NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार चुनाव: नीतीश कुमार की सत्ता से बेदख़ली चाहते हैं बेलछी हत्याकांड के इकलौते बचे गवाह
उस घटना के चार दशक बीत जाने बाद भी पासवान कहते हैं कि अगर नीतीश कुमार सत्ता में बने रहे, तो नीतीश की जाति के लोग इस इलाक़े के दलितों से अपनी दुश्मनी के चलते उनके गांव में कभी कोई विकास नहीं होने देंगे।
मोहम्मद इमरान खान
01 Nov 2020
बिहार चुनाव

पटना: पटना के बेलछी गांव के दलित समुदाय से ताल्लुक़ रखने वाले जानकी पासवान इस बार के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री,नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल किये जाने के पक्ष में हैं। 1977 में हुए कुख्यात बेलछी नरसंहार में शक्तिशाली भू-स्वामी कुर्मी जाति के किसानों की एक निजी सेना ने 11 निचली जाति के लोगों की हत्या कर दी थी, उस हत्याकांड में इकलौता जीवित बचे पासवान इस समय भी उन कुर्मियों के डर के साये में जी रहे हैं, जो नीतीश कुमार की बदौलत सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक तौर पर ताक़तवर है,क्योंकि नीतीश कुमार भी इसी कुर्मी जाति से हैं।

उस घटना के चार दशक बीत जाने बाद भी पासवान कहते हैं कि अगर नीतीश कुमार सत्ता में बने रहे, तो नीतीश की जाति के लोग इस इलाक़े के दलितों से अपनी दुश्मनी के चलते उनके गांव में कभी कोई विकास नहीं होने देंगे। वह रोज़गार की कमी और क़ीमतों में आयी बढ़ोत्तरी से भी निराश है। अपनी आशंका ज़ाहिर करते हुए इस 80 वर्षीय शख़्स ने न्यूज़क्लिक को बताया, “नीतीश का जाना तय है। नीतीश आगर पॉवर में रहेंगे,तो हमारा दर्द कम नहीं होगा। हम चाहेंगे के उसकी हार हो। नीतीश की सरकार बदलनी चाहिए।”

जानकी पासवान

अपनी बेटी के घर के बाहर अपने किशोर नाती-नातिन से घिरे प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे जानकी पासवान स्थानीय बोली, मगधी में बताते हैं, “इसी कुर्मी जाति का निजी गिरोह था,जिसने मेरे परिवार के चार सदस्यों और अन्य लोगों सहित ग़रीबों का नरसंहार किया था। नीतीश के मुख्यमंत्री होने के नाते उनकी जाति के उन लोगों को ताक़तवर होने का एहसास होता है, जो हमसे नफ़रत करते हैं और हमें पसंद इसलिए नहीं करते, क्योंकि हम उन्हें चुनौती देते हैं।”

अपने बुढ़ापे के बावजूद, पासवान में जूझने का जज़्बा बरक़रार है। उन्हें अभी भी याद है कि मई 1977 के जानलेवा दोपहरी को वह किस तरह महावीर महतो के उस कुर्मी सशस्त्र गिरोह के चंगुल से बच निकले थे। “मैंने पड़ोसी के पास के फूस के छप्पर पर लेटकर दम साधे हुए सब कुछ देखा था कि किस तरह उन्होंने मक्का के खेतों में 11 ग़रीबों को गोली मार दी थी, काट डाला था और मौत के घाट उतार दिया था और उसके बाद सबूत मिटाने के लिए उन्हें एक जलती हुई लकड़ी की आग में झोंक दिया था।”

वह आगे बताते हैं, “सबकुछ बहुत डरावना था कि हमने तो कभी भी सोचा नहीं था कि ऐसा भी कुछ हो भी सकता है। मुझे दिन-दहाड़े मारे गये उन लोगों के जलते हुए और आग के हवाले कर दिये गये मांस के जलने की दुर्गंध आ रही थी।” 43 साल बाद भी उनके चेहरे पर डर दिखता है,वह बताते हैं, “डर तो अब भी लगता है, हम ग़रीब हैं।“

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दौरे के बाद ही इस हत्याकांड के पीड़ितों के परिवार को कुछ एकड़ ज़मीन के तौर पर कुछ मुआवज़ा मिला था, वह आगे कहते हैं कि हालांकि, वह ज़मीन भी अब बची नहीं है,क्योंकि उस ज़मीन को नदी ने लील लिया है।

उनके मुताबिक़, पिछले 15 सालों से नीतीश कुमार के सत्ता में बने रहने के दौरान ग्रामीण बार-बार पुलिस स्टेशन और ब्लॉक कार्यालयों को स्थानांतरित करने के लिए नये भवनों के निर्माण की मांग उठाते रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है।

पासवान कहते हैं कि इतना ही नहीं, गांव में चल रहे सरकारी मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक कुर्मी समुदाय से आते हैं और वह दलित बच्चों के साथ भेदभाव करते हैं। “यह शिक्षक हमारे बच्चों को अछूत मानते हैं और उन्हें कक्षाओं में आने से हतोत्साहित करने के लिए उनके साथ भेदभाव करते हैं। हमने इस शिक्षक को स्थानांतरित करने की कई बार मांग की है, लेकिन ज़िला प्रशासन इसे नज़रअंदाज़ कर देता है।” उन्होंने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अधिकारों से वंचित दलितों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन्होंने ही जो 1 कट्ठा ज़मीन दान दी थी, उसी पर स्कूल बना है।

रविन्द्र पासवान

रविन्द्र पासवान उस दिल दहला देने वाले वाक़यये  को याद करते हुए कहते हैं कि उस नरसंहार के समय वह मुश्किल से 16 या 17 साल के थे, उन्होंने मुसहर परिवार के फूस के छप्पर से उस पूरे वाक़ये को देखा था। एक सशस्त्र गिरोह ने उन पर हमला कर दिया था और उन्हें बुरी तरह से पीटा गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे, लेकिन एक मुसहर महिला ने समय पर उनकी मदद की थी और वह बच गये थे। रविन्द्र पासवान बताते हैं, “चूंकि तब मैं नाबालिग़ था, इसलिए मेरे पिता ने उस मामले में गवाह के तौर पर मेरा नाम नहीं दिया था।” उन्होंने भी नीतीश कुमार सरकार के ख़िलाफ़ अपनी राय देने में जानकी पासवान के साथ सहमति जतायी।

जानकी की गवाह वाले बयान के कारण ही नरसंहार के मुख्य अभियुक्तों को मौत की सज़ा मिली थी, जबकि 14 दूसरे लोगों को उम्रक़ैद की सज़ा मिली थी। जानकी के शब्दों में, इसी कारण उनका सम्मान 200 से ज़्यादा पासवान परिवारों के बीच है। इसी गांव के उपेंद्र पासवान कहते हैं, “हम नीतीश सरकार को बदलना चाहते हैं। इस सरकार ने हमारे साथ भेदभाव किया है और हमें बेहाली में छोड़ दिया गया है।” 

सिर्फ़ पासवान ही नहीं, बल्कि दूसरे ग्रामीण भी नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने के लिए उनके ख़िलाफ़ वोट देने का मन बना चुके हैं। रमनी समुदाय के हीरामणि राम  कहते हैं,“इस बार लोग नीतीश सरकार को बदलेंगे।”

रविदास समुदाय की रेखा देवी ने बताया कि इस गांव के लोग सरकार बदलने के मूड में हैं।

रेखा देवी

इस बीच, बेलची के दूसरे किनारे पर आबाद मुसहर समुदाय के लोग चुनाव के बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहते। एक बुजुर्ग मुसहर व्यक्ति जामुन मांझी, भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गांव की यात्रा को याद करते हुए कहते हैं, "हम अन्य ग्रामीणों के साथ खड़े हैं"।

बेलची बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां पहले दौर में 28 अक्टूबर को वोट डाले गए हैं।

सभी तस्वीरें : मो. इमरान खान

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Bihar Elections: Lone Surviving Witness of Belchi Massacre Wants to Oust Nitish Kumar from Power

Bihar government
Bihar Assembly Elections 2020
Assembly Elections 2020
Bihar Elections
Belchi Massacre
Dalit Discrimination
Caste Based Atrocities
Dalit Men Killed in Bihar
Nitish Kumar Government
Kurmi vs Dalits in Bihar

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार में शराबबंदी से क्या समस्याएं हैं 

बिहारः बड़े-बड़े दावों के बावजूद भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम नीतीश सरकार

बिहार मनरेगा: 393 करोड़ की वित्तीय अनियमितता, 11 करोड़ 79 लाख की चोरी और वसूली केवल 1593 रुपये

बिहार : आशा वर्कर्स 11 मार्च को विधानसभा के बाहर करेंगी प्रदर्शन

बिहार : बालू खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों के साथ पुलिस ने की बर्बरता, 13 साल की नाबालिग को भी भेजा जेल 

बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर कांड से लेकर गायघाट शेल्टर होम तक दिखती सिस्टम की 'लापरवाही'


बाकी खबरें

  • भाषा
    महाराष्ट्र : एएसआई ने औरंगज़ेब के मक़बरे को पांच दिन के लिए बंद किया
    19 May 2022
    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रवक्ता गजानन काले ने मंगलवार को कहा था कि औरंगजेब के मकबरे की कोई जरूरत नहीं है और उसे ज़मींदोज़ कर दिया जाना चाहिए, ताकि लोग वहां न जाएं। इसके बाद, औरंगाबाद के…
  • मो. इमरान खान
    बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’
    19 May 2022
    रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदुत्ववादी भीड़ की हरकतों से पता चलता है कि उन्होंने मुसलमानों को निस्सहाय महसूस कराने, उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और उन्हें हिंसक होकर बदला लेने के लिए उकसाने की…
  • वी. श्रीधर
    भारत का गेहूं संकट
    19 May 2022
    गेहूं निर्यात पर मोदी सरकार के ढुलमुल रवैये से सरकार के भीतर संवादहीनता का पता चलता है। किसानों के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित करने की ज़िद के कारण गेहूं की सार्वजनिक ख़रीद विफल हो गई है।
  • एम. के. भद्रकुमार
    खाड़ी में पुरानी रणनीतियों की ओर लौट रहा बाइडन प्रशासन
    19 May 2022
    संयुक्त अरब अमीरात में प्रोटोकॉल की ज़रूरत से परे जाकर हैरिस के प्रतिनिधिमंडल में ऑस्टिन और बर्न्स की मौजूदगी पर मास्को की नज़र होगी। ये लोग रूस को "नापसंद" किये जाने और विश्व मंच पर इसे कमज़ोर किये…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में आज फिर कोरोना के मामलों में क़रीब 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी 
    19 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आए हैं, और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 29 हज़ार 563 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License