अब यूपी की लड़ाई का आख़िरी चरण आ गया है। सात मार्च-सातवां चरण... इस सातवें और अंतिम चरण में कुल 9 ज़िलों की 54 सीटों के लिए मतदान होगा। इसमें बनारस भी है और आज़मगढ़ भी। एक मोदी का गढ़ तो दूसरा अखिलेश यादव का। ओपी राजभर की साख भी दांव पर है। चुनाव चक्र के इस एपिसोड में हम सातवें चक्र की राजनीति पर बात करेंगे साथ ही छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर का भी हाल लेंगे कि वहां चुनाव कैसा रहा।