यूपी चुनाव: वाराणसी के प्रसिद्ध घाटों का दीदार करने के लिए देश-विदेश से सैलानी वाराणसी आते है और इन घाटों पे सैलानी नाव में यात्रा करते हैं। यहाँ के नाव चालक यानी नाविक माँझी समाज से है। वाराणसी में माँझी समाज से लगभग डेढ़ लाख मतदाता है और पिछले चुनावो में यहाँ से भाजपा को बहुत समर्थन मिला था। लेकिन अब नाविक खुद को ठगा महसूस कर रहे है