राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि इन दिनों तलाक़ के अधिक मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में सामने आ रहे हैं क्योंकि शिक्षा और संपन्नता अंहकार पैदा कर रहा है जिसका नतीजा परिवार का टूटना है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि इन दिनों तलाक़ के अधिक मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में सामने आ रहे हैं क्योंकि शिक्षा और संपन्नता अंहकार पैदा कर रहा है जिसका नतीजा परिवार का टूटना है। आरएसएस प्रमुख के इस बयान को लेकर विवाद हो गया है। समाज को जानने-समझने वाले बहुत लोगों ने भागवत के इस बयान को बेतुका और पितृसत्तात्मक सोच का ही नतीजा बताया है।