आज के डेली राउंड-अप में नज़र रहेगी केरल विधानसभा पर, जहां किसानों के मुद्दों पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र के तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई। साथ ही बात करेंगे सरकार और किसान संघठनो के बीच हुई छटे दौर की वार्ता पर भी। अंत में, डॉ सत्यजीत रथ से जानेंगे आखिर क्या है यह नया Covid स्ट्रेन?