देश के पांच महत्वपूर्ण राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर ने अपना फ़ैसला सुना दिया है। जनादेश ईवीएम में बंद हो चुका है। लेकिन उससे पहले ही एग्ज़िट पोल के बक्से खुल चुके हैं। लेकिन हम न कोई भविष्यवाणी करेंगे, न दावा करेंगे। हम सिर्फ़ अपना आकलन करेंगे, एक अनुमान लगाएंगे...रुझान टटोलेंगे। ग्राउंड पर जो दिखा उसे आपके साथ साझा करेंगे...मुद्दों को एक बार फिर खंगालेंगे ताकि पता चल सके कि अगर इन मुद्दों पर वोट पड़ा जो दिखाई दे रहे थे तो कैसा रिजल्ट आ सकता है। या कैसा रिजल्ट आना चाहिए...