दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज सोमवार, 11 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 5,88,511 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से आज 8,160 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,68,275 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।
दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 2 लाख 79 हज़ार 44 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 19 लाख 34 हज़ार 784 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 99 लाख 97 हज़ार 720 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 83 लाख 46 हज़ार 540 हो गयी है।
देशवार कोरोना के नए मामले
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,88,511 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,13,905 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 55,026 मामले, ब्राजील से 29,792 मामले, रूस से 22,540 मामले, इटली से 18,625 मामले, साउथ अफ्रीका से 17,421 मामले, भारत से 16,311 मामले, फ्रांस से 15,944 मामले, कोलम्बिया से 15,537 मामले, मैक्सिको से 10,003 मामले, इंडोनेशिया से 9,640 मामले, तुर्की से 9,138 मामले, पोलैंड से 9,133 मामले, चेकिया से 8,449 मामले, अर्जेंटीना से 7,808 मामले, पुर्तगाल से 7,502 मामले, कनाडा से 7,283 मामले, आयरलैंड से 6,886 मामले, नीदरलैंड से 6,655 मामले, जापान से 6,081 मामले, ईरान से 5,968 मामले, इजराइल से 5,885 मामले, यूक्रेन से 5,322 मामले, चिली से 4,181 मामले, लेबनान से 3,743 मामले, सर्बिया से 3,564 मामले और रोमानिया से 3,082 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 63,087 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।
देशवार कोरोना से मौत
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,160 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,814 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 567 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 502 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 469 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 440 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 361 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी और साउथ अफ्रीका में 339-339 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 330 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 182 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 178 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 176 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 161 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 151 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 137 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 115 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 102 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 94 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 91 मरीज़ों की मौत हुई, स्लोवाकिया में 82 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 78 मरीज़ों की मौत हुई और ईरान में 71 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,381 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World