सोमवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करते हुए दिल्ली में जामिया के छात्र सड़कों पर उतरे। इन्हें दिल्ली पुलिस ने ओखला स्थित होली फैमिली अस्पताल के पास रोक लिया है। इस पर छात्रों का गुस्सा भड़क उठा। छात्रों ने जमकर नारेबाज़ी की और पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई।