NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दिल्ली हिंसा : नफ़रत के ज़हर के ख़िलाफ़ प्यार का भरोसा दिलातीं 'दस कहानियां'
पिछले दिनों दिल्ली में नफ़रती हिंसा ने ऐसा तांडव मचाया जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया, लेकिन इसी के बीच में कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने मानवता और प्रेम के मायने भी समझाएं। हिंदू-मुसलमान से इतर भारतीयता का मतलब समझाने वाली ऐसी दस कहानियां....
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
02 Mar 2020
Hindu-Muslim
Image courtesy: India Today

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में पिछले दिनों लोगों ने मौत का तांडव देखा। इस दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से ज्यादा घायल हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में घर और दुकानों में आग लगा दी गई। लोग एक दूसरे के खून के प्यासे थे। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने धर्म को अपने ऊपर हावी न होते हुए इंसानियत दिखाई और लोगों की मदद की।

1. मुस्लिम पड़ोसियों को बचाने में झुलस गए प्रेमकांत

शिव विहार उत्तर-पूर्वी दिल्ली का सबसे अधिक हिंसा प्रभावित इलाका है। हालांकि यहां से एक दूसरे समुदाय के प्रति सम्मान और दोस्ती की अनूठी मिसाल भी सामने आई है। दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति को बचाने के लिए प्रेमकांत खुद अपनी जान जोखिम में डाल दी। बचाव की इस कार्यवाही में प्रेमकांत पीड़ित व्यक्ति को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन इस दौरान वह खुद 70 फीसदी तक जल गए। प्रेमकांत ने बताया कि भले वह जल गए, लेकिन उन्होंने अपने दोस्त की मां को बचाने में सफल रहे, इसकी खुशी है। प्रेमकांत की उम्र 25 साल है और वह उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले हैं। प्रेमकांत की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि जल्दी इनके शरीर में बंधे सभी बैंडेज खोल दिए जाएंगे।

premkant.png

2. दंगाइयों को खदेड़ने के लिए एसपी ने किया बॉर्डर पार

यूपी पुलिस के एसपी नीरज जादौन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा के दौरान हीरो के तौर पर सामने आए हैं। उन्होंने दंगाइयों से कई परिवारों को बचा लिया। दंगे के वक्त 25 फरवरी को नीरज दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पट्रोलिंग कर रहे थे। उसी वक्त उन्हें करीब 200 मीटर दूर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिस जगह गोली चली, वह इलाका दिल्ली के करावल नगर में था। उन्होंने देखा कि 40 से 50 लोगों की भीड़ गाड़ियों में आग लगा रही है। उनमें से एक पेट्रोल बम लेकर एक घर में घुस गया। नीरज ने तुरंत बॉर्डर पार करते हुए दंगाइयों को रोकने का फैसला किया।

neeraj.png

3. मुस्लिम पड़ोसियों ने कराई हिंदू दुल्हन की शादी

उत्तर पूर्वी दिल्ली जल रही थी और हाथों में मेहंदी, और बदन पर हल्दी लगाए सावित्री प्रसाद मंगलवार को हिंसा भड़कने की वजह से रोने लगी थीं। चांद बाग इलाके में संकरी गली में सावित्री प्रसाद का छोटा सा घर है । सावित्री के घर से थोड़ी दूर आगे मुख्य सड़क है, जो युद्ध का मैदान नजर आ रही थी जहां दुकानों और कारों को आग हवाले कर दिया गया था। लेकिन इसी के बीच से उनके मुस्लिम पड़ोसी सामने आते हैं और शांति से सावित्री प्रसाद की शादी की रस्में पूरी होती हैं।

muslim help hindu wedding.jpg
4.मुसलमानों ने रात भर पहरा देकर मंदिर को बचाया

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके के भागीरथी विहार में काफी पुराना मनकेश्वर शिव मंदिर है। जिस गली में यह मंदिर है, उस गली में हिंदू समुदाय से केवल मंदिर के पुजारी इंद्रदेव शास्त्री का ही मकान है। 24 फरवरी को इलाके में दंगा भड़का तो कॉलोनी के मुस्लिम समुदाय के लोग मंदिर के पुजारी के घर पहुंचे और उन्हें भरोसा दिलाया कि वे परेशान ना हों। वे ना तो उनके घर को कुछ होने देंगे और ना ही मंदिर को। जो भी लोग यहां गलत नीयत से आएंगे, उन्हें सबसे पहले उनकी लाश से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके बाद इस मंदिर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई बार हमला करने की कोशिश की, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पहरा देते रहे। इस वजह से भगवान शिव का मंदिर और पुजारी इंद्रदेश शास्त्री दोनों सुरक्षित हैं।

temple.png

5.मस्जिद बचाने के लिए दंगाइयों से भिड़े शर्मा जी

दिल्ली के अशोक नगर इलाके में एक मस्जिद को बचाने के लिए दंगाइयों के आगे एक हिंदू ने हाथ जोड़ लिए। मोहल्ले में रहने वाले अशोक शर्मा बताते हैं कि मैंने भीड़ से कहाकि रुक जाइए। मैं तुम्हारे आगे हाथ जोड़ता हूं, मस्जिद को मत जलाओ। हमारे मोहल्ले का माहौल मत बिगाड़ो। मगर भीड़ इतनी उग्र थी कि नहीं रुकी। मेरे हाथ जोड़ने से भी नहीं, बल्कि मेरे मकान पर पत्थर मारे गए। मस्जिद के कैंपस में भी करीब सात दुकानें हैं, जिनमें एक राजू की थी। बस वही बची है। बाकी तोड़कर लूट ली गई हैं और आग लगा दी गई है। जब भीड़ यहां पहुंची तो उसने दुकानें तोड़ने शुरू कर दीं। जितेंद्र शर्मा ने उस भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन जितेंद्र शर्मा को धक्का मार दिया गया। धमकी दी गई जो रास्ते में आएगा, उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा।

ashok nagar.jpeg

6.'हम सब एक हैं' की कसम खाई, फिर मोर्चाबंदी कर हिंसा को रोका

समूची उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़की, लेकिन गौतमपुरी ने हिंसा में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। हिंसा की खबर मिलते ही यहां के हजारों हिंदू और मुसलमान एक जगह इकट्ठे हो गए और सभी ने अपनी गौतमपुरी की रक्षा करने की कसम खाई। बुजुर्ग मोहम्मद सलीम ने बताया कि जैसे ही हमें आस-पास के इलाकों में फैली हिंसा के बारे में पता चला, हम सभी एकत्र हुए। हमने दंगा करने वाले बदमाशों को इलाके में घुसने से रोकने के लिए बांस और कुर्सियों के साथ अपनी लेन की मोर्चाबंदी कर दी। हिंसा के दौरान गौतमपुरी के लोगों ने रात भर जागकर शांति मार्च निकाला। 'हम सब एक हैं', 'हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई' और 'इंसानियत की जीत हो' जैसे नारे लगाए।

गौतमपुरी में करीब 4500 हिंदू और मुस्लिम परिवार रहते हैं। इन सभी परिवारों की एकजुटता की वजह से इलाके में न हिंसा हुई, न आगजनी-तोड़फोड़ हुई।गौतमपुरी के लोग जैसे मिलजुल कर रहते हैं, वैसे ही उन्होंने मिलजुल कर दंगे से भी निपट लिया। यहां दंगाइयों को घुसने भी नहीं दिया गया। राजकुमार ने कहा है कि हम गौतमपुरी के लोग हिंदू-मुस्लिम में विश्वास नहीं करते हैं, हम दृढ़ता से मानते हैं कि हम सब भारतीय हैं। मैं एक पंडित हूं, साहू भाई मुस्लिम हैं, लेकिन हम भारतीय हैं, बस। कमरुद्दीन ने ऐलान किया है कि एक साथ हैं और अपने बच्चों को भी यही सिखा रहे हैं।

gautam puri.jpeg
7. मौजपुर का लंगर सबके लिए खुला

उत्तरी पूर्वी दिल्ली का एक बड़ा हिस्सा जब हिंदू मुस्लिम दंगों के चपेट में था तब सबसे पहले और सबसे बड़ी मात्रा में राहत पहुंचाने का काम इलाके में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने किया। गुरुद्वारा श्री नानक साहब के सेवादार जोगिंदर सिंह ने बताया, "हम सभी लोगों को चाय-नाश्ता करवाते हैं और इसके बाद दोपहर और रात को लंगर भी चलता है। जिन लोगों के घरों में हिंसा हुई है हम उनके रहने की व्यवस्था भी करवा रहे हैं। सभी धर्मों के लोगों के लिए गुरु का द्वार हमेशा खुला है, सिखों के साथ ही कई हिंदू परिवार भी हमारे इस सहायता मिशन से जुड़े हैं। मौजपुर के गुरुद्वारे के सेवादार गज़ब सिंह का कहना है कि दिल्ली के ख़राब हुए हालात के मद्देनज़र श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सभी पीड़ितों की मदद के लिए सिख समुदाय से अपील की है साथ ही सभी गुरद्वारों को निर्देश भी दिए गए हैं कि जो भी पीड़ित आए उसकी मदद की जा

maujpur.jpg

8. जब भजनपुरा के सिद्धू ने बचाया जियाउद्दीन को

भजनपुरा की एक गली में जियाउद्दीन भाग रहे थे। दंगाइयों की पागल हो चुकी टोली उन्हें खदेड़े हुए थी। वे भागते भागते गिर पड़ते हैं और दंगाइयों के हाथ आ जाते हैं। दंगाई उन्हें पीटने लगते हैं। यह मंजर जिस गली में था, उसी गली में जिन्दर सिंह सिद्धू का घर है। यह सिद्धू जी के घर के सामने हो रहा था। सिद्धू घर से निकलते हैं और दंगाइयों को खदेड़ कर जियाउद्दीन को बचा कर घर में ले जाते हैं। सुनील, विकास और जैन साब ने सिद्धू का साथ दिया। उन्होंने कई लोगों को बचाया है लेकिन वे नहीं चाहते कि इसका प्रचार हो। सिद्धू जी ने जिया को 3 घण्टे अपने घर मे रखा, पानी पिलाया, भरोसा दिया फिर अपनी पगड़ी उतार कर जिया को पहना दी। जिया को मूंछें नहीं थीं सो सरदार जैसे नहीं लग रहे थे तो चेहरे पर भी पगड़ी लपेट दी और उनको हेलमेट पहनाया। फिर सुनील और सोनू ने जियाउद्दीन को बाइक के बीच बिठाया और रात के अंधेरे में उनके घर छोड़ आए।

siddhu.jpg

9. मंदिर मस्जिद मार्ग में नहीं होने दी हिंसा

इलाका नूर-ए-इलाही। गली का नाम मंदिर-मस्जिद मार्ग। नाम से ही जाहिर है कि एक ही गली में मंदिर भी है, मस्जिद भी। रहवासी हिंदू भी हैं, मुस्लिम भी। मौजपुर में हिंसा भड़की तो इस मोहल्ले के कुछ युवा भागकर अपने मोहल्ले पहुंचे और लोगों को खबर की। मिली जुली आबादी और मंदिर मस्जिद दंगाइयों का आसान निशाना होते हैं। तुरंत दोनों समुदायों के बड़े बुजुर्गों की एक मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग में तय पाया गया कि कुछ भी हो, हम अपने मोहल्ले में यह सब नहीं होने देंगे। जब तक हिंसा की आग मंदिर-मस्जिद मार्ग पहुंची, मोहल्ले वाले इस निश्चय के साथ तैनात थे कि वलवाइयों को यहां नहीं घुसने देना है। किसी भी कीमत पर हम अपनी बस्ती के दामन पर दंगे का कलंक नहीं लगने देंगे। दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर पूरे मोहल्ले में मोर्चा संभाल लिया। माइक से ऐलान होता रहा कि न आपस में लड़ना है, न दंगाइयों को यहां घुसने देना है। ऐसा कुछ न करें जिससे कि हमें शर्मिंदा होना पड़े। मौजपुर हिंसा में जख्मी हुए कई लोग भाग कर नूर-ए-इलाही पहुंचे तो इन लोगों ने उनकी मदद भी की। इलाज कराया, अस्पताल पहुंचाया, जो सलामत थे उन्हें उनके घर पहुंचाया।

10. वजीराबाद के लोगों ने दंगा पीड़ितों को दी पनाह

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में दंगे भड़कने के बाद कई परिवार आसपास के एरिया में शरण लिए हुए हैं। वजीराबाद पहुंचे दंगा पीड़ित परिवारों की स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं। लोगों का कहना है यहां कई ऐसे परिवार आए हैं, जिनके पास ना तो खाने के लिए कुछ है और ना ही किराये पर मकान लेने के लिए पैसे। ऐसे में वे लोग हर तरह से उनकी मदद कर रहे हैं। मदद करने से पहले किसी का धर्म नहीं पूछा जा रहा है। लोग उन्हें रहने के लिए जगह मुहैया करा रहे हैं। खाने से लेकर उनके इलाज तक का ख्याल रखा जा रहा है। वजीराबाद के लोगों का कहना है कि इंसानियत के नाते हमारा फर्ज है कि हम मजबूर लोगों की मदद करें। वजीराबाद इलाके में अधिकतर परिवार 24 फरवरी के बाद पहुंचे हैं।

vajirabad.png
अमन और शांति की ऐसी कहानियां और भी हैं। इसमें से कुछ कहानियां मीडिया में आएंगी, कुछ नहीं आएंगी लेकिन नफ़रत और हिंसा के बीच आपसी भरोसा और मानवता को बचाया गया तो यह विशेष उल्लेखनीय है। जब आपको बताया जा रहा है कि आपको हिंदू से या मुसलमान से खतरा है, तब आपको यह जरूर जानना चाहिए।

Delhi Violence
communal violence
Communal riots
Hindu-Muslim Unity
Hindu-Muslim Love
humanity
Faith and humanity
Mandir
Masjid

Related Stories

कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!

कटाक्ष: महंगाई, बेकारी भुलाओ, मस्जिद से मंदिर निकलवाओ! 

मध्य प्रदेश : खरगोन हिंसा के एक महीने बाद नीमच में दो समुदायों के बीच टकराव

रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया

जोधपुर में कर्फ्यू जारी, उपद्रव के आरोप में 97 गिरफ़्तार

उमर खालिद पर क्यों आग बबूला हो रही है अदालत?

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

बिना अनुमति जुलूस और भड़काऊ नारों से भड़का दंगा

तो इतना आसान था धर्म संसद को रोकना? : रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License