खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, रेलवे स्टेडियमों के बेचे जाने के साथ-साथ चर्चा की छत्तीसगढ़ के सिलगर में आदिवासियों पर ढहाए जाए रहे ज़ुल्म की। यहां 17 मई को सीआरपीएफ कैम्प लगाए जाने के विरोध में आंदोलनरत आदिवासियों पर गोलियां चलाई गई, 4 आदिवासी मारे गये। 20 दिन बाद सरकारी पहल पहुंची इलाके में- बस्तर के पत्रकार विशाल कुमार और वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम से की बातचीत।