दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने 7 अप्रैल को एक विरोध प्रदर्शन कियाI उनकी माँग है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के तमाम कॉलेजों में पढ़ाने वाले एड हॉक शिक्षकों को स्थाई किया जाएI DUTA का दावा है कि इनमें से कई शिक्षक सालों से अस्थाई तौर से पढ़ा रहे हैं, कई मामलों में दशक भर से ज़्यादा सेI