किसानों के भारत बंद की सफलता के बाद सरकार नंबर-2 यानी गृहमंत्री ने न केवल आनन-फानन में मंगलवार रात किसानों को बातचीत को बुलाया बल्कि आज कैबिनेट करके लिखित प्रस्ताव भी दिए जा रहे हैं। कुल मिलाकर “अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे” की तर्ज पर कहा जा सकता है कि अब आया ‘बुलडोज़र’ ट्रैक्टर के नीचे!
केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद किसानों को मनाने के लिए पहली बार अपनी ओर से लिखित प्रस्ताव भेजा है। बताया जा रहा है कि इसमें एपीएमसी मंडी और एमएसपी को लेकर आश्वासन दिए गए हैं। अब किसान बैठक कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं। इससे पहले भारत बंद की सफलता को देखते हुए कल रात आनन-फानन में सरकार में नंबर-2 यानी गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक भी बेनतीजा रही।