NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
भारत
बिहार में ज़हरीली हवा से बढ़ी चिंता, पटना का AQI 366 पहुंचा
सोमवार को बिहार के कटिहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 386 था जबकि पूर्णिया का 384, वहीं सिवान का 381, जबकि दरभंगा का 369 दर्ज किया गया था।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
24 Nov 2021
बिहार में ज़हरीली हवा से बढ़ी चिंता, पटना का AQI 366 पहुंचा
साभारःसीपीसीबी

राजधानी पटना समेत बिहार के कई शहरों में हवा की स्थिति अभी भी बेहद खराब बनी हुई है। मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में भी हवा जहरीली हो चुकी है। मोतिहारी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 370 रहा जबकि मुजफ्फरपुर का 351 है वहीं पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 366, गया का 241 है। इसको लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई हैं और अब प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने के लिए तैयारी की जा रही है।

बिहार के तीन शहरों पटना, मुजफ्फरपुर और गया की हवा की स्थिति को सुधारने के लिए तेजी से काम चल रहा है। इसके लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत अब बड़ी योजना पर काम चल रहा है। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्य सचिव ने 'स्टीयरिंग कमेटी' के साथ बैठक में इस पर चर्चा की गई है। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर और गया की हवा को प्रदूषण से बचाने के लिए योजना बनाई गई है कि इन शहरों को कैसे प्रदूषण से बचाया जाए। इसके लिए चार योजना बनाई गई हैं जिससे प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सोमवार को बिहार में कटिहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 386 था जबकि पूर्णिया का 384, वहीं सिवान का 381, जबकि दरभंगा का 369 दर्ज किया गया था। शनिवार के दिन सुबह में छह बजे पटना के राजबंशीनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 था जबकि समनपुरा में 313, वहीं मुरादपुर में 286 था। उधर खगौल स्‍टेशन के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 था, जबकि दरभंगा में 314 और मुजफ्फरपुर में 356 दर्ज किया गया था। 

एयर क्वालिटी इंडेक्स 

एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो किसी भी स्थान का इंडेक्स 0-50 तक रहने पर उसे अच्छा माना जाता है वहीं 51-100 तक रहने पर इसे संतोषजनक कहा जाता है। इस स्तर पर संवेदनशील लोगों को थोड़ी सांस लेने में परेशानी बढ़ती है जबकि इसका स्तर 101-200 के बीच रहने पर अस्थमा और हृदय रोगियों को सांस लेने में समस्या बढ़ जाती है इसे मध्यम स्तर माना जाता है वहीं इसका स्केल 201-300 के बीच होने पर इसे खराब माना जाता है। इस स्तर पर ज्यादातर लोगों को सांस लेने में समस्या होने लगती है। जबकि 301-400 के स्केल को बहुत खराब माना जाता है ज्यादा समय तक इसके संपर्क में रहने पर साँस से जुड़ी बीमारी होने का खतरा रहता है वहीं 401-500 के बीच के एयर क्वालिटी को खतरनाक माना जाता है और यह स्वस्थ्य लोगों को प्रभावित करता है साथ ही बीमार लोगों को बुरी तरह प्रभावित करता है। 

उधर बिहार में प्रदूषण के नियंत्रण को लेकर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा रही है। इसके लिए वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, परिवहन विभाग के सचिव, कृषि विभाग के सचिव, राज्य परिवहन आयुक्त, निदेशक (अनुश्रवण) भवन निर्माण विभाग, सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (जलवायु परिवर्तन एवं आद्रभूमि) बिहार, सदस्य सचिव बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के साथ पटना, गया एवं मुजफ्फरपुर जिलों के डीएम व नगर आयुक्त, संयुक्त सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के साथ मुख्य सचिव ने रणनीति तैयार करते हुए प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्लान

प्रदूषण नियंत्रण के लिए चार-प्लान बनाए गए हैं जिससे प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्लान-एक के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा ठोस अपशिष्ट को खुले में नहीं जलाने के संबंध में कॉल सेंटर स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। वहीं ठोस कचरा को खुले में जलाने की शिकायतें कॉल सेटर पर आएंगी तो इस पर तत्काल एक्शन लेना होगा। शिकायतों का समाधान और नियंत्रण किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा जिससे आम लोगों को हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज कराने की जानकारी हो सके।

प्लान-दो के तहत भवन निर्माण तथा पथ निर्माण विभाग द्वारा खुले में भवन निर्माण और विध्वंस करने की कार्रवाई का आकलन करना होगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी। ऐसे निर्माण स्थलों को कवर करना होगा और जल छिड़काव करना होगा। पथ निर्माण के दौरान धूलकणों के नियंत्रण के लिए नियमित रूप से जल छिड़काव सुनिश्चित किया जाएगा।

प्लान-तीन के तहत परिवहन विभाग द्वारा वाहन से निकलने वाले धुएं की जांच करने वाले सेंटर का औचक निरीक्षण करना होगा। इसके साथ ही वाहनों के पीयूसी की जांच का अभियान चलाया जाएगा।

प्लान-चार के तहत पटना, गया व मुजफ्फरपुर नगर निगमों द्वारा रोड पर बिखरे हुए धूल कणों की सफाई के लिए मेकेनिकल स्वीपर मशीन का उपयोग किया जाएगा। सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़कों पर जल छिड़काव की प्रक्रिया तेज की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 

https://hindi.newsclick.in/Not-only-in-Delhi-but-also-in-Gurugram-there-is-problem-of-breathing-due-to-increasing-pollution

Bihar
pollution
PATNA
motihari
muzaffarpur
AQI
Poor
Air Quality Index

Related Stories

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

मध्यप्रदेशः सागर की एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से कई गांव प्रभावित, बीमारी और ज़मीन बंजर होने की शिकायत

बिहार की राजधानी पटना देश में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर

लोगों को समय से पहले बूढ़ा बना रहा है फ्लोराइड युक्त पानी

बिहारः गर्मी बढ़ने के साथ गहराने लगा जल संकट, ग्राउंड वाटर लेवल में तेज़ी से गिरावट

बनारस में गंगा के बीचो-बीच अप्रैल में ही दिखने लगा रेत का टीला, सरकार बेख़बर

ग्राउंड रिपोर्ट: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बिहार की धनौती नदी के अस्तित्व पर संकट !

भारत के लगभग आधे शहर वायु प्रदूषण की चपेट में, दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी: रिपोर्ट

हवा में ज़हर घोल रहे लखनऊ के दस हॉटस्पॉट, रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयार किया एक्शन प्लान

हर नागरिक को स्वच्छ हवा का अधिकार सुनिश्चित करे सरकार


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License