NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
मज़दूर-किसान
भारत
ग्राउंड रिपोर्ट: कम हो रहे पैदावार के बावजूद कैसे बढ़ रही है कतरनी चावल का बिक्री?
विश्व में अपनी स्वाद और जिस खुशबू के लिए कतरनी चावल को प्रसिद्धि मिली। आज उसी खुशबू का बिजनेस गलत तरीके से किया जा रहा है। कतरनी चावल जैसे ही महीन चावल में सुगंधित इत्र डालकर कतरनी के नाम पर बेचा जा रहा है।
राहुल कुमार गौरव
17 Mar 2022
rice
पिछले साल जगदीशपुर इलाका में हुआ कतरनी चावल के खेत का फोटो

बिहार का भागलपुर जिला मुख्य रूप से कृषि और छोटे व्यवसाय पर निर्भर है। गंगा के मैदानी क्षेत्र होने की वजह से यहां की मिट्टी बहुत ही उपजाऊ है। 2018 में भागलपुर का कृषि व्यवसाय और भी विस्तृत और उपयोगी हो गया, जब रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन नियम 2002 के तहत जर्दालु आम और कतरनी चावल को इंटरनेशनल पहचान मिली। जीआई टैग मिलने के लगभग 4 साल बाद कतरनी चावल के विकास और उनके किसानों की स्थिति की पड़ताल न्यूज़क्लिक ने की।

समय के साथ क्यों कम हो रहे कतरनी चावल के किसान?

भागलपुर एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के कुलपित डॉ एके सिंह के मुताबिक धीरे-धीरे कतरनी चावल का रकबा घटा है। जिस वजह से उत्पादन कम हो रहा है। 2015-16 में भागलपुर, बांका व मुंगेर में 968.77 एकड़ में कतरनी का उत्पादन होता था, जो घटकर अब 500-600 एकड़ रह गया है।

कतरनी चावल का नैहर कहलवाने वाले भदरिया गांव के साहित्यकार और किसान परमानंद प्रेमी बताते हैं कि, "2010- 12 के बाद से ही धीरे-धीरे कतरनी चावल की खेती कम होने लगी थी। इसकी मुख्य वजह थी, मजदूरों का दिल्ली जाना और चानन नदी का सूखना। पहले मजदूरों की कमी नहीं थी और लोग खेती पर आश्रित थे। अब स्थिति ऐसी है कि हमारे गांव में भी अधिकतर घर में नकली कतरनी चावल की खीर बन रही है। भदरिया गांव में भी 10 बीघा कतरनी चावल की खेती नहीं हुई है। जबकि यह तीन-चार साल पहले भी 30 से 40 बीघा में हुई थी।"

जगदीशपुर इलाके के पप्पू यादव लगभग 4 साल पहले कतरनी चावल का खेती छोड़ चुके है। पप्पू बताते हैं कि, "जहां दूसरे किस्म के धान का पौधा अक्टूबर में कट जाता है वहीं कतरनी का पौधा दिसंबर में कटता है। जिस वजह से कतरनी चावल के किसान गेहूं की खेती भी नहीं कर पाते है। वही कतरनी चावल का ऊपज अन्य चावल की अपेक्षा आधा होता है। इस सबके बावजूद जब कतरनी चावल मार्केट में आने वाला रहता है। इससे पहले नकली कतरनी चावल मार्केट में उतरा रहता है। जो बहुत ही कम दाम में बिकता है। इसलिए अधिकतर किसान कतरनी चावल की खेती छोड़ चुके हैं।"

कतरनी चावल लगाने के बाद गेहूं की फसल नहीं लगा पाने की वजह से खेत परती पड़े हैं। क्योंकि अन्य चावल की अपेक्षा कतरनी चावल देर से काटा जाता है।

इतने कम दाम में कैसे बेचा जा रहा है कतरनी चावल?

जगदीशपुर इलाके के बालखंडी महतो आज भी 4 बीघा में कतरनी चावल की खेती करते हैं। वो बताते हैं कि, "असली कतरनी धान की उत्पादन दर बहुत ही कम है। यूं समझिए जहां सामान्य धान एक एकड़ में 30 से 40 मन ऊपज जाता है। वहीं कतरनी 10 से 15 मन ही उपज पाता है। जबकि कतरनी चावल और सामान्य  चावल में लागत बराबर लगती है। उसके बाद कतरनी चावल के किसान गेहूं की खेती भी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि कतरनी चावल सामान्य चावल के 2 से 3 महीने के बाद कटता है। तब तक गेहूं रोपाई का वक्त खत्म हो जाता है।"

जगदीशपुर इलाके के बालखंडी महतो आज भी 4 बीघा में कतरनी चावल की खेती करते है।

"हर चीज को देखते हुए अगर कम से कम ₹100 में भी कतरनी चावल नहीं बेचा जाता है तो किसानों को लाभ नहीं पहुंचेगा। जबकि बाजार में 60-70 यहां तक कि ₹50 किलो भी कतरनी चावल बेचा जा रहा है। सीधे शब्दों में समझिए कतरनी चावल के नाम पर जहर बेचा जा रहा है।" आगे बालखंडी महतो बताते है। 

भागलपुर में 20 वर्ष कृषि विभाग में अपनी सेवा दे चुके रिटायर्ड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार झा बताते हैं कि, "भागलपुर के ही भदरिया और भ्रमरपुर गांव के तरफ सोनम धान की खेती होती है। जिसका दाना कतरनी के जैसे ही छोटा छोटा होता है। हालांकि स्वाद और प्राकृतिक सुगंध के मामले में कतरनी के दूर-दूर तक नहीं होता है। सोनम धान की खेती भी सामान्य धान की भांति ही होती है। मतलब उपजाऊ भी बहुत होता है और वक्त भी ज्यादा नहीं लगता है। इसलिए सोनम धान को कतरनी बना कर कम से कम दामों में बाजार में बेचा जा रहा है।"

चानन नदी के अस्तित्व के साथ कतरनी चावल का अस्तित्व भी संकट में हैं

भागलपुर एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के कुलपित डॉ एके सिंह कहते हैं कि, "कतरनी चावल के शुद्धता का मुख्य पहचान उसकी सुगंध है। साथ ही कतरनी चावल के सुगंध का मुख्य वजह चानन नदी है। चानन नदी के बालू में कुछ ऐसा खास तत्व है ,जिस वजह से जहां-जहां चानन का रिवर बेल्ट है, वहीं कतरनी का उत्पादन व सुंगध रहता है और जगहों पर कतरनी के उत्पादन व अन्य स्थलों पर उस तरह का कतरनी का उत्पादन नहीं हो पा रहा है।"

चानन नदी, जिसके बेल्ट में कतरनी चावल बहुत ही सुगंधित रहता है। जिसका पानी धीरे-धीरे सूख रहा है।

आगे डॉ एके सिंह बताते हैं, "चानन नदी की व्यथा मानवीय हवस और संवेदनहीनता की क्रूर कथा बन कर रह गई है। बालू माफियाओं के द्वारा चानन से बेरोकटोक बालू उठाव होने से नदी की पेटी गहरी हो गई है। जिस चानन नदी में पानी नहीं आ रहा है। जो पानी आ भी रहा है, वह गहराई अधिक होने से किसानों के खेत तक नहीं पहुंच रहा है। एक भी सिंचाई नाला विगत 10 वर्षों से काम नहीं कर रहा है। सिंचाई नहीं होने से कतरनी चावल के किसानों की कमर टूट गई है। इस नदी की धारा को फिर से पुनर्जीवित किए जाने की जरूरत है।”

खुशबू ही बनती जा रही कतरनी का दुश्मन

विश्व में अपनी स्वाद और जिस खुशबू के लिए कतरनी चावल को प्रसिद्धि मिली। आज उसी खुशबू का बिजनेस गलत तरीके से किया जा रहा है। कतरनी चावल संघ के अध्यक्ष राजकुमार बताते हैं कि, "कतरनी चावल जैसा ही महीन चावल में सुगंधित इत्र डालकर कतरनी के नाम पर बेचा जा रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से सोनम चावल है। आज बाजार में मिलावटी कतरनी चावल की भरमार है। इसके बावजूद भी लोग खुशबू से कतरनी की पहचान कर ही लेते हैं। कतरनी के खुशबू की पहचान इतनी उत्तम है कि 2012 ईस्वी में फिलिपिंस से कतरनी धान की खुशबू जांच करने 5 सदस्य टीम आई थी। जिनके मुताबिक़ चानन नदी से प्रभावित मिट्टी में कोई जिवांश है, जो धान में सुगंध भर देता है। यह और कहीं नहीं पाया जा सकता है।"

क्या खास है कतरनी चावल में

पूसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ शंकर झा बताते हैं कि, शुद्ध और असली कतरनी चावल की खेती भागलपुर जिला के जगदीशपुर, बांका जिला के रजौन व मुंगेर जिला के कुछ क्षेत्रों में ही की जाती है। क्योंकि यह सब क्षेत्र चानन नदी के बहाव क्षेत्र में आती है। अन्य चावल की अपेक्षा इस चावल को पकने में वक्त लगता है। यह धान 155-160 दिनों में पककर तैयार होता है। इसके पत्ते की लम्बाई 28-30 सेंटीमीटर होती है और इसके पौधे 160-165 सेंटीमीटर लंबे होते हैं। चावल के दाने छोटे होते हैं और इसकी प्राकृतिक खुशबू ज्यादा तेज होती है।" 

Bihar
Bihar Ground Report
Katarni rice
Katarni Rice production
Katarni rice demand
Chanan River

Related Stories

बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर

बिहार: कोल्ड स्टोरेज के अभाव में कम कीमत पर फसल बेचने को मजबूर आलू किसान

पीएम के 'मन की बात' में शामिल जैविक ग्राम में खाद की कमी से गेहूं की बुआई न के बराबर

बिहारः खाद न मिलने से परेशान एक किसान ने की आत्मदाह की कोशिश

बिहार खाद संकटः रबी की बुआई में देरी से किसान चिंतित, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बिहार : किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम पर यूरिया खाद, खुदरा व्यापारी भी ऊंची कीमत पर बेचने को विवश

बिहार: बंपर फसल के बावजूद गेहूं की कम ख़रीद से किसान मायूस

होलिका दहन की रात अपने गन्ने की फ़सल क्यों जलाना चाहते हैं रीगा के किसान?

किसान आंदोलन ने बिहार में कृषि संकट को किया उजागर

बिहार में कई ज़िलों में बनाई गई मानव श्रृंखला : वकील, शिक्षक, महिलाओं की बड़ी भागीदारी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License