किसान आंदोलन की वजह से तीनों विवादित कृषि कानून वापस हो गए हैं और अब किसान एकता और मजबूत होती जा रही है। यही वजह है कि किसानों के अल्टीमेटम के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी ने लखीमपुर में चीनी मिल के उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
किसान आंदोलन की वजह से तीनों विवादित कृषि कानून वापस हो गए हैं और अब किसान एकता और मजबूत होती जा रही है। यही वजह है कि किसानों के अल्टीमेटम के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी ने लखीमपुर में चीनी मिल के उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
चीनी मिल के उद्घाटन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था, ''अगर टेनी (अजय मिश्रा) चीनी मिल का उद्घाटन करने आते हैं, तो उस चीनी मिल में कोई गन्ना नहीं ले जाया जाएगा. बल्कि किसान गन्ना जिलाधिकारी के कार्यालय ले जायेंगे, चाहे उन्हें कितना भी नुकसान हो।''
आपको मालूम है कि लखीमपुर हत्याकांड में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का बेटा आरोपी है और किसान अजय मिश्रा को ही इस कांड का सूत्रधार मानते हैं और निष्पक्ष जांच के लिए उनकी गिरफ्तारी और कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।