क्या आप ढूंढकर बताएंगे कि देश और दुनिया में कोरोना संक्रमितों में कितने जमाती हैं और कितने ग़ैर जमाती? दरअसल मरीज़ों का इस तरह बंटवारा, एक सांप्रदायिक एजेंडा है, जो बताता है कि कोरोना से भी ज़्यादा ख़तरनाक नफ़रत का वायरस है, जो हमारे दिमाग़ों में घुस चुका है।
सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अभी तक COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 23.17 लाख पहुंच गयी है। जिनमें से 1.59 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है।

इसी तरह अपने भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कुल सक्रमितों की संख्या 15,712 पहुंच गयी है जिनमें से 2,231 लोगों को स्वस्थ किया जा चुका है लेकिन 507 लोगों की मौत भी चुकी है और देश में अभी भी 12,974 सक्रिय मामले मौजूद हैं।

अब क्या आप ढूंढकर बताएंगे कि देश और दुनिया में कितने जमाती हैं और कितने गैर जमाती? दरअसल मरीज़ों की संख्या में बार-बार जमातियों को अलग करके बताना एक ख़ास तरह का सांप्रदायिक एजेंडा है, जो ये बताता है कि कोरोना से ख़तरनाक नफ़रत का वायरस है।