आज, सोमवार सुबह 8 से लेकर शाम 5 बजे तक कोरोना संक्रमण के 488 मामले सामने आये है जिनमें सबसे अधिक मामले उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश से आये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दिन भर में कोरोना संक्रमण के 488 नये मामले सामने आये और 14 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 177 मरीज़ों को इस बीमारी से पूरी तरह ठीक भी किया जा चुका है। अगर हम बीते 24 घंटे यानी 26 अप्रैल शाम 5 बजे से लेकर आज शाम 5 बजे तक की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 1,463 मामले सामने आये हैं और 60 लोगों की मौत हुई है साथ ही 448 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
इस प्रकार देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 28,380 हो गयी है, जिसके तक़रीबन 22 फ़ीसदी से अधिक यानी 6,362 मरीज़ों को ठीक भी किया जा चुका है और 886 मरीज़ों की इस बीमारी के चलते मौत भी हो चुकी है। देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 21,132 पहुंच गयी है।

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने और इस महामारी से निपटने और आगे की योजना बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात की है। यह मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की इस तरह की चौथी चर्चा थी। इससे पहले इस तरह की चर्चा 20 मार्च, 2 अप्रैल और 11 अप्रैल, 2020 को आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वीडियो वार्ता में निम्न बिंदुओं पर बात की-
- लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। देश पिछले डेढ़ माह में हज़ारों जिंदगियां बचाने में कामयाब रहा है।
- तेजी से प्रभावकारी कदम उठाना हमारा उद्देश्य होगा। ‘दो गज दूरी’ के मंत्र का पालन करने की आवश्यकता है।
- राज्यों को रेड जोन को ऑरेंज जोन और फिर ग्रीन जोन में बदलने की दिशा में अपने प्रयासों को केंद्रित करना चाहिए।
- हमें साहसी बनना होगा और आम नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने वाले सुधारों को लागू करना होगा।
- हमें अर्थव्यवस्था को विशेष महत्व देना होगा और इसके साथ ही कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रखनी होगी।
- आने वाले महीनों में भी कोरोना वायरस का प्रभाव दिखाई देगा, मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा होंगे।