स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 22 अप्रैल, बुधवार, शाम 5 बजे जारी आकड़ों के मुताबिक दिन भर में 487 नये मामले सामने आये हैं और 12 लोगों की मौत भी हुई है। अगर हम बीते 24 घंटों की बात करें तो 1,486 मामले 21 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज शाम 5 बजे तक आये हैं, 49 लोगों की मौत हुई है और 700 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है।
भारत में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 20,471 पहुंच गयी है। इनमें से कुल 3,960 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, मरने वाले लोगों की संख्या 652 हो गयी है साथ ही देश में सक्रिय मामलो की संख्या बढ़ कर 15,859 पहुंच गयी है।

राज्य वार कोरोना के नये मामले
आज दिन भर में 11 राज्यों से नये मामले सामने आये हैं जिनमें सबसे ज्यादा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात से सामने आये हैं। राजस्थान से 142 मामले आये, उत्तर प्रदेश से 118 मामले आये और एक की मौत हुई है, गुजरात से 98 मामले आये 5 लोगों की मौत हो चुकी है, आंध्र प्रदेश से 56 मामले और 2 लोगों की मौत हुई, मध्य प्रदेश से 40 मामले और 4 लोगों की मौत हुई, तेलंगाना से 17 मामले आये, पंजाब से 6 मामले आये, महाराष्ट्र और ओडिशा से 3-3 मामले और एक मामला अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से सामने आया है।