कार्टूनिस्ट इरफ़ान, न्यूज़क्लिक के साथ इस आंदोलन पर शुरू से ही क़रीब से नज़र बनाए हुए हैं। देखते हैं इस पूरे किसान आंदोलन का अब तक का सफ़र इरफ़ान की नज़र से-
दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन को दो महीने से ज़्यादा हो चुके हैं और सरकार ने अब आंदोलन की घेराबंदी तेज़ कर दी है। कार्टूनिस्ट इरफ़ान, न्यूज़क्लिक के साथ इस आंदोलन पर शुरू से ही क़रीब से नज़र बनाए हुए हैं। अपने नियमित कार्टून स्तंभ, ‘कार्टून क्लिक’ के जरिये इस आंदोलन को देखने, समझने और कहने का उनका अपना अलग अंदाज़ है। तो आज जब आंदोलन स्थलों और आंदोलनकारियों को चारों तरफ़ से घेरा जा रहा है। देखते हैं इस पूरे किसान आंदोलन का अब तक का सफ़र इरफ़ान की नज़र से-































