NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
बिहार में नवजात शिशुओं के लिए ख़तरनाक हुआ मां का दूध, शोध में पाया गया आर्सेनिक
“बिहार के जिन 6 जिलों में मां के दूध में आर्सेनिक की मात्रा काफ़ी अधिक पाई गई है वहां की महिलाओं को इसके लिए अपने दूध की जांच कराना बहुत ज़रूरी है ताकि उनके बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।”
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
27 Feb 2022
bihar
मदर मिल्क का सैंपल कलेक्ट कर हो रही जांच। फ़ोटो साभार : दैनिक भास्कर

नवजात बच्चों के लिए मां का दूध अमृत होता है लेकिन बिहार के कुछ जिलों में इन नवजात बच्चों के लिए मां का दूध पीने के लायक नहीं है। बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान में हुए शोध में ये चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। संस्थान की शोध में पाया गया है कि बिहार के कुछ जिलों से लिए गए मां के दूध के सैंपल में आर्सेनिक की मात्रा मानक से काफी अधिक है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट पर शोध के क्रम में बिहार के कई ज़िलों में मां के दूध में आर्सेनिक भारी मात्रा में पाया गया है जो नवजात के लिए सीधे-सीधे जहर तुल्य है।

छह ज़िलों से लिया गया सैंपल

महावीर कैंसर संस्थान की टीम ने बिहार के बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, भागलपुर और राजधानी पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जांच की तो मां के दूध में भारी मात्रा में आर्सेनिक के अंश पाए गए। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मां के दूध में आर्सेनिक की मात्रा का प्रतिशत 0.2 से 0.6 माइक्रोग्राम प्रति लीटर को पीने योग्य माना गया है।

बक्सर में इसकी सबसे ज्यादा मात्रा 495.2 माइक्रोग्राम प्रति लीटर के करीब पाई गई। महावीर कैंसर संस्थान के शोध विभाग के प्रभारी और पटना के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर अशोक कुमार घोष ने अखबार को बताया कि आर्सेनिक उपचार की अभी तक कोई भी दवाई देश दुनिया में उपलब्ध नहीं हो सकी है।

बातचीत में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मदर मिल्क का सैंपल कलेक्ट करना बहुत ही चैलेंज भरा काम है। इसके लिए जब शोध विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करती है तो इस दौरान महिला शोधकर्ताओं को भी टीम में शामिल किया जाता है ताकि वे महिलाओं को इस बात के लिए समझा-बुझाकर तैयार कर सकें।

20 से 40 वर्ष की महिलाओं के दूध का लिया गया सैंपल

उन्होंने बताया कि महिलाओं में बच्चों के पीने योग्य दूध के सैंपल के लिए 20 वर्ष से 40 वर्ष की महिलाओं के दूध का सैंपल इकट्ठा किया गया और जब उसकी जांच की गई तो उसके काफी चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। घोष ने कहा कि बिहार के जिन 6 जिलों में मां के दूध में आर्सेनिक की मात्रा काफी अधिक पाई गई है वहां महिलाओं को इसके लिए अपने दूध की जांच कराना बहुत जरूरी है ताकि उनके बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिन महिलाओं के मां के दूध में आर्सेनिक की मात्रा स्पष्ट हो चुकी है वैसी महिलाएं अपने खानपान और पीने योग्य पानी के लिए आर्सेनिक मुक्त पानी की व्यवस्था करें। शोध विभाग के डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि "एटॉमिक एजपशन पेट्रो फोटो मीटर" के माध्यम से मां के दूध में आर्सेनिक के जांच की जाती है जो अमेरिका से मंगाई गई एक मशीन है। यह बिहार में पहली मशीन है जो महावीर कैंसर संस्थान में शोध के लिए लगाई गई है।

ज्ञात हो कि पिछले साल महावीर कैंसर संस्थान के शोध में पाया गया था कि बिहार के कुछ जिलों के ग्राउंड वाटर में यूरेनियम की मात्रा हद से ज्यादा होने की बात सामने आई थी। इससे पहले यहां पानी में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होने की बात सामने आई थी जो कि सेहत के लिए काफी नुकसानदेह है। 

ग्राउंडवाटर में मिला चुका है आर्सेनिक और यूरेनियम

बीते साल अक्टूबर महीने में सामने आए एक शोध की रिपोर्ट में पाया गया कि सेहत के लिए बेहद ख़तरनाक यूरेनियम बिहार के छह जिलों के ग्राउंड वाटर में है। पानी में इसकी मात्रा मानक से दोगुना ज्यादा थी। डब्ल्यूएचओ के मानक के मुताबिक पानी में इसकी मात्रा 30 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर या इससे कम होनी चाहिए लेकिन बिहार के सीवान, गोपालगंज, सारण, पटना, नालंदा और नवादा जिलों में इसकी मात्रा 85 माइक्रो ग्राम प्रति लीटर पाई गई जिससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। यूरेनियम का ये उच्च स्तर गंडक नदी के पूर्व दक्षिण गंगा की तरफ पाया गया।

इसका स्तर अधिक होने से कैंसर और लीवर संबंधी खतरा बढ़ सकता है। ये शोध बिहार की राजधानी पटना स्थित महावीर कैंसर संस्थान और यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। ये अनुसंधान वर्ष 2020 से किया जा रहा था। आर्सेनिक और यूरेनियम के लिए किए गए अध्ययन का शीर्षक डिस्ट्रीब्यूशन एंड जियोकेमिकल कंट्रोल्स ऑफ आर्सेनिक एंड यूरेनियम इन ग्राउंडवाटर-डिराइव्ड ड्रिंकिंग वाटर इन बिहार था।

2004-05 में आर्सेनिक पर काम हुआ शुरू

राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष तथा महावीर संस्थान में शोध करने वाले वैज्ञानिक अशोक कुमार घोष ने पिछले साल ग्राउंड वाटर के शोध के बाद मीडिया को बताया था कि, "पानी में आर्सेनिक की मात्रा मिलती रही लेकिन बिहार में यूरेनियम का पाया जाना पहली घटना है। बिहार में 2004-05 में आर्सेनिक पर काम करना शुरू किया गया और अब तक करीब 46 हजार हैंडपंपों की जांच की जा चुकी है। पिछले दो-तीन वर्षों के शोध में आर्सेनिक के अलावा दूसरे तत्वों को लेकर भी काम शुरू किया गया।"

शोध में कई संस्थान हुए शामिल

पूरे बिहार में आर्सेनिक और यूरेनियम के लिए सर्वे किया गया। इसमें महावीर कैंसर संस्थान के साथ-साथ इस शोध में यूके के यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर, ब्रिटिश जियोलॉजिकल सोसायटी, यूनिवर्सिटी ऑफ बरमिंघम, आईआईटी खडगपुर और नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी के वैज्ञानिक शामिल हुए। इन वैज्ञानिकों के शोध में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया।

शोध में यह पाया गया था कि एक ही हैंडपंप में दोनों तत्व एक साथ नहीं पाए गए जो कि अब शोध का विषय बन गया है। जहां यूरेनियम बहुत उच्च स्तर में पाया गया वहां आर्सेनिक की मात्रा कम थी और जहां आर्सेनिक अधिक था वहां यूरेनियम की मात्रा कम थी। 

साधारण आरओ में यूरेनियम को अलग करने की क्षमता नहीं

बीते वर्ष ग्राउंडवाटर में यूरेनियम के पाए जाने के खुलासे के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया कि हालांकि सभी हैंडपंप में यूरेनियम नहीं पाया गया लेकिन क़रीब 10 प्रतिशत हैंडपंप में इसकी मात्रा पाई गई। उनका यह भी कहना था कि घर में साधारण वॉटर फिल्टर से भी यूरेनियम दूर नहीं होगा। इसके लिए अलग से एक खास तरह का मेमरेन तैयार किया जाता है। साधारण वॉटर फिल्टर और आरओ में यूरेनियम को अलग करने की क्षमता नहीं होती है चाहे इसके लिए जितना भी दावा कर लिया जाए।

ये भी पढ़ेंः बिहार: आर्सेनिक के बाद अब भूजल में यूरेनियम संदूषण मिलने से सेहत को लेकर चिंता बढ़ी

Bihar
Mother Milk
newborn babies
Arsenic
Arsenic in water

Related Stories

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी

बिहारः पिछले साल क़हर मचा चुके रोटावायरस के वैक्सीनेशन की रफ़्तार काफ़ी धीमी

बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

बिहार की राजधानी पटना देश में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर

लोगों को समय से पहले बूढ़ा बना रहा है फ्लोराइड युक्त पानी

बिहार में फिर लौटा चमकी बुखार, मुज़फ़्फ़रपुर में अब तक दो बच्चों की मौत

शर्मनाक : दिव्यांग मरीज़ को एंबुलेंस न मिलने पर ठेले पर पहुंचाया गया अस्पताल, फिर उसी ठेले पर शव घर लाए परिजन

नक्शे का पेचः भागलपुर कैंसर अस्पताल का सपना अब भी अधूरा, दूर जाने को मजबूर 13 ज़िलों के लोग

बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाः मुंगेर सदर अस्पताल से 50 लाख की दवाईयां सड़ी-गली हालत में मिली

कोरोना काल में भी वेतन के लिए जूझते रहे डॉक्टरों ने चेन्नई में किया विरोध प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License