NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार: एयरलाइन अधिकारी की हत्या पर भाजपा ने की नीतीश से एनकाउंटर पॉलिसी की मांग
बिहार में अपराध के मामलों में बेलगाम वृद्धि को देखते हुए भाजपा नेता पड़ोस के उत्तर प्रदेश की तरह ही अपराधियों का एनकाउंटर कर देने के पक्ष में हैं।
मोहम्मद इमरान खान
14 Jan 2021
नीतीश

पटना: इंडिगो एयरलाइन के स्टेशन प्रमुख रुपेश कुमार सिंह की पटना में एक उच्च सुरक्षा क्षेत्र के पास के एक पॉश इलाके में हुई हत्या के साथ-साथ समूचे बिहार में 24 घंटों के भीतर आधा दर्जन से अधिक हत्याओं, बैंक लूट की घटनाएं और सामूहिक बलात्कार की खबरें सुर्ख़ियों में हैं। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर अपनी खुद की गठबंधन वाली सरकार से मांग की है कि राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार लाने के लिए राज्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह, अपराधियों से छुटकारा पाने के लिए पुलिस द्वारा एनकाउंटर की नीति को अपनाई जाए। इसे बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार के लिए बेहद असहज स्थिति के तौर पर देखा जा रहा है, जिनकी ओर से निरंतर “सुशासन और कानून का राज” को लेकर दावे किए जाते रहे हैं।

आम लोगों में लगातार बढ़ते जा रहे अपराधों के खौफ के डर से और विपक्ष द्वारा बिहार में पूरी तरह से जंगलराज के आरोपों को देखते हुए बुधवार को बीजेपी नेताओं ने जिनमें बिहार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पार्टी विधायक नितिन नवीन और पार्टी सांसद जनार्दन सिंह सिगरीवाल शामिल हैं, ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तरह ही अपराधियों से निपटने के लिए उनके एनकाउंटर कर देने के पक्ष में बयान दिए हैं।

यह कोई पहली बार नहीं है कि भाजपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश की तरह ही अपराधियों के एनकाउंटर की मांग उठाई हो। 2018 और 2019 में भी कुछ भाजपा नेताओं ने अपराधियों के सफाए के लिए राज्य में पुलिस के जरिए एनकाउंटर किए जाने के समर्थन में आवाज उठाई थी। तब उनका कहना था कि अपराधियों के भीतर डर बिठाने के लिए एनकाउंटर ही सबसे बेहतरीन तरीका है।

इंडिगो एयरलाइन के अधिकारी की हत्या के कुछ घंटों बाद ही भाजपा के राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने भी राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे और पुलिस को तीन दिनों के भीतर इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है वर्ना उन्होंने इस मामले को केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपे जाने की धमकी दी है।

प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक इंडिगो अधिकारी की हत्या के अलावा भागलपुर जिले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसी प्रकार अपराधियों द्वारा खगड़िया जिले में एक अन्य युवक की लूट-पाट के दौरान हत्या कर दी गई थी और एक को बेगूसराय जिले में मार दिया गया। इसी तरह गोपालगंज जिले में दो व्यवसायी भाइयों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया; दरभंगा जिले में अपराधियों द्वारा एक इंजिनियर को गोली मारी गई। इसके साथ ही हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक बैंक को लूट लिया।

पुलिस मुख्यालय में मौजूद सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को इंडिगो अधिकारी की हत्या में शामिल अपराधियों को 48 घंटों के भीतर हिरासत में लेने के आदेश दिए हैं। इस मामले पर छानबीन का काम एक एसआईटी द्वारा किया जा रहा है। इस बीच पटना पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं, ने हत्या के सन्दर्भ में कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उनका कहना था कि “पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।”

पिछले एक महीने से देखने में आया है कि बिहार में अपराधियों के निशाने पर व्यापारी, व्यवसायी, ठेकेदार और निजी कंपनियों के अधिकारी रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने हाल ही में इस पर अपनी चिंता व्यक्त की थी और सीएम से व्यापारियों एवं कारोबारियों के लिए सुरक्षा मुहैय्या कराए जाने का आग्रह किया था।

बिहार के प्रतिपक्षी नेता राजद के तेजस्वी यादव जो कि नियमित तौर पर नीतीश कुमार पर हमलावर रहते हैं, ने बुधवार को उनके इस्तीफ़े की मांग करते हुए कहा कि सीएम कानून-व्यवस्था को संभाल पाने और राज्य को सुचारु रुप से चला पाने में विफल रहे हैं। अपने ट्वीट में उनका कहना था “बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं। नितीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है, वे अविलम्ब इस्तीफा दें।”

राजद के सहयोगी दल कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने भी तेजस्वी द्वारा नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को अपना समर्थन दिया है। शर्मा ने कहा “दिन-ब-दिन अपराधों के बढ़ते ग्राफ को सरकार नियंत्रित कर पाने में विफल रही है। राज्य की समूची पुलिस को शराबबंदी लागू करने पर लगा दिया गया है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि बिहार सिर्फ कागज पर ही निषिद्ध राज्य है, लेकिन शराब यहाँ पर हर जगह उपलब्ध है और धड़ल्ले से बिक रही है।”

पिछले दस दिनों से बिहार दर्जनों हत्याओं, बलात्कार की घटनाओं, गोली मारने, बैंक लूट, डकैती और शराब माफिया द्वारा पुलिस के उपर हमले किये जाने जैसी घटनाओं का गवाह रहा है। जिस मात्रा में ये संख्याएं बढ़ी हैं, वे बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति के नियंत्रण में न होने के संकेत देते हैं।

हालात के काबू से बाहर होते जाने की स्थिति को देखते हुए सीएम ने बुधवार को एक बार फिर से पुलिस मुख्यालय का दौरा किया और शीर्षस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया है। पिछले दो हफ़्तों में यह दूसरी बार है जब नीतीश को पुलिस के साथ बढ़ते अपराध के मामलों पर बात करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इससे पहले भी वे 23 दिसंबर, 2020 को पुलिस मुख्यालय का दौरा कर चुके थे। तब उन्होंने अधिकारियों को काम में कोताही बरतने पर कार्यवाही करने को लेकर चेताया था और उनसे हालात को अपने काबू में रखने के निर्देश दिए थे। 

नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के पिछले साल नवंबर में सत्ता में आने के बाद से सीएम ने पिछले महीने के एक पखवाड़े के भीतर तीन बार कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर समीक्षा की थी। इस दौरान कुमार ने कहा था कि कानून-व्यवस्था को कायम रखना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से एक है। इस बारे में उनका कहना था कि उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को अपराधों की जांच और नियंत्रण के साथ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। हालाँकि विपक्षी दलों द्वारा उठाई जा रही चिंताओं को इसने दूर नहीं किया है।

राज्य सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष के पहले नौ महीनों, जनवरी से सितम्बर 2020 के दौरान बिहार में 2,406 हत्याएं प्रकाश में आई हैं, अर्थात रोजाना नौ हत्याएं हुईं थीं। राज्य सरकार ने पिछले साल के अक्टूबर और नवंबर महीनों में हुए आपराधिक मामलों के आधिकारिक आंकड़ों का अभी खुलासा नहीं किया है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जनवरी से लेकर सितंबर माह के बीच में चोरी के लगभग 22,600 मामले, लूटपाट के 1,300 मामले, डकैती के 170 और अपहरण के 5,700 मामले दर्ज किये गए थे।   

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar: After Killing of Indigo Airline Official, Nitish’s Ally BJP Demands Encounter Policy for Criminals

Bihar
Bihar Crime
BJP
NDA
Nitish Kumar
Indigo Airline Official Murder
Tejashwi Yadav

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License