NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
भारत
राजनीति
बिहार : किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम पर यूरिया खाद, खुदरा व्यापारी भी ऊंची कीमत पर बेचने को विवश
बिहार कृषि सचिव और निदेशक बारम्बार कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की लगातार चेतावनी दे रहे हैं और छापेमारी करने का भी निर्देश है। इसके बावजूद 266 वाली यूरिया की बोरी 350 रुपए में बिक रही है। जानते हैं क्या है पूरा मामला।
राहुल कुमार गौरव
16 Jul 2021
सीतामढ़ी में खुदरा विक्रेता प्रदर्शन करते हुए
सीतामढ़ी में खुदरा विक्रेता प्रदर्शन करते हुए

कुछ महीने पहले खाद की कीमतें बढ़ने के बाद से लगातार आलोचना झेल रही NDA सरकार ने किसानों को तमाम तरह की सुविधाएं व सहूलियत उपलब्ध कराने के लिए उवर्रक कंपनियों को आदेश दिया कि वे यूरिया और गैर-यूरिया उवर्रक जैसे कि डीएपी के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में कोई बढ़ोत्तरी न करें। सरकार ने यूरिया (45 किग्रा वजन) की बोरी 266 रुपये में निर्धारित की गई है। वहीं DAP को 1,200 रुपये प्रति बोरी के मूल्य पर बेचने का निर्णय लिया गया है। इसके बावजूद बिहार के किसान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों की तुलना में 50 से 100 रुपए तक प्रति बोरी ज्यादा देकर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं।

सुपौल जिला के एकमा पंचायत के हरेराम यादव (72वर्ष) बताते हैं कि "हमारे गांव में यूरिया ₹320 मिलता है। वहीं  बारिश आने के बाद जब किसानों को एकाएक यूरिया की जरूरत होती है तो यह रेट 350 तक पहुंच जाता है।"

मतलब हरेराम यादव जी को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से 54 से 84 रूपया ज्यादा देकर यूरिया खरीदना पड़ता है।

हरेराम यादव बताते हैं कि "प्रति एकड़ सिर्फ खाद और पटवन मिलाकर ₹4000 खर्च हो जाते हैं जबकि अनाज के हिसाब से देखा जाए तो प्रति एकड़ सिर्फ 12 से 13 मन यानी की 7000-8000 रूपए की ही फसल होती है।" 

फिर हमने अररिया जिले के ग्राम डाढिखाप के रहने वाले सत्यनारायण ठाकुर से बात की। उनका कहना है कि, "हमारे गांव में यूरिया(45kg) के बोरे का दाम ₹350 है। वही डीएपी (50kg) वाले बोरे का दाम ₹1300 और पोटाश (50 केजी) का दाम ₹900 है। जितनी भी खाद सामग्री है, वो प्राइवेट डीलर से खरीदते हैं।"

सरकार ने कहा शपथ पत्र दो कि MRP पर यूरिया बेचोगे, दुकानदारों ने जताया विरोध

सरकार ने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि सरकारी दर पर खाद बेचने के लिए शपथ पत्र जमा करें, लेकिन 20-25% खुदरा विक्रेताओं ने ही शपथ पत्र जमा किया है। सरकार के द्वारा निर्धारित कीमत पर यूरिया बेचने के फैसले के विरोध में बिहार के कई हिस्सों में खुदरा और थौक खाद विक्रेताओं की सरकार और कृषि विभाग से ठन गई है। सरकार के इस फैसले के बाद मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेतिया, सितामढी और बिहार के कई सारे जगहों पर खुदरा विक्रेताओं के द्वारा सरकार का विरोध शुरू हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ कृषि निदेशालय ने दुकानदार के खिलाफ शिकायत करने के लिए फोन नंबर 0612-2233555 जारी किया है। साथ ही कृषि विभाग का दावा है कि ऐसे उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी जो सरकारी दर से ज्यादा कीमत पर खाद का विक्रय करेंगे। साथ ही खरीफ 2021 में अभी तक कुल 660 छापेमारी की गई है, जिसमें से 32 विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित, 24 लाइसेंस रद, पांच पर प्राथमिकी और 149 विक्रेताओं से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

इन सारे विवादों के बाद कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी हैं। हालांकि वो अपने घर या गोदामों आदि पर चोरी छिपे यूरिया बेच रहे हैं।

बिहार धान उत्पादक प्रमुख राज्यों में शामिल है, जहां की करीब 76 फीसदी आबादी कृषि कार्यों पर निर्भर है। यह निर्भरता कोरोना काल में ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश में करीब 79.46 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में से लगभग 32 लाख हेक्टेयर में चावल की खेती होती है। वहीं खरीफ मौसम में जून माह में किसानों के द्वारा यूरिया,डीएपी, एनपीके एवं एमओपी खाद का प्रयोग किया जाता है। पूरे राज्य में 10 लाख टन यूरिया, 3.5 लाख टन डीएपी और 2 लाख टन एनपीके की जरूरत होती है।

मधेपुरा जिले के रणवीर यादव, जो पेशे से किसान हैं, वो बताते हैं कि, "अगले 10-15 दिनों में सबसे ज्यादा यूरिया की जरुरत पड़ने वाली है क्योंकि धान की रोपाई के 10-25 दिन बाद ज्यादातर किसान यूरिया का छिड़काव करते हैं। लेकिन मूल्य को लेकर हुए विवाद के बाद जिलों के ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी हैं। हालांकि वो अपने घर या गोदामों आदि पर चोरी छिपे यूरिया बेच रहे हैं।"

पूर्णिया के खुदरा विक्रेता बबलू कुशवाहा बताते हैं कि,"जब थोक विक्रेता हम लोगों को यूरिया खाद  310 रुपये में बेच रहे हैं। ऐसे में हम फुटकर विक्रेता से निर्धारित मूल्य पर खाद बेचने की उम्मीद करना बैमानी है।  जबकि शासन की ओर से यूरिया 45 किग्रा वजन की बोरी 266 रुपये में निर्धारित की गई है।"

वहीं सुपौल जिला के खुदरा विक्रेता मनोज मिश्र (55वर्ष) कहते हैं कि, "दुकानदारों को एमआरपी पर खाद बेचने में दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें पीछे से भी कम पैसे पर तो मिले। इसी तरह धान और गेहूं के सीजन समय कुछ अधिकारी और सरकार सक्रिय हो जाते हैं जो दुकानदारों पर दबाव बनाते है। इसमें थौक व्यापारियों और कम्पनी को ज्यादा असर नहीं पड़ता है, जबकि छोटे व्यापारियों पर दबाव बनाया जाता है। अगर कुछ बचेगा ही नहीं तो हम बेचेंगे क्यों।"

मुजफ्फरपुर जिला उर्वरक विक्रेता संघ के सदस्य डाक्टर शंकर सिंह बताते हैं कि, "रैक प्वाइंट से थोक विक्रेताओं को एनएफएल की यूरिया खाद 239 रुपए, सीएफसीएल यूरिया 243 रुपए, साथ ही प्रति बैग लाने-पहुंचाने, लोडिंग-अनलोडिंग में 32 रुपए तक खर्च आता है। ऐसे में थोक विक्रेता के गोदाम तक पहुंचने में प्रति बैग 271 से 281 रुपए का खर्च आता है। साथ ही 5% अतिरिक्त जीएसटी भी देना होता है। ऐसे परिस्थिति में सरकार के द्वारा निर्धारित मुल्य पर सामान किसानों को कैसे बेचा जा सकता हैं।"

खुदरा विक्रेता की मांग क्या हैं?

एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन मधेपुरा ने सरकार से मांग की है, "किसानों के लिए निर्धारित दर 266.50 रुपए प्रति बैग यूरिया देने के लिए उर्वरक कंपनियों को खुदरा विक्रेताओं के दुकानों तक यूरिया का बोरा उपलब्ध कराना पड़ेगा। साथ ही जीएसटी एवं इनकम टैक्स इन सारे खर्चों के अतिरिक्त थोक विक्रेता को मार्जिन 5% और खुदरा विक्रेताओं को मार्जिन 8% नहीं मिलेगा तो उर्वरक का व्यापार कैसे हो पाएगा।"

मुजफ्फरपुर जिला उर्वरक विक्रेता संघ ने किसानों से भी मांग की हैं कि "उर्वरक कंपनियां उठाव व खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचाने के खर्च के रूप में थोक विक्रेताओं को 5% और खुदरा विक्रेताओं को 8% कमीशन दे तभी किसानों को निर्धारित दर से यूरिया उपलब्ध कराया जा सकता है।"

कृषि निदेशक बिहार ने जारी आदेश में कहा है कि "सभी उर्वरक बिक्री केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कंपनी की है। ताकि किसानों को सरकारी दर पर यूरिया मिल सके। इस मामले में किसी तरह की शिकायत मिलने पर उक्त कंपनी के खिलाफ एफसीओ, 1985 एवं ईसी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

सरकार का ये आदेश जमीन पर नजर नहीं आ रहा है। अभी भी सभी काम वैसे ही जारी हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में दुकानदार चोरी-छिपे किसानों को यूरिया बेच रहे हैं, वो भी सरकारी दर से ज्यादा मुल्य पर।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं व भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र हैं। )

Bihar
Bihar Farmers
farmers crises
NDA
Nitish Kumar
Nitish Kumar Government

Related Stories

बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर

ब्लैक राइस की खेती से तबाह चंदौली के किसानों के ज़ख़्म पर बार-बार क्यों नमक छिड़क रहे मोदी?

बिहार: कोल्ड स्टोरेज के अभाव में कम कीमत पर फसल बेचने को मजबूर आलू किसान

ग्राउंड रिपोर्ट: कम हो रहे पैदावार के बावजूद कैसे बढ़ रही है कतरनी चावल का बिक्री?

पीएम के 'मन की बात' में शामिल जैविक ग्राम में खाद की कमी से गेहूं की बुआई न के बराबर

बिहारः खाद न मिलने से परेशान एक किसान ने की आत्मदाह की कोशिश

बिहार खाद संकटः रबी की बुआई में देरी से किसान चिंतित, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

खेती- किसानी में व्यापारियों के पक्ष में लिए जा रहे निर्णय 

नई MSP घोषणा: गेहूं की बाल में गेहूं का दाना ही नहीं 

किसान आंदोलन के 9 महीने : किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जन कार्रवाइयां


बाकी खबरें

  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    महंगाई पर देखिये: कैसे "सीएम मोदी" ने "पीएम मोदी" की पोल खोली !
    15 Apr 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के आज के एपिसोड में अभिसार शर्मा तुलना करेंगे नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में महंगाई क मुद्दे पर कैसे केंद्रीय सरकार पर सवाल उठाते थे, औऱ आज प्रधानमंत्री होने पर…
  • अनिल अंशुमन
    बिहार: 6 दलित बच्चियों के ज़हर खाने का मुद्दा ऐपवा ने उठाया, अंबेडकर जयंती पर राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया
    15 Apr 2022
    संगठन ने रफीगंज में 6 दालित बच्चियों के ज़हर खाने के मामले में पीड़ित परिजनों को पूरा इंसाफ दिलाने के संघर्ष को और भी व्यापक बनाने तथा असली मुजरिमों को सज़ा दिलाने का संकल्प लिया।
  • अखिलेश अखिल
    लोकतंत्र के सवाल: जनता के कितने नज़दीक हैं हमारे सांसद और विधायक?
    15 Apr 2022
    देश की आबादी लगातार बढ़ती गई लेकिन आबादी के मुताबिक संसद और विधान सभाओं की सीटें नहीं बढ़ीं। इसका असर ये हुआ कि ऐसा तंत्र बन गया है जिसमें चुनाव तो होते हैं लेकिन नेताओं की जनता से दूरी बढ़ती जाती है।
  • रवि शंकर दुबे
    नफ़रत के बीच इप्टा के ‘’ढाई आखर प्रेम के’’
    15 Apr 2022
    देश में एक-दूसरे के प्रति फैलाई जा रही नफ़रत को इप्टा ने कला के माध्यम से मिटाने की मुहिम चलाई है। इप्टा की ‘’ढाई आखर प्रेम की यात्रा’’ में लोगों को खासकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।  
  • अनिल जैन
    पड़ताल: मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों के जरिए चुनावी तैयारी में जुटी है भाजपा
    15 Apr 2022
    मालवा निमाड़ के इलाके में जो घटनाएं घटी हैं, वे आकस्मिक नहीं हैं। जिस पैटर्न पर देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक पखवाड़े से सांप्रदायिक टकराव का माहौल बनाया जा रहा था, वैसा ही सब कुछ इस इलाके में भी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License