उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। अब दूसरे चरण की बारी है। और दूसरा चरण है प्रेम दिवस के दिन। जी हां, 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे। इसी दिन एक ही चरण में उत्तराखंड और गोवा के चुनाव भी संपन्न होंगे। इसलिए यह दिन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। चुनाव चक्र के इस विशेष एपिसोड में हमने यूपी के साथ बात की उत्तराखंड और गोवा चुनाव की।