बड़ी पार्टियों की हर समय बात होती है, लेकिन छोटी पार्टियां...! इनका क्या? जबकि ये भी हर चुनाव में बड़ी भूमिका निभाती हैं। उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी इनकी अहम भूमिका रहने वाली है। सामाजिक और राजनीतिक समीकरण के हिसाब से यह छोटी पार्टियां किसी न किसी जाति या समूह का प्रतिनिधित्व करती हैं। चुनाव चक्र के इस ख़ास एपिसोड में हम इसी सब पर बात करेंगे।