दिन भर में सबसे ज्यादा (126) नये मामले मध्य प्रदेश से सामने आये है और 7 लोगों मौत भी हो चुकी है साथ ही मेघालय में कोरोना से संक्रमण का आज पहला मामला आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम 5 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,463 नये मामले आये हैं, 29 लोगों की मौत भी हो चुकी है। साथ ही 210 लोग को स्वस्थ भी किया जा चुका है लेकिन 1,224 नये सक्रिय मामले और जुड़ गए हैं। अभी तक कुल 2,31,902 सैंपल की जांच की जा चुकी है जिनमें से 21,635 की जांच पिछले 24 घंटो में हुई है।
राज्य वार दिन भर की अपडेट
दिन भर में सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश से सामने आये हैं और 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। मध्य प्रदेश में 126 नये मामलो के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 730 हो गयी है। उत्तर प्रदेश से 99 नये मामले आये हैं। गुजरात से 78 मामले, तेलंगना से 62 मामले और एक मौत भी हुई है, आंध्र प्रदेश से 41 मामले और 2 लोगो की मौत हुई है। हरियाणा से 14 मामले, कर्नाटक से 11 मामले और 3 लोगो की मौत हुई है। पंजाब से 9 मामले और 1 की मौत हुई है। महाराष्ट्र से 3 मामले आये हैं और एक-एक मामला बिहार, ओडिशा और मेघालय से सामने आया है।
