किसान ही बचाएंगे खेती, किसान ही बचाएंगे लोकतंत्र। जी हां, शायद वह ऐतिहासिक मौका आ गया है। किसान दोहरी भूमिका में है, दोहरा चुनौती-दोहरा संघर्ष। आपातकाल दिवस (25-26 जून) के मौके पर भी किसान अपने प्रदर्शन और रोषपत्र के जरिये यही संदेश तो दे रहे हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज 26 जून पूरे देश में "खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ" #SaveFarming_SaveDemocracy दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर किसान पूरे देश मे राजभवनों पर प्रदर्शन कर राज्यपालों के माध्यम से राष्ट्रपति को रोषपत्र भेज रहे हैं।