्मीद जतायी थी कि इस घटना से पर्दा उठेगा। लेकिन,ख़शोगी को ज़द में लिये जाने और मार डाले जाने से पहले इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में माइक़्रोफ़ोन लगा देने वाली तुर्की की खुफिया सेवा के पास इस पत्रकार के आख़िरी मिनट के अहम ऑडियो टेप था।

तुर्की के अभियोजकों ने एमबीएस और सऊदी अरब के ख़ुफ़िया सेवा के पूर्व डिप्टी चीफ़,अहमद असिरी के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार, सऊद अल-क़हतानी पर " यातना दिये जाने के इरादे से इसे बेहद क्रूर तरीक़े से एक पूर्व-निर्धारित हत्या" का आरोप लगाया था। 18 अन्य अभियुक्तों पर "यातना दिये जाने के इरादे से बेहद क्रूर तरीक़े से इस पूर्व-निर्धारित हत्या " के आरोप हैं।

यक़ीनन, किंग सलमान और एमबीएस जानते हैं कि एर्दोगन के पास संभवतः बेहद मज़बूत सबूत हैं।

तुर्की के एक बयान में कहा गया है कि 20 नवंबर को किंग सलमान और एर्दोगन के बीच हुई यह बातचीत सऊदी-तुर्की रिश्तों को लेकर एक अहम क़दम है। इसमें कहा गया है, “तुर्की और सऊदी अरब के बीच के रिश्तों पर चर्चा की गयी, और सउदी अरब की अध्यक्षता में चल रही इस G -20 की शिखर बैठक के मौक़े पर दोनों नेताओं के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ।द्विपक्षीय सम्बन्धों को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच के मुद्दों के निपटारे को लेकर राष्ट्रपति एर्दोआन और किंग सलमान ने बातचीत के रास्ते खुले रखने पर सहमति जतायी।”

ठीक है कि बहुत कुछ अच्छा तो है,लेकिन अभी बहुत कुछ होना बाक़ी है। ऐसा नहीं कि इस बातचीत के नतीजे के तौर पर सब कुछ ठीक ही हो गया हो,लेकिन अहम बात यह है कि इस्तांबुल में ख़शोगी के मुकदमे को अब मार्च तक के लिए टाल दिया गया है।

किंग सलमान की तरफ़ से एर्दोगन को किये गये फ़ोन और नेतन्याहू और एमबीएस के बीच नेओम में हुई उस मुलाक़ात को चल रहे उस एक के बाद एक घटनाक्रम के तौर पर देखा जा सकता है,जो अमेरिका के नये राष्ट्रपति,जो बाइडेन को ध्यान में रखते हुए रियाद की बदली हुई विदेश नीति के तौर पर उठाया गया पहला क़दम है।

बाइडेन और अपने नामांकित विदेशमंत्री,एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार,जेक सुलिवन ने साफ़ तौर पर यह संकेत दे दिया है कि अमेरिका की मध्य पूर्व नीति में नाटकीय बदलाव की उम्मीद की जा सकती है, इन बदालावों निम्नलिखित बातें शामिल होंगी,

•  मानवाधिकारों को लेकर सऊदी अरब और मिस्र पर ज़्यादा दबाव,

•  2015 के ईरान परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने को लेकर एक मिशन,

•  यमन में चल रहे युद्ध का अंत,

• ट्रम्प प्रशासन द्वारा यूएई को एफ़ -50 रडार की नज़र से बच निकलने वाले विमानों की बिक्री को लेकर जल्दबाज़ी पर नज़र,

• इस क्षेत्र में तुर्की की हस्तक्षेपवादी नीतियों को लेकर सख़्त रुख़ और,

• नेतन्याहू को कम रियायत देते हुए फ़िलिस्तीनी और इज़रायली अधिकारियों को बातचीत की मेज पर वापस लाने के प्रयासों को फिर से शुरू करना।

जहां तक सऊदी अरब का सवाल है,तो ब्लिंकेन ने सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति ट्रम्प के एमबीएस और मिस्र के राष्ट्रपति,अब्देल फ़तह अल-सीसी के साथ मधुर सम्बन्धों की आलोचना की है। ब्लिंकन ने कहा है कि ट्रम्प ने दरअस्ल "मूल रूप से यमन में युद्ध के साथ-साथ जमाल ख़शोगी की हत्या सहित बेशुमार नीतियों के विनाशकारी समूह को आगे बढ़ाने को लेकर एक खाली चेक थमा दिया है।"

अमेरिका भू-राजनीतिक नज़रिये से अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ-साथ यमन, लीबिया और सीरिया में संघर्ष विराम और शांति संधियों की ओर क़दम बढ़ाते हुए मध्य पूर्व के संघर्ष क्षेत्रों में स्थिरता लाने के लिए पहल करेगा। 2015 के ईरान परमाणु समझौते को आगे बढ़ाने वाली शुरुआती गुप्त वार्ता में अहम भूमिका निभाने वाले सुलिवन खुलेआम कह चुके हैं कि अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर इस वार्ता को शुरू करना नयी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक होगा।

बाइडेन प्रशासन क्षेत्रीय सहयोगियों को ईरान परमाणु समझौते को नुकसाने से उबारने की योजनाओं में हस्तक्षेप नहीं करने देगा। सही मायने में ईरान के इस अमेरिकी जुड़ाव को देखते हुए अपने पीछे हटने को आख़िर किस तरह समन्वित किया जाये,दरअस्ल यही मुद्दा नेतन्याहू-एमबीएस बैठक का एक मुख्य बिंदु था।

लेकिन,इस बात को लेकर उम्मीद की जा रही है कि अमेरिका की मध्य पूर्व नीतियों में होने वाले सबसे नाटकीय और प्रतीकात्मक बदलाव सऊदी अरब को लेकर होगा, इन बदलावोंमें सऊदी को हथियारों की बिक्री में कटौती शामिल हो सकती है।इस संदर्भ में किंग सलमान की तरफ़ से एर्दोगन को फ़ोन करने को तुर्की के साथ रिश्तों को सुधारने वाली सउदी अरब की महज़ एक पहल के तौर पर ही नहीं  देखा जा सकता है,बल्कि इसे बाइडेन प्रशासन की तरफ़ से पड़ने वाले अपेक्षित दबाव को पूरा करने को लेकर एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाने की पहल के तौर पर भी देखा जाना चाहिए और यह बात दोनों देश अच्छी तरह महसूस करते हैं।

सऊदी अरब का तुर्की के प्रति यह झुकाव,क़तर के साथ हाल ही में अपने विवाद के हल की तलाश की उसकी कोशिशों के साथ-साथ चल रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि सउदी इस बात को लेकर सचेत हैं कि ख़शोगी हत्या में कथित भूमिका को लेकर अमेरिका के लोगों की राय एमबीएस पर अब भी दबाव बढ़ा रही है और इसलिए, सउदी का यह मानना है कि एर्दोगन को शांत रखना ही फ़ायदेमंद है।

एर्दोगन के साथ किंग सलमान की बातचीत के बाद,सऊदी विदेश मंत्री ने तुर्की के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बनाये रखने की बात की और तुर्की के सामान पर किसी भी तरह के बहिष्कार के दावों को खारिज कर दिया। बदले में G-20 के अपने सम्बोधन में एर्दोगन ने सऊदी नेतृत्व की जमकर तरफ़दारी की। इस बात को पूरी तरह समझा जा सकता है कि दोनों देश प्रतिसपर्धा के बजाय उस सहयोग को बढ़ावा देना चाहते हैं, जो उनके हितों को आगे ले जाये।

इस मामले का सार यही है कि ट्रम्प (और उनके दामाद जेरेड कुशनर) ने एमबीएस को ताक़तवर बनाया,इस स्थिति ने अरब स्प्रिंग घटकों और मुस्लिम ब्रदरहुड,इज़रायल समर्थक नीतियों के प्रति सहानुभूति और ईरान के साथ दीर्घकालिक प्रतिद्वंद्विता के ख़िलाफ़ रियाद की दुश्मनी के तीन स्तंभों के आधार पर कट्टरपंथी नीतियों के साथ इस क्षेत्र को फिर से डिज़ाइन करने को लेकर एमबीएस को प्रोत्साहित किया।

हाल के सालों में एमबीएस की इस ज़बरदस्त पहुंच के पीछे अमिरात के उनके समकक्ष,मोहम्मद बिन ज़ायद (एमबीज़ेड) का दिमाग़ था,जिसके चलते एक तरफ़, सऊदी अरब, यूएई और मिस्र (और हाल ही में इज़राइल) साथ आ गये,तो दूसरी तरफ़ तुर्की, क़तर और ईरान हो गया।

लेकिन,मूल रूप से तुर्की और सऊदी अरब,दोनों ही ऐसे ताक़तवर खिलाड़ी हैं,जो इस क्षेत्र में होने वाले बदलावों पर असल डाल सकते हैं और अगर वे मिलकर कोशिश करें, तो यह कोशिश मध्य पूर्व की राजनीति का गेम चेंजर हो सकती है। आख़िरकार, सीरिया में साथ कार्रवाई करते हुए उन्होंने 2015 में बशर अल-असद को तक़रीबन घुटनों पर ला खड़ा कर दिया था, और रूस को हस्तक्षेप करने के लिए प्रेरित किया था।

कहने का मतलब यह है कि सऊदी अरब और तुर्की,दोनों ही मौजूदा स्थिति में एक-दूसरे के साथ दोस्ताने रिश्तों के साथ आगे बढ़ने की ज़रूरत को अच्छी तरह समझते हैं, क्योंकि ट्रम्प व्हाइट हाउस छोड़ने की तैयारी में हैं। ट्रम्प के  नहीं रहने के बाद न तो सऊदी अरब और न ही तुर्की इस क्षेत्र में अपने दम पर अपनी चला पायेंगे। तुर्की ईरान को दुश्मन की नज़र से नहीं देखता है, लेकिन सऊदी अरब तेहरान के क्षेत्रीय एजेंडे के ख़िलाफ़ अंकारा के समर्थन की उम्मीद ज़रूर करता है।

इसे देखते हुए सऊदी अरब और तुर्की के बीच एक बराबरी के रिश्ते तक पहुंच पाना तो मुश्किल ही लगता है, क्योंकि दोनों देश न सिर्फ़ अतीत का हिसाब-किताब लेकर चल रहे हैं, बल्कि निस्संदेह पिछले दशक से कम से कम तुर्की एक ऐसा ताक़तवर क्षेत्रीय खिलाड़ी तो बन ही गया है, जिसकी बराबरी संभवतः रियाद नहीं कर सकता है। इसलिए, दोनों देश अपने सम्बन्धों की बेहतरी को लेकर जूझते रह सकते हैं।

दोनों देशों को जो एक चीज़ जोड़ सकती है,वह है-संयुक्त अरब अमीरात के साथ सऊदी का रिश्ता। अगर सीधे-सीधे कहा जाये,तो सुन्नी मध्य पूर्व में एर्दोगन,एमबीएस और एमबीज़ेड की इन आकर्षक महत्वाकांक्षाओं के लिए पर्याप्त गुंज़ाइश नहीं है। मौजूदा हालात में अब्राहम समझौते इस क्षेत्रीय संतुलन को जटिल बनाने हए एक 'असरदार' कारक बन जाता है।

साभार: इंडियन पंचलाइन

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Biden Casts a Spell on Arabia’s Shifting Sands

Saudi Arabia
US
Joe Biden
Gulf
G 20
Erdogan
Turkey

Related Stories

बाइडेन ने यूक्रेन पर अपने नैरेटिव में किया बदलाव

90 दिनों के युद्ध के बाद का क्या हैं यूक्रेन के हालात

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आईपीईएफ़ पर दूसरे देशों को साथ लाना कठिन कार्य होगा

यूक्रेन युद्ध से पैदा हुई खाद्य असुरक्षा से बढ़ रही वार्ता की ज़रूरत

खाड़ी में पुरानी रणनीतियों की ओर लौट रहा बाइडन प्रशासन

यूक्रेन में संघर्ष के चलते यूरोप में राजनीतिक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव 

छात्रों के ऋण को रद्द करना नस्लीय न्याय की दरकार है

सऊदी अरब के साथ अमेरिका की ज़ोर-ज़बरदस्ती की कूटनीति

गर्भपात प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट के लीक हुए ड्राफ़्ट से अमेरिका में आया भूचाल

अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License