आम करदाता आयकर के नए विकल्प को लेकर असमंजस में हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि नया विकलप चुनें या फिर पुराने को ही अपनाना बेहतर रहेगा?
आम करदाता आयकर के नए विकल्प को लेकर असमंजस में हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि नया विकलप चुनें या फिर पुराने को ही अपनाना बेहतर रहेगा? ऐसे में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब तक चली आ रही टैक्स व्यवस्था में 120 तरह के विकल्पों में छूट मिलती थी। इससे करदाताओं की वास्तविक क्षमता का पता लगाने में मुश्किल आ रही थी। ऐसे में नया और आसान विकल्प दिया गया है। आयकर की इस पेचीदगी पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफ़ान की गुगली।