चुनाव की घड़ी आ गई है। पांच राज्यों के चुनाव में सबसे पहले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान होगा। मौसम सर्द है लेकिन यहां गर्मी की बातें हो रही हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे सारी 'गर्मी' उतार देंगे और जयंत कहते हैं कि ख़ून में गर्मी है तभी तो ज़िंदा हैं। अखिलेश भी तंज करते हैं कि क्या हमारे मुख्यमंत्री कंप्रेसर हैं। तो चुनाव की इस 'गर्मी' को परखने हम चलेंगे ग्राउंड पर वरिष्ठ पत्रकारों के पास और आपको बताएंगे क्या है माहौल।