राजस्थान में किसान महापंचायतें लगातार जारी हैं, जिनमें भारी संख्या में किसान पहुँच रहे हैंI इनका कहना है कि सूखा और पाला जैसी कुदरती आपदाओं ने पहले ही इनकी कमर तोड़ दी है और ऐसे में, नए कृषि क़ानून इनके लिए मौत का फ़रमान बन कर आए हैI चूरु में हुई महापंचायत में किसानों ने अपनी विरोध की आवाज़ को बुलंद कियाI