NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
शिक्षा
भारत
राजनीति
“इलेक्शन होगा, तो पढ़ाई भी होगा” सासाराम में भड़के छात्रों का नारा
शहर के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे बच्चे उस वक्त अचानक उग्र हो गये जब पुलिस उनके कोचिंग संस्थानों को बंद कराने पहुंची। छात्रों ने पुलिस पर हमला कर दिया, कलेक्ट्रेट में घुस कर तोड़-फोड़ की। पुलिस ने 16 छात्रों को गिरफ़्तार किया है।
पुष्यमित्र
06 Apr 2021
“इलेक्शन होगा, तो पढ़ाई भी होगा” सासाराम में भड़के छात्रों का नारा
फोटो साभार: सोशल मीडिया

इस सोमवार 5 अप्रैल, 2021 को बिहार का सासाराम शहर अचानक भड़क उठा। शहर के कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे बच्चे उस वक्त अचानक उग्र हो गये जब पुलिस उनके कोचिंग संस्थानों को बंद कराने पहुंची। छात्रों ने पुलिस पर हमला कर दिया, कलेक्ट्रेट में घुस कर तोड़-फोड़ करने लगे। पुलिस बल की गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं और घंटों पूरे सासाराम जिले में वे हंगामा करते रहे। बहुत मुश्किल से उन्हें नियंत्रित किया जा सका। बाद में पुलिस ने 16 छात्रों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

उग्र छात्र दरअसल बिहार सरकार के उस ताजा फैसले का विरोध कर रहे थे, जिसके मुताबिक राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखकर बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 11 अप्रैल 2021 तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रदर्शन कर रहे दो हजार से अधिक उग्र छात्र कह रहे थे कि जब कोरोना के संकट के बीच लाखों की भीड़ जुटाकर चुनावी रैलियों का आयोजन किया जा सकता है, तो फिर हम कुछ सौ-पचास लोग एक कमरे में बैठकर पढ़ाई क्यों नहीं कर सकते। क्या कोरोना का खतरा सिर्फ छात्रों को ही है, राजनेताओं और वोटरों को नहीं। 

सोमवार के प्रदर्शन में छात्रों ने कलेक्ट्रेट को घंटों अपने कब्जे में रखा, दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं और कई पुलिस अधिकारियों पर उग्र हमला किया। उस भयावह दृश्य को देखकर हर कोई चकित था कि आखिर पढाई-लिखाई करने वाले ये छात्र अचानक इतने उग्र क्यों हो गये। कोचिंग संस्थानों को बंद करने के फैसले का विरोध होगा यह सभी जानते थे, मगर विरोध इतना उग्र हो जायेगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था।

छात्रों के इस तरह से उग्र होने के पीछे स्थानीय प्रशासन वजहों को तलाश रहा है। अगर वे लोग संवेदनशील तरीके से तफ्तीश करें तो छात्रों की पीड़ा समझी जा सकती है। उद्योग और रोजगार विहीन बिहार में यहां के छात्रों के लिए सरकारी नौकरी का आकर्षण सबसे अधिक है। इसलिए पूरे राज्य में हजारों कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं, जो इन छात्रों को बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि तीसरी और चौथी श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी करवाते हैं। अमूमन राज्य के हर जिले में ऐसे दर्जनों कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं।

जिस सासाराम शहर में यह बवाल हुआ है, माना जाता है कि वहां भी तीन सौ से अधिक ऐसे कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं। इसके अलावा सासाराम शहर में सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए बने सेल्फ स्टडी सेंटर भी काफी मशहूर रहे हैं। यहां प्लेटफॉर्म पर बैठकर तैयारी करने वाले छात्रों की कहानियां कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित-प्रसारित की गयी है। 

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य में बेरोजगारी और सरकारी नौकरी का बड़ा मुद्दा बना था। चुनाव के दौरान विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट बैठक में दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। पहले तो सत्ता पक्ष की तरफ से इस घोषणा की खिल्ली उड़ाई गयी, मगर जब तेजस्वी की इस घोषणा का असर युवाओं पर दिखने लगा तो डैमेज कंट्रोल करते हुए एनडीए की तरफ से भी चार लाख सरकारी नौकरियां और 17 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने की घोषणा की गयी।

मगर एनडीए की दुबारा सरकार बने हुए भी चार महीने बीत चुके हैं, अभी तक उस घोषणा के बरअक्स और बेरोजगार युवाओं के पक्ष में सरकार ने कोई गंभीर फैसला नहीं लिया है। उल्टे इस नये फैसले से इन युवाओं को नाराज किया है।

राजधानी पटना के एक कोचिंग संचालक अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहते हैं कि कोरोना के बाद 2020 के पूरे साल राज्य में कोचिंग संस्थान बंद रहे। जबकि इसी बीच बिहार में विधानसभा चुनाव भी हुए। बहुत दबाव और हंगामे के बाद चार जनवरी, 2021 से कोचिंग संस्थानों को खोलने की इजाजत मिली। इन सरकारी नौकरियों की तैयारी कराने वाले कोचिंग संचालक अमूमन वे छात्र ही होते हैं जिन्हें प्रतिभा के बावजूद सरकारी नौकरी नहीं मिल पायी थी। वे छोटी पूंजी से कोचिंग चलाते हैं। ये एक तरह का छोटा-मोटा रोजगार ही है। पिछले एक साल से कोरोना की वजह ऐसे तमाम कोचिंग संचालकों की कमर टूट गयी है। कुछ कोचिंग संचालकों ने खुदकुशी कर ली। 

वे कहते हैं, जब तक कोचिंग नहीं खुले थे, हमारे पास लगातार छात्रों के फोन आते थे। अब जब कोचिंग चलने लगे तो छात्र भी थोड़े खुश हुए और हमारी आजीविका भी पटरी पर आ गयी। मगर अभी हम अपनी तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक बिहार सरकार ने यह फैसला सुना दिया। 

राज्य भर के कोचिंग संचालक बिहार सरकार के इस फैसले के विरोध में हैं। चार अप्रैल को ही कोचिंग एसोसियेशन ऑफ बिहार (सीएबी) ने घोषणा कर दी थी कि वे हर हाल में कोचिंग संस्थानों को खुला रखेंगे और राज्य सरकार के इस आदेश को नहीं मानेंगे। एक शिक्षक ने तो आत्मदाह की चेतावनी दे दी थी। इन वजहों को देखते हुए यह सहज ही लगता है कि सासाराम में छात्रों के उग्र होने की वजह क्या है।

सासाराम में हुई इस घटना पर टिप्पणी करते हुए युवा हल्ला बोल के संस्थापक अनुपम कहते हैं, इस  बवाल के लिए बिहार सरकार की असमंजस भरी दोहरी नीतियां ज़िम्मेदार हैं। इसमें कोई शक नहीं कि शुरू से ही कोरोना को लेकर सरकार की नीति समझ से परे रही है। आज भी जहाँ एक तरफ बाज़ारों और सब्ज़ी मंडियों में भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं उन कोचिंग और शैक्षणिक संस्थानों को जबरन बंद करवाया जा रहा है जिनमें काफी हद तक नियमों का पालन संभव है। एक तरफ पड़ोस के राज्य में बड़ी बड़ी रैलियां हो रही हैं तो दूसरी तरफ मास्क न पहनने पर आम लोगों का चालान काटा जा रहा है। 

प्रधानमंत्री खुद दो गज दूरी का नारा देकर बिना मास्क चुनावी प्रचार में भीड़ को संबोधित करने पहुँच जाते हैं।

सरकार के निर्देश और नीतियों की सफलता तभी रहती है जब आमजन में इसका इक़बाल रहे। सरकार को बिना कोई तैयारी किये तुग़लकी फ़रमानों के जरिए कोचिंग और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने से बचना चाहिए। कोरोना की रोकथाम से संबंधित फैसले सिर्फ तर्क और वैज्ञानिक आधार पर लिया जाना चाहिए, न कि अफसरों और नेताओं के मूड पर। इसी कारण से देशभर की सरकारों पर आरोप लग रहा है कि कोरोना को एक बहाना बना दिया गया है अपने मनमुताबिक किसी भी तरह का बेतुका नियम लागू करने का।

(पटना स्थित पुष्यमित्र स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Bihar
Sasaram
Coaching Center
bihar police
Unemployment in Bihar
education in bihar
Nitish Kumar
student protest
NDA Government

Related Stories

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

बिहार : सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 1.10 करोड़ बच्चों के पास किताबें नहीं

बिहार : सातवें चरण की बहाली शुरू करने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने सिर मुंडन करवाया

बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे

बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक कांड मामले में विपक्षी पार्टियों का हमला तेज़

कोरोना लॉकडाउन के दो वर्ष, बिहार के प्रवासी मज़दूरों के बच्चे और उम्मीदों के स्कूल

बिहारः प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट आईटीआई में शिक्षा महंगी, अभिभावकों को ख़र्च करने होंगे ज़्यादा पैसे

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की मांग में भाकपा-माले विधायकों का प्रदर्शन

बिहार : सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली को लेकर करेंगे आंदोलन

बिहार और यूपी पढ़ाई में फिसड्डी: ईएसी-पीएम


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License