एनसीआरबी की रिपोर्ट है कि 2019 की अपेक्षा 2020 में ‘फ़ेक न्यूज़’ के मामलों में 214 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। फ़ेक न्यूज़ के जरिए एक युद्ध सा छेड़ दिया गया है, जिसके चलते हम सच्चाई से कोसो दूर होते जा रहे हैं। और अब एक बार फिर चुनाव का दौर है। इसमें तो फ़ेक और हेट न्यूज़ की सभी सीमाएं लांघ दी गई हैं। चुनाव चक्र के इस एपिसोड में हम करेंगे यूपी सरकार का फ़ैक्ट चेक। जानेंगे कैसा चल रहा है प्रचार युद्ध, क्या-क्या किए जा रहे हैं अपनी उपलब्धि के दावे और उनकी क्या है सच्चाई।