भारत में मरने वालो की संख्या 242 हो गयी है कुल मामले बढ़कर 7,529 पर पहुंचे जिनमें से 653 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 6,634 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे कोरोना वारयरस (कोविड-19) के आंकड़े जारी करने के बाद शाम 5 बजे दोबारा आंकड़े जारी करने के बीच के 9 घंटों में कुल 82 नये मामले सामने आये, 3 लोगो की मौत भी हो चुकी है तथा 10 लोग ठीक हुए है, और 69 सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। संक्रमण की जांच करने के लिए अभी तक कुल 1,71,718 सैंपल की जांच की गयी है जिनमे से 16,564 सैंपल की जांच बीते 24 घंटो में की गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो वार्ता की है जिसमे कोरोना संकट से बचने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ने को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्रियों के साथ हुई इस वार्ता में लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने पर सहमति जताई गयी। हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित कर सकते हैं।
