उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में शादी-समारोह को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि शादी-समारोह के लिए लोगों को पुलिस या प्रशासन से अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में शादी-समारोह को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि शादी-समारोह के लिए लोगों को पुलिस या प्रशासन से अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर कहीं भी पुलिस इस संबंध में लोगों के साथ कोई दुर्व्यहार करती है तो उसके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी। हालांकि उनकी सरकार ने हाल ही में अंतरधार्मिक शादियों को लेकर एक कड़ा कानून भी पास किया है। कथित लव जिहाद को रोकने वाले इस कानून की काफी आलोचना भी हो रही है। इस पूरे मामले पर वरिष्ठ कार्टूनिस्ट इरफान की गुगली!