एक साल से भी ज़्यादा समय बाद किसान दिल्ली का मोर्चा जीत कर घर लौट रहे हैं। और जिनका यूपी, पंजाब में घर है उनके सामने आने वाला चुनाव है...जिसमें उन्हें अपने हक़ में एक नई सरकार चुननी है। यूपी का किसान एक आंदोलनकारी और एक वोटर के तौर पर क्या आने वाले चुनाव को प्रभावित करने जा रहा है! इसी सब पर हमने बात की भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक और लेखक और राजनीतिक विश्लेषक लाल बहादुर सिंह से।