कोरोना की वापसी से पहले ही भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइंस कंपनियों ने 15 अप्रैल के बाद के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।
कोरोना का प्रकोप घटने की बजाय बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 386 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1637 हो गए हैं। उधर, कुछ ख़बरों के मुताबिक कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के रविवार के बयान कि 21 दिनों की लॉकडाउन अवधि को बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है, के बाद भारतीय रेलवे और निजी एयरलाइंस कंपनियों ने 15 अप्रैल के बाद के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। ख़बर के मुताबिक वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने कहा- भारतीय रेल ने 14 अप्रैल के बाद की रेल यात्रा के लिए टिकट बुकिंग करना शुरू कर दिया है।