स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यानी कल, 16 जून सुबह 8 बजे से लेकर आज 17 जून सुबह 8 बजे तक, 10,974 नये मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना से 2,003 मरीज़ों की मौत दर्ज की गई है। एक दिन में 2,003 मौतों का आंकड़ा बहुत बड़ा है। आपको बता दें कि दरअसल महाराष्ट्र और दिल्ली दोनों ने अपने आंकड़े रिवाइज़ किया हैं यानी पिछले दिनों कोरोना से हुईं मौतें जो दर्ज होने से रह गईं थीं उन्हें अब जाकर दर्ज किया है, इसलिए ये बड़ा आकंड़ा हमारे सामने आया है। साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 6,922 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3,54,065 हो गयी है, जिसमें से 52.80 फीसदी यानी 1,86,935 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक 11,903 मरीज़ों की मौत भी हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,55,227 हो गयी है।
देश में संक्रमित लोगों में नोवेल कोरोनावायरस का पता लगाने के लिये निरंतर जांच क्षमता बढ़ाई जा रही है। अब देश में प्रति दिन जांच क्षमता तीन लाख की जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 60,84,256 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,63,187 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।
राज्यवार कोरोना के नये मामले
बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,974 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें - महाराष्ट्र से 2,701 मामले, दिल्ली से 1,859 मामले, तमिलनाडु से 1,515 मामले, हरियाणा से 550 मामले, गुजरात से 522 मामले, उत्तर प्रदेश से 476 मामले, पश्चिम बंगाल से 415 मामले, आंध्र प्रदेश से 385 मामले, कर्नाटक से 317 मामले, राजस्थान 235 मामले, तेलंगाना से 213 मामले, असम से 161 मामले, मध्य प्रदेश से 148 मामले, बिहार से 128 मामले, ओडिशा से 108 मामले और पंजाब से 104 नये मामले सामने आये हैं।
साथ ही उत्तराखंड से 97 मामले, लद्दाख से 94 मामले, केरल से 79 मामले, जम्मू और कश्मीर से 78 मामले, झारखंड से 76 मामले, गोवा से 37 मामले, छत्तीसगढ़ से 25 मामले, पुडुचेरी से 14 मामले, मणिपुर से 10 मामले, दादरा नगर हवेली और दमन दीव से 9 मामले, त्रिपुरा से 6 मामले, 4-4 मामले हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश से, अंडमान निकोबार द्वीप समूह से 3 मामले और दो-दो नये मामले नागालैंड और सिक्किम से सामने आये हैं।
बीते दिन देश भर के राज्यों में मेघालय ही एक मात्र ऐसा राज्य बचा है जहाँ से कोई नया मामला सामने नहीं आया हैं।
राज्यवार कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में पुराने मामलों को मिलाकर 2,003 मरीज़ों की मौत दर्ज की गई है। इनमें सबसे ज़्यादा मरीज़ों की मौत महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज की गई है। बीते दिन महाराष्ट्र ने 1409 मरीज़ों की मौत दर्ज की, और दिल्ली में 437 मरीज़ों की मौत दर्ज की है।
साथ ही तमिलनाडु में 49 मरीज़ों की मौत हुई, गुजरात में 28 मरीज़ों की मौत हुई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 18-18 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 11 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 10 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान में 7 मरीज़ों की मौत हुई, कर्नाटक में 5 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना में 4 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ की मौत बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में हुई है।
राज्यवार अन्य ख़बरें
संघ शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के प्रशासक ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बाहर से आने वाले लोगों पर ध्यान केन्द्रित करने और बीमार वाले मामलों की विशेष देख-रेख करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से भी सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की।
पंजाब में कोविड-19 महामारी के चलते राज्य को व्यापक स्तर पर हुए नुकसान और संकट की ओर संकेत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर जिंदगियों को बचाने और नई परिस्थितियों में लोगों की आजीविका सुरक्षित करने के क्रम में भारत सरकार से विभिन्न गैर वित्तीय सहायताओं के साथ 80,845 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 पर एक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से मानव सेवा की भावना के साथ काम करने और संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनता के बीच फेस मास्कों के वितरण पर जोर दिया और कहा कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से वसूले गए जुर्माने को नए मास्क बनाने के लिए उपयोग किया जाना चाहिए तथा फिर उन्हें जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक और होम्योपैथी का कोई नकारात्मक असर नहीं होता तथा सामान्य रूप से इन दवाओं के उपयोग से लोगों को कोई नुकसान भी नहीं होता है।
राजस्थान राज्य में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75 प्रतिशत हो गई, जो देश में सबसे ज्यादा है। राजस्थान में कोविड-19 के बारे में जागरूकता के प्रसार के लिए 21 जून से राज्य भर में 10 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दल घर-घर जाकर सक्रिय निगरानी करेंगे और लोगों को कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण के लिए सावधानियों के बारे में जागरूक करेंगे।
अरुणाचल प्रदेश में धेमाजी, असम से पूर्वी सियांग और अन्य जिलों के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए ट्रकों का परिचालन शुरू हो गया है। एक सप्ताह पहले ट्रकों द्वारा एसओपी के पालन में समस्याओं के चलते उनका परिचालन रोक दिया गया था।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इमाकैथल और अन्य क्षेत्रों के सैकड़ों रेहड़ी पटरी वालों को कर्ज सुविधा के प्रावधान के मुद्दे पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
नागालैंड के दिमापुर में लॉकडाउन के संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यात्री वाहनों का सड़कों पर परिचालन 30 जून तक बंद रहेगा, सैलून बंद रहेंगे और बाजारों/ मॉलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। पेरेन, नागालैंड में जिला कार्य बल की टीम ने कोविड अस्पताल, सीएचके और जिला अस्पताल पेरेन को बेसिन और स्टैंड से जुड़े वाटर स्टोरेज टैंक दान किए।
केरल ने केन्द्र सरकार से वंदे भारत मिशन के लिए कोविड निगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य बनाने के लिए कहा है। राज्य के उद्योग मंत्री ई. पी. जयराजन ने कहा कि कोविड प्रभावित अप्रवासियों को विशेष विमान के द्वारा लाया जाना चाहिए। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने चार्टर्ड उड़ानों से केरल जा रहे अप्रवासियों को 20 जून से कोविड प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्राथमिक परीक्षण केन्द्रों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए; शुरुआती चरण में सिर्फ मामूली लक्षणों वाले और स्पर्शोन्मुखी लोगों को ही प्राथमिक केन्द्रों में भर्ती किया जाएगा।
तमिलनाडु में लॉकडाउन के दौरान 13 लाख से ज्यादा दिव्यांगजनों को सहायता के रूप में 1,000 रुपये की नकदी राहत दी जाएगी; इससे पहले राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों को इसी तरह की राहत दी गई थी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में कहा कि कोविड संकट के दौरान सरकार ने किसानों की सहायता के लिए 50 लाख किसानों को प्रति किसान 2,000 रुपये के हिसाब से कुल 1,000 करोड़ रुपये जारी किए। केएसआरटीसी की अंतर-राज्यीय बस सेवा आज से शुरू हो जाएगी, जो शुरुआत में आंध्र प्रदेश के लिए ही परिचालित होंगी। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अनिवार्य रूप से मास्क पहने जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है। आईआईएससी बेंगलुरु ने कार्यस्थलों के लिए ऑनलाइन स्व आकलन का टूल विकसित किया है, जिससे संगठनों को महामारी केन्द्रित नीतियां और प्रक्रियाएं विकसित करने में सहायता मिलेगी।
आंध्र प्रदेश में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्तुत करते हुए आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री ने 1,80,392.65 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व व्यय के साथ कुल 2,24,789.18 करोड़ रुपये के व्यय का प्रस्ताव किया। पूंजीगत व्यय में लगभग 44,396.54 करोड़ रुपये का कर्ज भुगतान और अन्य पूंजी संवितरण शामिल है। कोविड-19 महामारी के दौरान व्यापक आर्थिक सुस्ती के चलते 2020-21 के बजट अनुमान में 2019-20 के बजट अनुमान की तुलना में 1.4 प्रतिशत की कमी की गई है।
तेलंगाना के विशेषज्ञों की राय है कि तेलंगाना सरकार को अपनी कोविड-19 योजना पर फिर से काम करना चाहिए; तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक दल का गठन किया जाना बेहद आवश्यक हो गया है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World