NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
शहरों की बसावट पर सोचेंगे तो बुल्डोज़र सरकार की लोककल्याण विरोधी मंशा पर चलाने का मन करेगा!
दिल्ली में 1797 अवैध कॉलोनियां हैं। इसमें सैनिक फार्म, छतरपुर, वसंत कुंज, सैदुलाजब जैसे 69 ऐसे इलाके भी हैं, जो अवैध हैं, जहां अच्छी खासी रसूखदार और अमीर लोगों की आबादी रहती है। क्या सरकार इन पर बुल्डोज़र चलाएगी?
अजय कुमार
25 Apr 2022
bulldozer
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

साल 1990 का सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि जानवरों के रहने और इंसानो के रहने में अंतर होता है। ऐसा नहीं होता कि इंसानों को जानवरों की तरह रखा जाए। इंसानों की रहने की व्यवस्था गरिमापूर्ण होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की नजर से भारत के शहरों में सोचिए। ज्यादा नहीं जिस शहर में भी आप रह रहे हैं वहां से चार -पांच किलोमीटर के आस पास जाकर देखिए।आपको दिखेगा ढेर सारे लोग अमानवीय हालत में रहने को मजबूर हैं। झुगी-झोपड़ियां और बस्तियां कम होने की बजाए बढ़ती जा रही हैं। कई दुकानें दीवारों और पेड़ों के सहारे चल रही है। यह हमारे शहरों का हाल है। जहां जानवरों की तरह रहने के लिए मजबूर लोगों की हालत सुधारने की बजाए सरकारें बिना नोटिस बुल्डोजर चलवा देती हैं।

जरा बुनयादी तौर पर सोचकर देखिए कि शहर कैसे बसे होंगे? क्या वह अचानक बसे होंगे? वह एक दिन में बस गए होंगे? क्या पहले प्लान बना होगा, उसके बाद शहर बसे होंगे? क्या ऐसा हुआ होगा कि शहरों की बसावट सब नियम, कानून और योजना के तहत हुई होगी? इन सारे सवालों का जवाब न में मिलेगा। शहर अचानक नहीं बसे हैं। इनके बसने की एक लंबी यात्रा रही है। इस लंबी यात्रा में अगर कोई सालों साल का हमसफ़र रहा तो उसे अचनाक उजाड़ देना कैसे जायज हो सकता है। बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के इलाके में चौकीदार से लेकर रसोई का काम संभालने वाले झुग्गी, झोपड़ियों और बस्तियों से आते हैं। यह बस्तियां इन्होंने बसाई है। यहां पर जीवन की मूलभूत सुविधाएं हासिल करने के लिए घनघोर संघर्ष करना पड़ता है। पानी लेने से लेकर शौच में जाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। रोशनी नहीं मिलती है।

बंटवारे के बाद दिल्ली में शरणार्थी आए। जहां वह रहते थे, उस समय वह अवैध कॉलोनियां थी। उनमें से कुछ वैध हो गयी है लेकिन अब भी बहुत अवैध है। दिल्ली को खूबसूरत बनाने के नाम पर कई इलाकों के घर तोड़े गए हैं। वाजपेयी सरकार ने दिल्ली में झुगी झोडपियों को तोड़ने का अभियान चलाया था। घर की औरतों पर अचनाक पहाड़ टूट पड़ा था। इस दिल्ली में सालों - साल की बसावट ऐसी है कि नंगी आंखों से यह पता लगाना मुश्किल है कि कौन वैध है या कौन अवैध? कौन कमर्शियल है और कौन रिहायसी? कहां पर दुकान लगाई जा सकती है और कहां पर नहीं? इसके साथ यह भी सोचने वाली बात है कि दिल्ली में जमीन खरीद लेने वाला व्यक्ति क्या इतनी कम आमदनी वाला हो सकता है कि उसे सड़क के किनारे दुकान चलाना पड़े?

इन नजर से देखेंगे तो अतिक्रमण की अवधारण ही जायज नहीं लगेगी। लगेगा जैसे कानून शिकंजा कसने के लिए अतिक्रमण का इस्तेमाल कर रहा है। भारत में बेरोजगरी और कमाई इतनी कम है कि शहरी मामलों के जानकार कहते हैं कि शहरो में जिसे अफोर्डेबल हाउस कहा जाता है उसे तकरीबन 62 प्रतिशत लोग नहीं खरीद सकते हैं। शहरी गरीबी इतनी अधिक बढ़ती जा रही है कि एक अनुमान के मुताबिक़ साल 2030 तक शहरों की 41 प्रतिशत आबादी झुग्गी झोपड़ियों और बस्तियों में रहेगी।

इन्हें ठीक ठाक जिंदगी मुहैया कराने की जिम्मेदारी सरकार की है। काम के बदले उचित दाम और गरिमापूर्ण जिंदगी मुहैया करवाने के लिए सरकार बनी है। लेकिन उसने यह काम नहीं किया। शहरो में लोगों के पास घर हैं, लेकिन ऐसे घर नहीं है जिसे घर कहा जा सके। सस्ते और अच्छे घर लेने की हैसियत सबकी नहीं है। यह दिक्कत सबको दिखती है। सरकार को सबसे ज्यादा दिखती है। इसे सुधारती नहीं है। बल्कि उल्टे बिना नोटिस दिए बुलडोजर चलाने का आदेश दे देती है।

लैंड कॉनफ्लिक्ट वाच का विश्लेषण बताता है कि साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने सुदामा सिंह मामले में आदेश दिया कि इसी जगह से निष्कासन यानी बेदखली के मामले में राज्य को पहले सर्वे करना पड़ेगा। उसके बाद यह तय करना पड़ेगा कि किसकी बेदखली की जानी है? किसका पुनर्वास किया जाना है? जब तक पुनर्वास नहीं होगा तब तक बेदखली यानी कि निष्कासन की कार्रवाई नहीं की जाएगी? यह फैसला संयुक्त राष्ट्र संघ के दिशानिर्देशों पर आधारित था। इस दिशानिर्देश में यह भी बताया गया है कि निष्कासन की कार्रवाई तभी की जाएगी जब निष्कासन के सिवाय कोई दूसरा रास्ता न हो। ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि निष्कासन करते समय मानवाधिकारों का उल्लंघन हो।

साल 2017 की सरकार की अधिसूचना बताती है कि दिल्ली में 1797 अवैध कॉलोनियां हैं। इसमें सैनिक फार्म, छतरपुर, वसंत कुंज, सैदुलाजब जैसे 69 ऐसे इलाके भी हैं, जो अवैध हैं, जहां अच्छी खासी रसूखदार और अमीर लोगों की आबादी रहती है। साल 2008-09 के आर्थिक सर्वे के मुताबिक दिल्ली में केवल 23.7 फीसदी आबादी नियोजित कॉलोनियों में रहती है। बाकी 70 प्रतिशत आबादी बस्तियों, झुग्गी- झोपड़ियों, अनियोजित और अवैध कॉलोनियों में रहती है। इनमें से केवल 10 प्रतिशत से कम कॉलोनियों का नियमितिकरण हुआ है। अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर ढेर सारे चुनावी वायदे हुए हैं। लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। चुनावी राजनीति का जैसा हाल है उस हिसाब से देखा जाए तो यह नामुमकिन लगता है।

शहरों की बसावट को लेकर जितने भी विवाद है वह अमीर और गरीब के ईर्द गिर्द घूमती है। अमीर, नगपालिका और सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर गैरक़ानूनी ढांचा बनाते रहते हैं और जो गरीब है वह मजबूरी में गैरकानूनी ढांचा बनाते है। शहरों को सही करने के नाम पर गरीबों पर कई बार बुलडोजर चले हैं लेकिन यह अमीरों के साथ नहीं हुआ है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट बताती है कि 11 पूर्व सांसदों और कई अधिकारीयों ने दिल्ली में तकरीबन 576 सरकारी मकानों पर कब्ज़ा कर रखा है। सोचकर देखिए कि क्या यहां बुल्डोजर चलेगा? अब इस पूरे विवाद में मुस्लिम भी शमिल हो चुके हैं। दंगा फसाद हुआ और अगले दिन मुस्लिमों का ढांचा ढाहने के लिए बुलडोजर निकल पड़ता है।

अंत में सबसे जरूरी बात यह समझने वाली है कि हमारे शहरों का निर्माण लोगों ने किया है। बिल्कुल आम लोगों की वजह से हमारे शहर बने हैं। वहीं आम लोग जो कोरोना के समय नंगे पांव किराए के बोझ से बचने के लिए अपने टूटे घरों से निकले तो पूरा भारत शर्मसार हो गया। भारत के शहर नीति निर्माताओं की देन नहीं है। अगर अतिक्रमण हुआ भी है तो उसे मानवीय ढंग से हटाना चाहिए न कि अमानवीय तरीके से।

चलते चलते एक बात। दिल्ली में कई मोहल्ला क्लिनिक अवैध जमीन पर बनाए गए हैं। तो भजापा सरकार इन्हें तोड़ेंगी?

Bulldozer
Bulldozer Politics
State Government
Central Government
Supreme Court
Settlements of delhi
City Settlements
BJP
AAP
Congress

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

ज्ञानवापी मस्जिद के ख़िलाफ़ दाख़िल सभी याचिकाएं एक दूसरे की कॉपी-पेस्ट!

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

आर्य समाज द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र क़ानूनी मान्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License