NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार: ‘एंबुलेंस घोटाले’ की पोल खोलने वाले पप्पू यादव गिरफ़्तार, रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर बुलंद हो रही आवाज़
पप्पू यादव को मंगलवार सुबह गिरफ़्तार कर लिया गया है, इस बात की जानकारी उन्होंने स्वंय ट्वीट करके दी है। उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।
मुकुंद झा
11 May 2021
 पप्पू यादव

बिहार में मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वंय ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाना लाया गया है।'  जानकारी के मुताबिक उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। लेकिन सवाल वही इस महामारी में बिहार में लोगों की मदद करते दिख रहे पप्पू यादव की गिरफ़्तारी क्यों? क्या सच में लॉकडाउन के नियम तोड़ना ही है कारण या कुछ और है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन पर सरकारी काम में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। लेकिन एक सच्चाई यह भी है की लॉकडाउन में जान सेवा को सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है। पप्पू यादव् भी कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे थे। ऐसे में लॉकडाउन नियमो का उल्लंघन का मामला समझ से परे है।  

मधेपुरा से कई बार सांसद रहे यादव कोविड-19 महामारी के दौरान लगातार मरीजों की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और बिस्तर दिलाने में भी मदद की है। हालाँकि यह बात किसी से छुपी नहीं है जिस तरह से पप्पू यादव सरकार पर हमला बोल रहे थे उससे सरकार और सत्ताधारी दल खुद को असहज महससू कर रहा था।  कई लोगों का मानना है यही वजह है की उनपर यह कार्यवाही हुई है।  आपको बता दे कि हाल ही में पप्पू यादव ने एक स्थान पर धावा बोलकर दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस बिना इस्तेमाल के रखे होने का मामले का खुलासा किया था। सभी एंबुलेंस की खरीदारी सारण से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी के कोष से की गयी थी। इस मामले में उन पर दो प्राथमिकियां भी दर्ज की गई हैं। पूर्व सांसद पर हाल के दिनों में अस्‍पतालों में अनधिकृत प्रवेश को लेकर कुछ और जगहों पर भी प्राथमिकी दर्ज हुईं थी। इसके बाद उन्होंने एक अन्य वीडियो भी जारी किया जिसमे दरभंगा में भी एंबुलेंस का एक बड़ा जखीरा खड़े खड़े ख़राब हो गया। इसी तरह उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर के कालाबाज़ारी को लेकर भी सत्ताधारी दल पर गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रूडी मामले की हुई थी, जिसके बाद ही पप्पू यादव सरकार की आँख की किरकिरी बन गए थे।  

एकबार रूडी वाला पूरा मामला समसझते है -

भाजपा सांसद रूडी के कोष से खरीदी गयी कई एंबुलेंस खड़ी थी, पप्पू यादव ने मामला उजागर किया
 
पप्पू यादव ने एक स्थान पर धावा बोलकर दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस बिना इस्तेमाल के रखे होने का मामला उजागर किया था। सभी एंबुलेंस की खरीदारी सारण से लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी के कोष से की गयी थी। एंबुलेंस पर रूडी का नाम लिखा था और संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड) के कोष से इसकी खरीदारी हुई थी।

अपने समर्थकों के साथ पप्पू यादव शुक्रवार को अचानक उस जगह पहुंच गए जहां कई सारी एंबुलेंस खड़ी थी और सुरक्षा कर्मियों से बहस होने के बाद वह परिसर के भीतर चले। परिसर में कई एंबुलेंस को तिरपाल से ढककर रखा गया था।

कोविड-19 महामारी जब अपने चरम पर है, ऐसे में मरीजों को पहुंचाने में एंबुलेंस का इस्तेमाल नहीं करने के लिए पप्पू यादव ने भाजपा सांसद रूडी की तीखी आलोचना की।

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख ने कहा, ‘‘लोगों को एक किलोमीटर तक कोविड मरीज को ले जाने के लिए भी 12,000 रुपये तक देने पड़ रहे हैं। एंबुलेंस की घोर किल्लत है और सारण के सांसद ने 100 एंबुलेंस को बिना इस्तेमाल के खड़ा कर रखा है।’’

पप्पू यादव ने कहा, ‘‘उन्होंने (रूडी) अपने कुछ लोगों को एंबुलेंस बांट दी। इस मामले की जांच होनी चाहिए। एमपीलैड कोष जनता का धन है।’’

वहीं, रूडी के एक समर्थक ने यादव पर परिसर में जबरन घुसने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को अमनौर थाने में यादव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी।

एंबुलेंस बिना इस्तेमाल के रखे होने का मामला सामने आने के बाद रूडी और यादव के बीच जुबानी जंग हुई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण के मौजूदा सांसद रूडी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि कोविड महामारी के कारण ड्राइवर नहीं मिलने से एंबुलेंस रखी हुई थी।

रूडी ने यादव पर मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया और उन्हें ड्राइवरों की व्यवस्था करने की चुनौती दी।

इसके बाद, यादव ने कुछ ड्राइवरों के साथ पटना में संवाददाता सम्मेलन किया। यादव ने कहा कि उन्होंने ड्राइवरों की व्यवस्था कर दी है और वे एंबुलेंस चलाने के लिए तैयार हैं।

यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसी गतिविधियां रोकने और काम करने के लिए राजी ड्राइवरों की सेवाएं लेने की अपील की।

भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल  की गिरफ्तारी की निंदा की। कहा कि COVID19 दौर में सरकार खुद फेल है, लेकिन जो कुछ लोग मरीजों की सेवा में उतरे हुए हैं, उन्हें भी परेशान किया जा रहा है।

बिहार सरकार से लोगो में है भारी गुस्सा,युवा सोशल मीडिया पर कर रहे है इज़हार

पप्पू यादव के गिरफ़्तारी के कुछ देर बाद ही ट्विटर  #ReleasePappuYadav  टॉप ट्रेंड में आ गया और लोगों उनकी गिरफ़्तारी को अन्यायपूर्ण बताने लगे। दोपहर 12 बजे तक इस हैशटैग के साथ 65 हज़ार से अधिक ट्वीट किए जा चुके थे। एक यूजर रचित सिंह RACHIT SINGH ने लिखा नीतीश जी अगर आप में हिम्मत है तो आप एंबुलेंस ... रूडी पर एफआईआर करे न की पप्पू यादव पर।

Chief Minister @NitishKumar ji, if you have the courage then make an FIR on ambulance thief MP Rudy, not on Pappu Yadav, release him

People are dying in the absence of treatment, you cannot hide the failures of the government with the FIR.#ReleasePappuYadav pic.twitter.com/7M9F3brUO0

— RACHIT SINGH ?? (@itsrachitsingh) May 11, 2021

साथ ही उन्होंने लिखा लोगो स्वस्थ्य सुविधाओं के आभाव में मर रहे हैं। आप इसे इस तरह के एफआईआर से छुपा नहीं सकते हैं।

 

एक अन्य यूजर ने लिखा चोर फ़रार, पकड़ने वाला गिरफ़्तार, ये लोकतंत्र की हत्या है।

Ambulance chor farar
Pakdne wala giraftar
Dead democracy...#ReleasePappuYadav pic.twitter.com/ko2zuTYgA0

— BadKarma (@fukcliberals) May 11, 2021

इसी तरह राज्य की स्वस्थ्य व्यवस्था की विफलता को लेकर राज्य के नौजवान पिछले तीन दिनों के भीतर स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफ़े को लेकर दो बार ट्वीटर ट्रेंड चला चुके है। जो पूर्णत सफल भी रहा है। पहला ट्विटर ट्रेंड सात मई को  #resignmangalpandey चला जो बिहार के साथ ही देश का भी टॉप ट्रेंड रहा था। इसके बाद दस मई को  #resignamangalpandey  चला वो बिहार के साथ ही देश का भी टॉप ट्रेंड बना। लेकिन अचानक स्वस्थ्य मंत्री के इस्तीफ़े की मांग इतनी पुरजोर तरीक़े से क्यों बुलंद होने लगी।  

इसका कारण खुद बिहार सरकार है क्योंकि बिहार में पिछले डेढ़ दशक से अधिक से एनडीए की सरकार है और उसके मुखिया नीतीश कुमार हैं। एक लंबे आरसे से मंगल पांडे स्वस्थ्य मंत्री भी बने हुए हैं। लेकिन आज भी बिहार की स्वस्थ्य व्यवस्था खुद आईसीयू में है।  इस माहमारी ने उसकी पोल पूरी तरह से खोल दिया है। आज बिहार के हर ज़िले और गाँव में हाहाकार है लोगों इलाज़ के आभाव में दम तोड़ रहे है। किसी भी सरकारी अस्पताल में इलाज़ के पुख्ता इंतेज़ाम नहीं दिख रहे है।  

राज्य की राजधानी पटना का ही हाल देखे तो पटना के सरकारी व प्राइवेट सभी प्रकार के अस्पतालों को मिला लिया जाए तो कोविड संक्रमितों के लिए महज 2200 बेडों की उपलब्धता है। सबसे ज्यादा 500 बेड एनएमसीएच में हैं, इनमें 400 ऑक्सीजन युक्त बेड व 40 वेंटीलेटर हैं। 1700 बेड वाले पीएमसीएच में 25 वेंटीलेटर युक्त कुल 120 बेड और एम्स, पटना में 40 वेंटीलेटर सहित कुल 270 बेड कोविड मरीजों के लिए हैं। आईजीआईएमएस में सरकार ने कोविड मरीजों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है, लेकिन वहां अभी बेडों की व्यवस्था ही की जा रही है। बिहटा में 10 वेंटीलेटर सहित 50 बेड की व्यवस्था की गई है। इन अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन व वेंटीलेटर की गई व्यवस्था क्या पर्याप्त दिखती है? यह दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है कि पटना के सभी बड़े अस्पतालों में भी सरकार ऑक्सीजनयुक्त 500 बेड की न्यूनतम व्यवस्था तक नहीं कर सकी है। ऐसे में हाहाकार नहीं मचेगा तो और क्या होगा?

वरिष्ठ पत्रकार पुष्यमित्र ने न्यूज़क्लिक के लिए लिखे एक लेख में लिखा था की  कैसे बिहार की स्वस्थ्य व्यवस्था में मैनपॉवर की कमी है और उसका स्थाई समाधान होना चाहिए जबकि सरकार ठेकप्रथा के तहत मेडिकल स्टॉफ की भर्ती कर रहा है।

कोरोना महामारी के एक साल बाद भी बिहार ने क्या सीखा? पिछले साल भी कोरोना के भारी संक्रमण के वक्त बदहाली का सामना कर चुकी बिहार सरकार की स्थिति पिछले एक साल में कुछ नहीं बदला क्यों?  मगर इसका जवाब बिहार विधानसभा में रखी गई कैग रिपोर्ट से जाहिर होता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अभी भी डॉक्टरों की संख्या में 61 फीसदी और नर्सों की संख्या में 92 फीसदी की कमी है। इस रिपोर्ट को  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया था।

मैंने पूर्व में भी बिहार की मरणासन्न स्वास्थ्य व्यवस्था को आपके सामने और सदन के पटल पर रखा था। CAG की रिपोर्ट ने भी मेरी बातों का सत्य पाया है। नीति आयोग अनुसार बिहार स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी मानकों पर निचले पायदान पर है।

बिहार में 69% डाक्टर, 92% नर्स व 56% शिक्षकों की कमी है। pic.twitter.com/Ocf6lDEPZ9

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 12, 2021

ऐसे समय में जब देश के प्रधानमंत्री युवाओं को पकौड़े बेचने के लिए प्रोत्साहित कर रहें हो, सरकार को चाहिए कि वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में पड़े खाली पदों को जल्द से जल्द भरे ताकि युवाओं को एक सम्मान जनक रोज़गार मिले। इससे न सिर्फ रोज़गार में वृद्धि होगी बल्कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था भी पटरी पर लौट सकेगी।

 

Bihar
Rajesh Ranjan
Pappu Yadav
Bihar Ambulance Controversy
Jan Adhikar Party
Nitish Kumar
bihar police
twitter

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

मिड डे मिल रसोईया सिर्फ़ 1650 रुपये महीने में काम करने को मजबूर! 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका

बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License